ETV Bharat / state

वॉलीबॉल खिलाड़ियों से मंत्री ने किए दो-दो हाथ, विधायक ने भी दिया साथ

author img

By

Published : Feb 18, 2020, 12:07 AM IST

Updated : Feb 18, 2020, 10:09 AM IST

उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी और सहकारिता मंत्री डॉक्टर गोविंद सिंह सोमवार को एक दिवसीय दौरे पर भिंड पहुंचे. इस दौरान उन्होने कई कार्यक्रमों में हिस्सा लिया.

minister-jeetu-patwari-and-minister-govind-singh-reached-bhind-on-a-day-tour
भिंड दौरे पर पहुंचे खेल जीतू पटवारी और गोविंद सिंह

भिंड। प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी सोमवार को एक दिवसीय दौरे पर भिंड पहुंचे. इस दौरान उनके साथ सहकारिता मंत्री डॉक्टर गोविंद सिंह भी मौजूद रहे, जहां उन्होंने शासकीय स्नातक महाविद्यालय आलमपुर का लोकार्पण किया और लहार में आयोजित वॉलीबॉल प्रतियोगिता में पहुंचकर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया. शासकीय महाविद्यालय लहार में युवा संवाद कार्यक्रम में शिरकत कर छात्रों की समस्याएं सुनी और संबोधित किया. वहीं एससी-एसटी छात्रों के लिए बायोमैट्रिक अटेंडेंस सिस्टम लाने को एक बेहतरीन फैसला बताया.

खेलकर उठाया वॉलीबॉल का लुफ्त
खेल मंत्री जीतू पटवारी ने स्टेडियम में पहुंचकर खिलाड़ियों से मुलाकात की. इसके बाद उन्होंने खुद भी 55 प्वाइंट्स का गेम खेलकर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया. वहीं कालापीपल विधायक कुणाल चौधरी ने भी अपोजीशन में खेलकर खेल मंत्री का साथ दिया.

युवा संवाद में छात्रों से सीधे बातचीत
स्टेडियम के बाद मंत्री शासकीय महाविद्यालय पहुंचे, जहां पहले इंडोर स्टेडियम का जायजा लिया, उसके बाद कॉलेज में आयोजित युवा संवाद कार्यक्रम में शिरकत की, जहां उच्च शिक्षा मंत्री ने छात्र-छात्राओं के साथ कई विषयों पर चर्चा कर उनसे महाविद्यालय के संबंध में आ रही परेशानियां सुनी एवं सुझाव भी मांगे.

नरोत्तम मिश्रा पर साधा निशाना
युवाओं से संवाद के दौरान जीतू पटवारी ने बीजेपी के दतिया विधायक और पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा पर भी निशाना साधा. उन्होंने छात्रों से नरोत्तम मिश्रा द्वारा जातिगत वोट बैंक की बात करते हुए कहा कि हाल ही में नरोत्तम मिश्रा ने उनसे कहा था कि टिकट पार्टी देती है, लेकिन वोट जाति से मिलते हैं. मंत्री ने कहा कि मिश्रा की ये बात उन्हें अच्छी नहीं लगी.

एससी एसटी छात्रों की बायोमैट्रिक अटेंडेंस सही फैसला
प्रदेश के सभी 7 निजी और अनुदान प्राप्त महाविद्यालयों में सरकार एससी एसटी छात्रों के लिए बायोमैट्रिक मशीनों के जरिए अटेंडेंस की व्यवस्था के फैसले पर मंत्री ने कहा कि एससी-एसटी के हित को देखते हुए उन्हें स्कॉलरशिप का सही से लाभ मिल सके, इसलिए ये फैसला लिया गया है.

हाल ही में प्रदेश सरकार ने एससी एसटी वर्ग के छात्रों के लिए प्रदेश के 1410 सरकारी निजी और अनुदान प्राप्त महाविद्यालयों में बायोमैट्रिक अटेंडेंस की व्यवस्था करने का फैसला लिया है, जिससे 75% अटेंडेंस होने पर ही इन छात्रों को स्कॉलरशिप का फायदा दिया जाएगा.

भिंड। प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी सोमवार को एक दिवसीय दौरे पर भिंड पहुंचे. इस दौरान उनके साथ सहकारिता मंत्री डॉक्टर गोविंद सिंह भी मौजूद रहे, जहां उन्होंने शासकीय स्नातक महाविद्यालय आलमपुर का लोकार्पण किया और लहार में आयोजित वॉलीबॉल प्रतियोगिता में पहुंचकर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया. शासकीय महाविद्यालय लहार में युवा संवाद कार्यक्रम में शिरकत कर छात्रों की समस्याएं सुनी और संबोधित किया. वहीं एससी-एसटी छात्रों के लिए बायोमैट्रिक अटेंडेंस सिस्टम लाने को एक बेहतरीन फैसला बताया.

खेलकर उठाया वॉलीबॉल का लुफ्त
खेल मंत्री जीतू पटवारी ने स्टेडियम में पहुंचकर खिलाड़ियों से मुलाकात की. इसके बाद उन्होंने खुद भी 55 प्वाइंट्स का गेम खेलकर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया. वहीं कालापीपल विधायक कुणाल चौधरी ने भी अपोजीशन में खेलकर खेल मंत्री का साथ दिया.

युवा संवाद में छात्रों से सीधे बातचीत
स्टेडियम के बाद मंत्री शासकीय महाविद्यालय पहुंचे, जहां पहले इंडोर स्टेडियम का जायजा लिया, उसके बाद कॉलेज में आयोजित युवा संवाद कार्यक्रम में शिरकत की, जहां उच्च शिक्षा मंत्री ने छात्र-छात्राओं के साथ कई विषयों पर चर्चा कर उनसे महाविद्यालय के संबंध में आ रही परेशानियां सुनी एवं सुझाव भी मांगे.

नरोत्तम मिश्रा पर साधा निशाना
युवाओं से संवाद के दौरान जीतू पटवारी ने बीजेपी के दतिया विधायक और पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा पर भी निशाना साधा. उन्होंने छात्रों से नरोत्तम मिश्रा द्वारा जातिगत वोट बैंक की बात करते हुए कहा कि हाल ही में नरोत्तम मिश्रा ने उनसे कहा था कि टिकट पार्टी देती है, लेकिन वोट जाति से मिलते हैं. मंत्री ने कहा कि मिश्रा की ये बात उन्हें अच्छी नहीं लगी.

एससी एसटी छात्रों की बायोमैट्रिक अटेंडेंस सही फैसला
प्रदेश के सभी 7 निजी और अनुदान प्राप्त महाविद्यालयों में सरकार एससी एसटी छात्रों के लिए बायोमैट्रिक मशीनों के जरिए अटेंडेंस की व्यवस्था के फैसले पर मंत्री ने कहा कि एससी-एसटी के हित को देखते हुए उन्हें स्कॉलरशिप का सही से लाभ मिल सके, इसलिए ये फैसला लिया गया है.

हाल ही में प्रदेश सरकार ने एससी एसटी वर्ग के छात्रों के लिए प्रदेश के 1410 सरकारी निजी और अनुदान प्राप्त महाविद्यालयों में बायोमैट्रिक अटेंडेंस की व्यवस्था करने का फैसला लिया है, जिससे 75% अटेंडेंस होने पर ही इन छात्रों को स्कॉलरशिप का फायदा दिया जाएगा.

Last Updated : Feb 18, 2020, 10:09 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.