ETV Bharat / state

दबंगों ने की गवाह कि हत्या, परिजनों ने शव को सड़क पर रख किया चक्काजाम

भिंड में दबंगों ने गवाह की पीट-पीटकर हत्या कर दी. जिसके बाद परिजनों ने पुलिस प्रशासन पर उंगली उठाते हुए शव को रोड पर रखकर चक्काजाम कर दिया.

दबंगों द्वारा हत्या मामले में परिजनों ने शव रखकर किया चक्काजाम
author img

By

Published : Nov 17, 2019, 8:39 PM IST

Updated : Nov 17, 2019, 9:29 PM IST

भिंड। जिले में दबंगों ने गवाह की बेरहमी से पीट-पीटकर हत्या कर दी, जिसके बाद मृतक के परिजन और आक्रोशित भीड़ ने अटेर मुख्य मार्ग पर शव रखकर चक्काजाम कर दिया. वहीं पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे भिंड विधायक संजीव सिंह कुशवाहा भी पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े करते हुए धरने पर बैठ गए. जिसके बाद मौके पर पहुंचे डीआईजी ने मामले में जल्द कार्रवाई करने का आश्वासन देकर चक्काजाम खत्म कराया, साथ ही डीआईजी ने एक एसआई को लाइन अटैच कर दिया है.

दबंगों ने की गवाह कि हत्या

क्या है पूरा मामला-
2016 में मृतक भगवान के रिश्तेदार ने एक सेक्स रैकेट का खुलासा किया था, उसी केस में भगवान फरियादी पक्ष की मदद कर रहे थे और उस केस में गवाह थे, लेकिन आरोपी पक्ष के लोग लगातार राजीनामा और केस को हटाने का दबाव बना रहे थे. परिजन के अनुसार इस बात की जानकारी खुद भगवान ने एसपी और अन्य पुलिस अधिकारियों को देते हुए सुरक्षा की मांग की थी. इसी बीच बीती 9 नवंबर को पीड़ित पर जानलेवा हमला करते हुए उसे जान से मारने की कोशिश की गई थी, जिसे गंभीर हालत में ग्वालियर इलाज के लिए भर्ती कराया गया था. जिसकी इलाज के दौरान शनिवार को मौत हो गई.

भिंड। जिले में दबंगों ने गवाह की बेरहमी से पीट-पीटकर हत्या कर दी, जिसके बाद मृतक के परिजन और आक्रोशित भीड़ ने अटेर मुख्य मार्ग पर शव रखकर चक्काजाम कर दिया. वहीं पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे भिंड विधायक संजीव सिंह कुशवाहा भी पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े करते हुए धरने पर बैठ गए. जिसके बाद मौके पर पहुंचे डीआईजी ने मामले में जल्द कार्रवाई करने का आश्वासन देकर चक्काजाम खत्म कराया, साथ ही डीआईजी ने एक एसआई को लाइन अटैच कर दिया है.

दबंगों ने की गवाह कि हत्या

क्या है पूरा मामला-
2016 में मृतक भगवान के रिश्तेदार ने एक सेक्स रैकेट का खुलासा किया था, उसी केस में भगवान फरियादी पक्ष की मदद कर रहे थे और उस केस में गवाह थे, लेकिन आरोपी पक्ष के लोग लगातार राजीनामा और केस को हटाने का दबाव बना रहे थे. परिजन के अनुसार इस बात की जानकारी खुद भगवान ने एसपी और अन्य पुलिस अधिकारियों को देते हुए सुरक्षा की मांग की थी. इसी बीच बीती 9 नवंबर को पीड़ित पर जानलेवा हमला करते हुए उसे जान से मारने की कोशिश की गई थी, जिसे गंभीर हालत में ग्वालियर इलाज के लिए भर्ती कराया गया था. जिसकी इलाज के दौरान शनिवार को मौत हो गई.

Intro:भिंड में दबंगों द्वारा गवाह की बेरहमी से मारपीट कर हत्या मामले में आज मृतक के परिजन और आक्रोशित भीड़ ने जमकर हंगामा किया और भिंड अटेर मुख्य मार्ग पर शव रखकर चक्काजाम कर दिया वही पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे भिंड विधायक संजीव सिंह कुशवाहा भी पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े करते हुए धरने पर साथ बैठ गए और मामले में इंसाफ के लिए चंपालाल जी को मौके पर बुलाने की मांग की वहीं एसपी कलेक्टर की समझाइश के बाद भी करीब 5 घंटे तक हाई वोल्टेज ड्रामा चला जिसके बाद डीआईजी मौके पर पहुंचे और मामले में जल्द दूसरे पर कार्रवाई के साथ पीड़ित परिवार की मांगें स्वीकार करते हुए एक एसआई पर लाइन अटैच की कार्रवाई कर चक्का जाम खत्म कराया।


