भिंड। गोहद विधानसभा क्षेत्र से विधायक रणवीर जाटव ने गोहद के कीरतपुरा वार्ड में टूटे मकानों का निरीक्षण किया और अधिकारियों को जरूरी कार्रवाई के लिए दिशा निर्देश दिए. साथ ही विधायक ने पीड़ितों को तत्काल राहत के लिए 5-5 हजार रुपये का चेक देने की भी घोषणा की है.
निरीक्षण के दौरान पीड़ितों ने विधायक से अपने खलिहान में ही मकान दिए जाने की मांग की, जिस पर विधायक ने तहसीलदार और सीएमओ को निर्देशित किया कि पीड़ितों की बात पर गौर कर तत्काल कार्रवाई की जाए.
निरीक्षण के दौरान विधायक ने सीएमओ गोहद को निर्देशित किया कि जिन लोगों के राशन कार्ड नहीं बने हुए हैं, उन पीड़ितों के राशन कार्ड के लिए सर्वे कराकर राशन कार्ड बनवाए जाएं. साथ ही जिन लोगों के मकान तोड़े गए हैं उन सभी को प्रधानमंत्री आवास में शामिल किया जाए जिससे कि पीड़ित परिवारों का आवास शीघ्र बन सकें.