ग्वालियर। भिंड जिले के दंदरौआ धाम में भक्तों के लिए भंडारा बनाया जा रहा है. लगभग 400 क्विंटल आटा के अलावा गुड़ के मालपुआ और कई क्विंटल आलू की सब्जी बनाई जा रही है. इसे बनाने में जेसीबी (JCB) मशीन और छत डालने वाली मिक्सर मशीन का सहारा लिया जा रहा है. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
बड़ी संख्या में उमड़ रहे हैं भक्त : गौरतलब है कि इस समय प्रसिद्ध दंदरौआ धाम जिन्हें डॉक्टर वाले हनुमान जी के नाम से जाना जाता है. वहां इस समय हनुमान कथा चल रही है. कथा के लिए प्रसिद्ध बागेश्वर धाम की कथा वाचक धीरेंद्र कुमार शास्त्री आए हुए हैं. इस वजह से रोज बड़ी संख्या में भीड़ इकट्ठी हो रही है और उनके लिए रोज प्रसादी बनाई जाती है.
विशाल बर्तनों का इस्तेमाल : प्रसादी के लिए सब्जी बनाने के लिए यहां मैन पॉवर की जगह मशीनों से काम किया जा रहा है. जेसीबी और छत डालने वाली मिक्सर मशीन से सब्जी बनाई जा रही है. प्रसादी बनाने के लिए विशाल बर्तनों का उपयोग किया जा रहा है. बताया जा रहा है कि यहां पर तैया(सब्जी बनाने वाला बर्तन) प्रदेश का सबसे बड़ा बर्तन है और इसी में प्रसादी के लिए सब्जी बनाई जा रही है.