भिंड। लहार के मटियावली गांव में पुलिस प्रशासन और माइनिंग विभाग ने छापामार कार्रवाई की. इस दौरान बड़ी तादाद में अवैध रूप से डंप किए गए करीब 600 ट्रक रेत को जेसीबी मशीन से मिट्टी में मिला कर नष्ट किया गया. बता दें लगातार अवैध रूप से रेत डंप करने की शिकायतें मिल रही थी, जिस पर एक्शन लेते हुए ये कार्रवाई की गई.
बता दें, कई सालों से भिंड जिला अवैध रेत खनन और परिवहन के लिए बदनाम रहा है. वहीं लगातार पुलिस प्रशासन से लेकर सरकार तक शिकायत करने के बावजूद कोई कड़ी कार्रवाई नहीं हुई, जिसके चलते अवैध रेत कारोबारियों के हौसले बढ़ते गए. लेकिन पिछले कुछ दिनों से चंबल DIG राजेश हिंगणकर जिले में अवैध रेत माफियाओं के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रहे हैं. वहीं पांच दिन पहले सरकार ने अवैध रेत की माइनिंग में संदिग्ध भूमिका के चलते भिंड SP नागेंद्र सिंह और कलेक्टर छोटे सिंह का तबादला कर रेत माफियाओं को अवैध खनन बंद करने का संदेश दिया था.
ये भी पढ़ें- रेलवे क्रॉसिंग पर फंसा रहा रेत से भरा डंपर, रेल मार्ग हुआ बाधित
इसके बावजूद भी रेत माफिया लगातार अवैध रेत के खनन में लगे हुए थे,जिन पर फूप थाना इलाके में प्रतिबंधित चंबल सेंचुरी से रेत का खनन कर बड़ी तादाद में डंप किए हुए रेत को मिट्टी में जेसीबी मशीन द्वारा मिलाने की कार्रवाई की गई थी.