भिंड। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मोत्सव मना रही बीजेपी भिंड जिले में मंगलवार को सेवा एवं समर्पण कार्यक्रम के तहत दिव्यांग परीक्षण एवं कृत्रिम अंग शिविर का आयोजन किया, जिसमें परिवहन मंत्री व भिंड के प्रभारी मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने भी शिरकत की, लेकिन खुद को समजसेवक बताने वाले भाजपा नेता और आयोजनकर्ता अशोक भारद्वाज का कार्यक्रम अव्यवस्थाओं की भेंट चढ़ गया. दिव्यांग घंटों तक बाहर परेशान होते रहे और मंत्री मंच से भाषण देते रहे.
पहले महामारी ने मारा अब अपनों ने भुलाया, पितृ पक्ष में मोक्ष के इंतजार में 140 अस्थि कलश
पूरे प्रदेश में बीजेपी और सरकार मिलकर पीएम मोदी का 20 दिवसीय जन्मोत्सव मना रही है, इसी के तहत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है, मेहगांव में भी बीजेपी नेता अशोक भारद्वाज ने सेवा एवं समर्पण अभियान के तहत दिव्यांग परीक्षण एवं कृत्रिम अंग शिविर का आयोजन किया था, भारद्वाज ने प्रचार-प्रसार कर जिले के दिव्यांग जनों को सुबह 8 बजे से ही कार्यक्रम स्थल पर बुला लिया, लेकिन अव्यवस्थाओं के चलते सैकड़ों दिव्यांग परेशान होते नजर आए, इनमें एक ऐसा भी शख्स मौजूद था, जो सुबह से इंतजार कर रहा था. दिव्यांग जितेंद्र यादव ने बताया कि वह मध्यप्रदेश वहीलचेयर क्रिकेट एसोसिएशन का खिलाड़ी है, कई सालों से खेल भी रहा है, लेकिन पिछले दो साल से उसे स्पोर्ट्स वहीलचेयर की जरूरत है, पर कलेक्टर से लेकर मंत्रियों तक से मदद की गुहार लगाने के बाद भी उसे अब तक निराशा ही हाथ लगी है.
शिविर में दिखा अव्यवस्थाओं का आलम
मौके पर मौजूद दिव्यांगजनों का कहना था कि वह प्रभारी मंत्री से मुलाकात कर उनसे मदद की गुहार लगाने आए हैं, लेकिन समर्थक मंत्री तक जाने ही नहीं दिये, शिविर में भी अव्यवस्थाओं का आलम बना रहा, सुबह से पहुंचे दिव्यांगजनों के लिए न तो पानी की कोई व्यवस्था दिखी न ही मंत्री के कार्यक्रम होने तक भोजन की व्यवस्था थी, भूखे-प्यासे दिव्यांग बाहर परेशान होते रहे और मंत्री अंदर भाषण देते रहे.
हर बार की तरह मिला आश्वासन
वहीं 12 बजे से पहुंचे एक अन्य दिव्यांग दिलीप सिंह ने बताया कि वह 3 साल से साइकिल के लिए परेशान है, दोनों पैरों से अपंग है, इसलिए कोई काम भी नहीं कर पा रहा है. कई बार शासन-प्रशासन से मदद के लिए आवेदन दिया, लेकिन हर बार सिर्फ आश्वासन ही मिला, एक बार फिर बड़ी आस से वह मेहगांव शिविर में पहुंचा था, लेकिन वहां भी उसे निराशा ही हाथ लगी और मंत्री आश्वासन देकर चलते बने. यही हाल बाकी दिव्यांगजनों के भी थे.
बच्चों की मौत पर जांच की कही बात
मंत्री गोविंद सिंह राजपूत मीडिया से चर्चा करते हुए पीएम मोदी और कार्यक्रम की तारीफों के पुल बांधे, जब उनसे दिव्यांग खिलाड़ी जितेंद्र यादव को लेकर सवाल किया गया तो मंत्री का कहना था कि उसका नाम लिख लिया है और जल्द उसकी मदद की जाएगी. वहीं मेहंगाव में गणेश विसर्जन के दौरान हुए हादसे में 4 बच्चों की मौत के मामले में जांच कराने की बात कही और परिजनों को 4-4 लाख रुपए की सहायता राशि के चेक खुद जाकर देने की बात कही है.