Body:दर्शन पीड़ित परिवार ने श्री भगवान की मौत का जिम्मेदार पुलिस प्रशासन को ठहराया है साथ ही भिंड देहात थाना प्रभारी और 1si पर मामला दबाने और काम में लापरवाही का आरोप लगाया है मृतक के परिजनों का कहना था कि जब पांचों आरोपियों द्वारा श्री भगवान के साथ बेरहमी से मारपीट की जा रही थी तब सूचना के बाद भी देहात पुलिस बचाने नहीं पहुंची घटना के बाद भी मामले को रफा-दफा करने की कोशिश की गई इतने दिन में अस्पताल में इलाज के दौरान कोई पुलिसकर्मी उन्हें देखने तक नहीं पहुंचा जबकि एसपी को भी घटना से पहले खुद श्री भगवान ने जाकर जान खतरे में होने की जानकारी देते हुए सुरक्षा की मांग की थी लेकिन आज पुलिस प्रशासन की लापरवाही के चलते उनके परिवार के सदस्य की मौत हुई है

भिंड विधायक भी पीड़ित परिवार के साथ धरने पर बैठे।
मामले में पुलिस की कार्यप्रणाली को लेकर आज सुबह करीब 9:00 बजे मृतक श्री भगवान के परिजनों और इलाके के लोगों ने मिलकर पटेल रोड पर शव रखकर चक्काजाम कर दिया था जब इस बात की सूचना स्थानीय विधायक संजीव सिंह कुशवाह को लगी तो वह भी मौके पर पहुंचे और पीड़ित परिवार के साथ धरने पर बैठ गए इन लोगों की मांग थी कि मौके पर चंबल आई जी डी आई जी को बुलाया जाए इस दौरान विधायक ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी सवालिया निशान लगाते हुए कहा कि भिंड में बिगड़ती कानून व्यवस्था एक बहुत बड़ी समस्या है जहां एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई और हमलावर खुलेआम घूम रहे हैं इससे पहले भी 3 महीने पूर्व देहरा गांव में एक व्यक्ति की हत्या का मामला सामने आया था तब भी लोगों ने चक्का जाम किया था पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी का आश्वासन दिया था लेकिन आज 3 महीने बाद भी पुलिस आरोपियों तक नहीं पहुंच सकी है कई मामले जिले में सामने आए पुलिस अधिकारी केस दर्ज कर जांच के नाम पर पेंडिंग डाले हुए हैं ऐसे में अपराधियों के हौसले भी बुलंद हो रहे हैं और एक बार फिर इस तरह की हत्या हमारे सामने है इसलिए पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने में उनके साथ धरने पर बैठा।

पूर्व विधायक ने भी की समझाइश की कोशिश।
चक्का जाम होने के 2 घंटे बाद बीजेपी के पूर्व विधायक और सपा नेता नरेंद्र सिंह कुशवाह ही पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे और लोगों को समझाइश दी लेकिन उनकी समझा इसका भी कोई फायदा नहीं दिखा

हंगामा बढ़ा तो मौके पर पहुंचे डीआईजी।
5 घंटे के हंगामे के बाद जाकर मौके पर पहुंचे डीआईजी अशोक गोयल ने पीड़ित परिवार को समझाइश दी हालांकि घटना से आक्रोशित परिजन अपनी मांगों पर अड़े रहे जिसके बाद डीआईजी ने उनकी मांगें स्वीकार कर ली डीआईजी ने बताया कि उनकी मांगें स्वीकार करते हुए पीड़ित परिवार को 25000 की सहायता राशि पांच आरोपियों पर इनाम की राशि घोषित कर 5 दिन में गिरफ्तारी 3 आर्म्स लाइसेंस देने का आश्वासन के साथ ही मामले में 1si पंकज मुद्गल को देहात थाना से हटाकर लाइन अटैच करने का आदेश भी कर दिया है उन्होंने यह भी कहा है कि आगे फरियादियों द्वारा जिन पुलिसकर्मियों की जानकारी दी जाएगी उन पर भी कार्रवाई की जाएगी। डीआईजी द्वारा कार्रवाई करने और आगे की कार्रवाई को जल्द अंजाम देने के आश्वासन पर पीड़ित परिवार ने चक्का जाम खत्म कर दिया


Conclusion:क्या है पूरा मामला
साल 2016 में श्री भगवान खदीक के रिश्तेदार ने एक सेक्स रैकेट का खुलासा किया था उसी केस में श्री भगवान फरियादी पक्ष की मदद कर रहे थे और उस केस में गवाह थे लेकिन आरोपी पक्ष के लोग लगातार राजीनामा और केस से हटाने का दबाव बना रहे थे परिजन के अनुसार इस बात की जानकारी खुद श्री भगवान ने एसपी और अन्य पुलिस अधिकारियों को देते हुए सुरक्षा की मांग की थी इसी बीच बीती 9 नवंबर को पीड़ित पर जानलेवा हमला करते हुए उसे जान से मारने की कोशिश की गई जिसे गंभीर हालत में ग्वालियर इलाज के लिए भर्ती कराया गया था जिसकी इलाज के दौरान शनिवार को मौत हो गई

बाइट- पूनम शर्मा, मृतक के परिजन
बाइट - संजीव सिंह कुशवाह, स्थानीय विधायक
बाइट- अशोक गोयल, डीआईजी चम्बल रेंज

नोट- "श्री भगवान" मृतक का नाम है
Last Updated : Nov 17, 2019, 9:29 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.