ETV Bharat / state

Honey trap मामले पर मंत्री ओपीएस भदौरिया का पलटवार, CM रहते ही क्यों नहीं की कार्रवाई - मंत्री ओपीएस भदौरिया बयान

कमलनाथ के सवालों पर राज्यमंत्री ओपीएस भदौरिया ने कमलनाथ पर ज़ुबानी हमला बोला है. कमलनाथ अब सरकार पर बेबुनियाद आरोप लगा रहे हैं.

Kamal Nath-Minister OPS Bhadauria
कमलनाथ-मंत्री ओपीएस भदौरिया
author img

By

Published : May 22, 2021, 8:32 AM IST

भिंड। पूर्व सीएम कमलनाथ के हनी ट्रैप केस में उनके पास सीडी होने की बात पर राजनीती गरमा गई है. उनके इस बयान के बाद से लगातार बीजेपी नेता मंत्री अपनी तरफ से प्रतिक्रिया दे रहे हैं. राज्यमंत्री ओपीएस भदौरिया ने कमलनाथ पर ज़ुबानी हमला बोला है. कोरोना काल में लगातार स्वास्थ्य व्यवस्थाओं की निगरानी और मरीजों की सहूलियत के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने मंत्रिमंडल के सदस्यों को अलग अलग जिलों का प्रभार सौंपा हैं.

मंत्री ओपीएस भदौरिया

शिवराज सरकार पर कमलनाथ के गंभीर आरोप

भिंड जिले में मंत्री ओपीएस भदौरिया को कोविड प्रभारी मंत्री बनाया है. ऐसे वर्तमान हालत में स्वास्थ्य व्यवस्थाओं की समीक्षा और आपूर्ति भी इन्हीं के जिम्मे हैं. ऐसे में जब कोरोना काल में लगातार मृत्यदर में बढ़ोत्तरी हो रही है तो विपक्ष के नेता कमलनाथ ने सरकार पर गम्भीर आरोप लगाए हैं. कमलनाथ ने कोविड से मौत के आंकड़े छिपाने का आरोप सरकार पर लगाया है. कमलनाथ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होंने कहा की प्रदेश में कोरोना से एक लाख से ज़्यादा मौत हो चुकी, लेकिन आंकड़ेबाजी कर सरकार इन्हें छिपा रही है.

'कलकत्ता के सेठ' MP में नहीं दिला पाए एक भी बेड: सारंग का COUNTER ATTACK

बेबुनियाद आरोप लगा रहे हैं कमलनाथ

पूर्व सीएम कमलनाथ के बयान के बाद से ही बीजेपी उन पर हमलावर नजर आ रही है. भिंड के कोविड प्रभारी मंत्री और शिवराज मंत्रिमंडल में नगरीय प्रशासन एंव आवास राज्यमंत्री ओपीएस भदौरिया ने भिंड पहुंचकर, जिला पंचायत सभागार में एक प्रेस वार्ता बुलाई. बैठक के बाद कांग्रेस और कमलनाथ पर जमकर निशाना साधा. प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मंत्री ने कहा जब पूरा प्रदेश कोरोना से लड़ रहा हैं, ऐसे में कही भी कांग्रेस का कोई नेता सामने नहीं आया और कमलनाथ अब सरकार पर बेबुनियाद आरोप लगा रहे हैं. उन्होंने कहा जब देश और प्रदेश में कोरोना आया तब स्थिति भयावह थी. देश हम पॉजिटिविटी रेट के मामले में 6वें स्थान पर थे. स्वास्थ्य सुविधाओं का अभाव था, लेकिन CM शिवराज के प्रयास और नेतृत्व से आज प्रदेश का पॉजिटिविटी रेट गिरा है और अब हम 14वें नंबर पर है.

Minister OPS Bhadoria
मंत्री ओपीएस भदौरिया
कांग्रेस पर साधा निशाना

मंत्री ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि जो कांग्रेस जनसेवा का दंभ भरती थी वो संकट के समय चूहे के बिल में घुस गई है. झूंठे आंकड़े और झूंठी जनजाति के द्वारा प्रदेश की जनता को गुमराह कर रही है. उन्होंने पूर्व CM कमलनाथ पर निशाना साधते हुए कहा कि, आज कमलनाथ ने जो प्रेस वार्ता ली जो झूंठे आंकड़े जनता के आगे पेश किए हैं, दिग्विजय सिंह और कमलनाथ लगातार जिस तरह सोशल मीडिया पर झूठे आंकड़े पोस्ट करते हैं वह जनता को गुमराह करने की कोशिश है और इस संकट के समय यह आपराधिक कृत्य है जिसकी बीजेपी निंदा करती है.

कमलनाथ पर मंत्री का पलटवार

मंत्री ओपीएस भदौरिया ने कमलनाथ के हनी ट्रैप मामले में सीडी पर पलटवार किया. उन्होंने कहा कि इस तरह की बात कर कमलनाथ ने खुद पर ही सवाल खड़े कर लिए हैं. उन्होंने कहा कि पहला कमलनाथ जब मुख्यमंत्री थे, तो उन्होंने इस मामले में कार्रवाई क्यों नहीं की. दूसरा सवाल की संविधानिक पैड पर रहते क्या उन्हें अपने साथ ऐसी कोई चीज़ लहराने का अधिकार था, जो किसी मामले में सबूत है है और तीसरा सवाल क्या इस तरह की बात कहना धमकी और ब्लैकमेलिंग की श्रेणी में नही आती.

