भिंड। मध्य प्रदेश में चुनाव प्रक्रिया जारी है. नामांकन पत्र जमा करने के लिए चंद दिन बचे हैं. ऐसे में हर दिन प्रत्याशी अपने अपने नामांकान पत्र दाखिल करने ज़िला निर्वाचन कार्यालय पहुंच रहे हैं. इसी क्रम में गुरुवार को ज़िले में दोनों प्रमुख राष्ट्रीय दलों के प्रत्याशी अपने नामांकान दाखिल करेंगे. भाजपा प्रत्याशी सहकारिता मंत्री अरविंद भदौरिया ने अटेर विधानसभा सीट से अपना नामांकन दाखिल कर दिया है. इनके अलावा चार विधानसभा सीटों के प्रत्याशी अब भी बाकी हैं.
ये भरेंगे अपने फॉर्म : बीजेपी की और से जारी कार्यक्रम के अनुसार मेहगांव विधानसभा सीट से प्रत्याशी राकेश शुक्ला, गोहद से लाल सिंह आर्य और लहार से उम्मीदवार अम्बरीश शर्मा गुरुवार को अपना नामांकन दाखिल करेंगे. नामांकन का सिलसिला सिर्फ़ बीजेपी तक ही सीमित नहीं रहेगा. गुरुवार को कांग्रेस के अटेर से प्रत्याशी हेमंत कटारे, लहार से नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह और भिंड विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी चौधरी राकेश सिंह चतुर्वेदी भी अपना नामांकन दाखिल करेंगे. कांग्रेस प्रत्याशियों की ओर से हज़ारों समर्थकों के साथ शक्ति प्रदर्शन भी होगा.
भिंड आएंगे वीडी शर्मा : भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा सुबह 10:30 बजे भोपाल से हेलीकॉप्टर द्वारा गोहद पहुँचेंगे. वहीं गोहद क्षेत्र के मतदाताओं बीच एक रोड शो करते हुए लालसिंह आर्य के लिए वोट मांगेंगे. इसके बाद क़रीब 11:30 बजे वे भिंड पहुँचेंगे. जहां 12:45पर भिंड ज़िला मुख्यालय पर आयेंगे और तीनों प्रत्याशी लहार, मेहगाँव और गोहद के प्रत्याशियों के नामांकन फ़ार्म दाखिल करेंगे. इसके बाद भिंड में ही कार्यकर्ताओं की बैठक लेंगे. इसके बाद क़रीब 3 बजे लहार पहुचेंगे. यहाँ भी शर्मा अंचल के कार्यकर्ताओं से चर्चा करेंगे.