ETV Bharat / state

भिंड में क्रैश हुए मिग-21 एयरक्राफ्ट का मिला ब्लेक बॉक्स, दिल्ली की टीम करेगी घटना की जांच - भिंड न्यूज

वायुसेना का प्रशिक्षण विमान मिग-21 भिंड के आलूरी गांव के पास क्रैश हो गया था. विमान ग्वालियर के महाराजपुरा एयरबेस से अपने रूटीन उड़ान पर निकला था. लेकिन ग्वालियर और भिंड की सीमा पर क्रैश हो गया.

क्रैश हुए मिग-21 एयरक्राफ्ट
author img

By

Published : Sep 25, 2019, 11:31 PM IST

भिंड। वायुसेना का प्रशिक्षण विमान मिग-21 बुधवार को भिंड जिले के गोहद के पास क्रैश हो गया. विमान ने ग्वालियर के महाराजपुरा एयरबेस से अपनी रूटीन उड़ान के लिए निकला था. उड़ने के कुछ ही मिनटों बाद विमान ग्वालियर और भिंड की सीमा पर मिग-21 क्रैश हो गया और भिंड के गोहद तहसील के आलूरी गांव के पास एक खेत में गिर गया. हालांकि इस दौरान विमान के दोनों पायलट ने कूदकर अपनी जान बचाई.

सुबह करीब 10:00 बजे के भिंड के गोहद तहसील के आलूरी गांव में धमाके की आवाज सुनाई दी. आवाज सुनते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंचे और पायलटों को जमीन से उठा कर दूसरी जगह ले गए. जहां ग्रामीणों ने अपने मोबाइल से पायलट की बात महाराजपुरा एयरबेस पर करवाई. इसके 20 मिनट बाद ही सेना का रेस्क्यू हेलीकॉप्टर मौके पर पहुंचा और दोनों पायलटों को प्रथमिक उपचार के लिए महाराजपुरा एयरबेस अस्पताल में भर्ती कराया है.

क्रैश हुE मिग-21 एयरक्राफ्ट


हादसे की जानकारी मिलते ही गोहद एसडीओपी और एसपी रुडोल्फ अल्वारेस भी पहुंचे. हालांकि तब तक एयरफोर्स और सेना की टुकड़ी मौके पर पहुंच चुकी थी. जिसने घटनास्थल पर को कब्जे में लेकर घटना की जांच शुरू कर दी थी. बता दें कि घटनास्थल से विमान का ब्लैक बॉक्स भी बरामद कर लिया गया है. जिससे की हादसे के कारणों का पता लगाया जा सकेगा.

वहीं इस मामले की जांच के लिए दिल्ली से एक टीम गठित की गई है, जो इस पूरी घटना का विश्लेषण कर अपनी रिपोर्ट पेश करेगी. गौरतलब है कि इससे पहले साल 2013 में भी भिंड के सुखाण्ड के बीहड़ों में भी एक मिग-21 विमान क्रैश हुआ था. ऐसे में सवाल उठना लाजमी है कि कई बार मिग-21 के क्रैश होने की खबरें आती रही हैं. बावजूद भी हवाई सेना द्वारा अब तक इन विमानों को इस्तेमाल में क्यों लाया जा रहा है.

भिंड। वायुसेना का प्रशिक्षण विमान मिग-21 बुधवार को भिंड जिले के गोहद के पास क्रैश हो गया. विमान ने ग्वालियर के महाराजपुरा एयरबेस से अपनी रूटीन उड़ान के लिए निकला था. उड़ने के कुछ ही मिनटों बाद विमान ग्वालियर और भिंड की सीमा पर मिग-21 क्रैश हो गया और भिंड के गोहद तहसील के आलूरी गांव के पास एक खेत में गिर गया. हालांकि इस दौरान विमान के दोनों पायलट ने कूदकर अपनी जान बचाई.

सुबह करीब 10:00 बजे के भिंड के गोहद तहसील के आलूरी गांव में धमाके की आवाज सुनाई दी. आवाज सुनते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंचे और पायलटों को जमीन से उठा कर दूसरी जगह ले गए. जहां ग्रामीणों ने अपने मोबाइल से पायलट की बात महाराजपुरा एयरबेस पर करवाई. इसके 20 मिनट बाद ही सेना का रेस्क्यू हेलीकॉप्टर मौके पर पहुंचा और दोनों पायलटों को प्रथमिक उपचार के लिए महाराजपुरा एयरबेस अस्पताल में भर्ती कराया है.