भिंड। पूर्व सीएम कमलनाथ के हनी ट्रैप केस में उनके पास सीडी होने की बात पर राजनीती गरमा गई है. उनके इस बयान के बाद से लगातार बीजेपी नेता मंत्री अपनी तरफ से प्रतिक्रिया दे रहे हैं. राज्यमंत्री ओपीएस भदौरिया ने कमलनाथ पर ज़ुबानी हमला बोला है. कोरोना काल में लगातार स्वास्थ्य व्यवस्थाओं की निगरानी और मरीजों की सहूलियत के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने मंत्रिमंडल के सदस्यों को अलग अलग जिलों का प्रभार सौंपा हैं.

मंत्री ओपीएस भदौरिया

शिवराज सरकार पर कमलनाथ के गंभीर आरोप

भिंड जिले में मंत्री ओपीएस भदौरिया को कोविड प्रभारी मंत्री बनाया है. ऐसे वर्तमान हालत में स्वास्थ्य व्यवस्थाओं की समीक्षा और आपूर्ति भी इन्हीं के जिम्मे हैं. ऐसे में जब कोरोना काल में लगातार मृत्यदर में बढ़ोत्तरी हो रही है तो विपक्ष के नेता कमलनाथ ने सरकार पर गम्भीर आरोप लगाए हैं. कमलनाथ ने कोविड से मौत के आंकड़े छिपाने का आरोप सरकार पर लगाया है. कमलनाथ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होंने कहा की प्रदेश में कोरोना से एक लाख से ज़्यादा मौत हो चुकी, लेकिन आंकड़ेबाजी कर सरकार इन्हें छिपा रही है.

'कलकत्ता के सेठ' MP में नहीं दिला पाए एक भी बेड: सारंग का COUNTER ATTACK

बेबुनियाद आरोप लगा रहे हैं कमलनाथ

पूर्व सीएम कमलनाथ के बयान के बाद से ही बीजेपी उन पर हमलावर नजर आ रही है. भिंड के कोविड प्रभारी मंत्री और शिवराज मंत्रिमंडल में नगरीय प्रशासन एंव आवास राज्यमंत्री ओपीएस भदौरिया ने भिंड पहुंचकर, जिला पंचायत सभागार में एक प्रेस वार्ता बुलाई. बैठक के बाद कांग्रेस और कमलनाथ पर जमकर निशाना साधा. प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मंत्री ने कहा जब पूरा प्रदेश कोरोना से लड़ रहा हैं, ऐसे में कही भी कांग्रेस का कोई नेता सामने नहीं आया और कमलनाथ अब सरकार पर बेबुनियाद आरोप लगा रहे हैं. उन्होंने कहा जब देश और प्रदेश में कोरोना आया तब स्थिति भयावह थी. देश हम पॉजिटिविटी रेट के मामले में 6वें स्थान पर थे. स्वास्थ्य सुविधाओं का अभाव था, लेकिन CM शिवराज के प्रयास और नेतृत्व से आज प्रदेश का पॉजिटिविटी रेट गिरा है और अब हम 14वें नंबर पर है.

Minister OPS Bhadoria
मंत्री ओपीएस भदौरिया
कांग्रेस पर साधा निशाना

मंत्री ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि जो कांग्रेस जनसेवा का दंभ भरती थी वो संकट के समय चूहे के बिल में घुस गई है. झूंठे आंकड़े और झूंठी जनजाति के द्वारा प्रदेश की जनता को गुमराह कर रही है. उन्होंने पूर्व CM कमलनाथ पर निशाना साधते हुए कहा कि, आज कमलनाथ ने जो प्रेस वार्ता ली जो झूंठे आंकड़े जनता के आगे पेश किए हैं, दिग्विजय सिंह और कमलनाथ लगातार जिस तरह सोशल मीडिया पर झूठे आंकड़े पोस्ट करते हैं वह जनता को गुमराह करने की कोशिश है और इस संकट के समय यह आपराधिक कृत्य है जिसकी बीजेपी निंदा करती है.

कमलनाथ पर मंत्री का पलटवार

मंत्री ओपीएस भदौरिया ने कमलनाथ के हनी ट्रैप मामले में सीडी पर पलटवार किया. उन्होंने कहा कि इस तरह की बात कर कमलनाथ ने खुद पर ही सवाल खड़े कर लिए हैं. उन्होंने कहा कि पहला कमलनाथ जब मुख्यमंत्री थे, तो उन्होंने इस मामले में कार्रवाई क्यों नहीं की. दूसरा सवाल की संविधानिक पैड पर रहते क्या उन्हें अपने साथ ऐसी कोई चीज़ लहराने का अधिकार था, जो किसी मामले में सबूत है है और तीसरा सवाल क्या इस तरह की बात कहना धमकी और ब्लैकमेलिंग की श्रेणी में नही आती.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.