भिंड। आलमपुर की ग्राम पंचायत रूरई गांव में क्वारेंटाइन सेंटर की हकीकत समाने आई है, जहां न तो बिजली की व्यवस्था है और न ही खाने-पीने के लिए व्यवस्था की गई है. गांव के 6 लोगों को छत्तीसगढ़ के रायपुर में क्वारेंटाइन किया गया है.
वहीं गांव के अन्य लोगों को प्राथमिक स्कूल में आइसोलेशन वार्ड बना कर भर्ती किया गया है, लेकिन स्कूल में न तो लाइट की व्यवस्था है और न ही खाने पीने के लिए व्यवस्था की गई है. लोगों को अंधेरे में रहना पड़ रहा है. इस मामले में एसडीएम ओम नारयण सिंह से शिकायत की गई है और उन्होंने इस परेशानी का हल निकालने का आश्वासन दिया है.