क्रैश हुE मिग-21 एयरक्राफ्ट


हादसे की जानकारी मिलते ही गोहद एसडीओपी और एसपी रुडोल्फ अल्वारेस भी पहुंचे. हालांकि तब तक एयरफोर्स और सेना की टुकड़ी मौके पर पहुंच चुकी थी. जिसने घटनास्थल पर को कब्जे में लेकर घटना की जांच शुरू कर दी थी. बता दें कि घटनास्थल से विमान का ब्लैक बॉक्स भी बरामद कर लिया गया है. जिससे की हादसे के कारणों का पता लगाया जा सकेगा.

वहीं इस मामले की जांच के लिए दिल्ली से एक टीम गठित की गई है, जो इस पूरी घटना का विश्लेषण कर अपनी रिपोर्ट पेश करेगी. गौरतलब है कि इससे पहले साल 2013 में भी भिंड के सुखाण्ड के बीहड़ों में भी एक मिग-21 विमान क्रैश हुआ था. ऐसे में सवाल उठना लाजमी है कि कई बार मिग-21 के क्रैश होने की खबरें आती रही हैं. बावजूद भी हवाई सेना द्वारा अब तक इन विमानों को इस्तेमाल में क्यों लाया जा रहा है.

Intro:भिंड के गोद इलाके में आलोरी का पुरा का मजरा चौधरी के पुरा के पास खेतों में mig-21 विमान प्रशिक्षण उड़ान के दौरान क्रैश हो गया मिग-21 विमान ने ग्वालियर के महाराजपुरा एयर बेस से उड़ान भरी थी यह उड़ान रूटीन उड़ान थी उड़ने के कुछ ही मिनटों बाद विमान ग्वालियर और भिंड की सीमा पर क्रैश हो गया विमान में मौजूद दोनों पायलट ने सीट इलेक्शन के द्वारा निकलकर पैराशूट से पास ही लैंड किया विमान से निकलने से पहले पायलटों की बड़ी सूझबूझ से बड़ा हादसा होते-होते बच गया क्योंकि पायलटों ने आलोरी और चौधरी के पुरा गांव को बचाते हुए विमान को खेतों में क्रश करा दिया


Body:दर्शन बुधवार सुबह करीब 10:00 बजे के आसपास भिंड के आलोरी ग्राम पंचायत में चौधरी का पुरा इलाके में ग्रामीणों ने जैसे ही धमाके की आवाज सुनी यह आवाज थी वायुसेना के लड़ाकू विमान मिग-21 की क्रैश लैंडिंग कि हादसे के तुरंत बाद सैकड़ों की तादाद में लोग मौके पर पहुंच गए और पायलटों को जमीन से उठा कर पास में बैठाया और अपने मोबाइल फोन द्वारा पायलट बात महाराजपुरा एयरवेज पर करवाई इसके 20 मिनट बाद ही सेना का रेस्क्यू हेलीकॉप्टर मौके पर पहुंचा और दोनों पायलटों को गंभीर हालत में एयर एंबुलेंस से दिल्ली के लिए ले गया घटना की जानकारी जिला प्रशासन को मिलते ही मौके पर गोहद एसडीओपी और एसपी रुडोल्फ अल्वारेस भी पहुंचे हालांकि तब तक एयरफोर्स और सेना की टुकड़ी मौके पर पहुंच चुकी थी जिन्होंने घटनास्थल पर को कब्जे में लेकर घटना की जांच शुरू कर दी है खेतों में मवेशियों को चरा रहे ग्रामीणों ने इस घटना को अपनी आंखों से देखा और बताया के लड़ाकू विमान चक्कर खाते हुए आसमान से एकदम नीचे आकर गिरा और 100 मीटर की दूरी पर पायलटों ने पैराशूट के सहारे लैंडिंग की ग्रामीणों ने उनको सुरक्षित बचाया


Conclusion:बता दें कि घटनास्थल से विमान का ब्लैक बॉक्स भी बरामद कर लिया गया है जिससे कि हादसे के कारणों का पता लगाया जा सकेगा वहीं इस मामले की जांच के लिए भी वायु सेना से दिल्ली से टीम गठित की गई है जो इस पूरी घटना का विश्लेषण कर अपनी रिपोर्ट पेश करेगी गौरतलब है कि इससे पहले साल 2013 में भी भिंड के सुखाण्ड के बीहड़ों में भी एक मिग-21 विमान क्रैश हुआ था ऐसे में सवाल उठना लाजमी है कि कई बार मिग-21 के क्रैश होने की खबरें आती रही हैं बावजूद भी हवाई सेना द्वारा अब तक इन विमानों को इस्तेमाल में क्यों लाया जा रहा है

बाइट- रुडोल्फ अल्वारेस एसपी
बाइट - प्रत्यक्षदर्शी ग्रामीण
wt
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.