ETV Bharat / state

खेत में सो रहे व्यक्ति की धारदार हथियार से हत्या, पुलिस जांच में जुटी - भिंड़ न्यूज

भिंड के मोतीपुरा गांव में अज्ञात लोगों ने खेत में सो रहे एक व्यक्ति की धारदार हथियार से हत्या कर दी है, जिसके बाद से इलाके में सनसनी फैली हुई है.

Killing of sleeping person in field with sharp weapon in bhind
धारदार हथियार से हत्या
author img

By

Published : Dec 24, 2019, 3:02 PM IST

भिंड़। ऊमरी थाना क्षेत्र के मोतीपुरा गांव में एक सनसनी वारदात हुई है, यहां अज्ञात लोगों ने खेत में सो रहे एक व्यक्ति की धारदार हथियार से हत्या कर दी है. घटना के बाद इलाके के लोगों में गुस्से के साथ ही डर का माहौल है. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

धारदार हथियार से हत्या
मृतक पद्म सिंह उर्फ गौरेलाल अपने खेत पर लेटे थे तभी करीब 9 बजे अज्ञात बदमाशों ने उन पर सब्बल से हमला कर उनकी हत्या कर दी. सुबह जब परिजन उन्हें चाय देने गए तो उन्होंने उन्हें मृत अवस्था में पाया, जिसके बाद डायल 100 को सूचना दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने अज्ञात आरोपियों पर मामला दर्ज कर लिया है.

भिंड़। ऊमरी थाना क्षेत्र के मोतीपुरा गांव में एक सनसनी वारदात हुई है, यहां अज्ञात लोगों ने खेत में सो रहे एक व्यक्ति की धारदार हथियार से हत्या कर दी है. घटना के बाद इलाके के लोगों में गुस्से के साथ ही डर का माहौल है. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

धारदार हथियार से हत्या
मृतक पद्म सिंह उर्फ गौरेलाल अपने खेत पर लेटे थे तभी करीब 9 बजे अज्ञात बदमाशों ने उन पर सब्बल से हमला कर उनकी हत्या कर दी. सुबह जब परिजन उन्हें चाय देने गए तो उन्होंने उन्हें मृत अवस्था में पाया, जिसके बाद डायल 100 को सूचना दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने अज्ञात आरोपियों पर मामला दर्ज कर लिया है.
Intro:ऊमरी थाना क्षेत्र के यादव मोतीपुरा गांव का है जहां पद्म सिंह उर्फ गोरेलाल अपने ट्यूवबैल पर लेटे थे तभी अज्ञात बदमाशों ने पद्म सिंह उर्फ गोरेलाल को मौत के घाट उतार दिया,एस एफ एल डाक्टर के मुताबिक सब्बल से पद्म सिंह उर्फ गोरेलाल पर रात्रि लगभग 9 बजे प्रहार कर घटना को अंजाम दिया है, पद्म सिंह उर्फ गोरेलाल के एक पुत्र हैं जो भोपाल पुलिस में है,जब सुबह परिजन चाय देने पहुंचे तो पद्म सिंह उर्फ गोरेलाल म्रत अबस्था में मिले तब परिजनों ने डायल 100को सूचना दी तो तुरंत ऊमरी थाना प्रभारी रविन्द्र गुर्जर मय फोर्स के घटना स्थल मोतीपुरा गांव पहुंचे

अब देखना है ऊमरी थाना पुलिस हत्या के आरोपीओ तक पहुंच पाती है कि नही , हत्या की गुत्थी पुलिस शुलझा पाती है कि नही



Body:मोतीपुरा में हत्या, भिंड पुलिस प्रशासन वाररातें रोकने में नाकामConclusion:स्लग *बिग ब्रेकिंग: भिंड जिले में बदमाशों का कहर जारी मोतीपुरा में हत्या, भिंड पुलिस प्रशासन वाररातें रोकने में नाकाम*

एंकर-दरअसल मामला भिंड जिले के ऊमरी थाना क्षेत्र के यादव मोतीपुरा गांव का है जहां पद्म सिंह उर्फ गोरेलाल अपने ट्यूवबैल पर लेटे थे तभी अज्ञात बदमाशों ने पद्म सिंह उर्फ गोरेलाल को मौत के घाट उतार दिया,एस एफ एल डाक्टर के मुताबिक सब्बल से पद्म सिंह उर्फ गोरेलाल पर रात्रि लगभग 9 बजे प्रहार कर घटना को अंजाम दिया है, पद्म सिंह उर्फ गोरेलाल के एक पुत्र हैं जो भोपाल पुलिस में है,जब सुबह परिजन चाय देने पहुंचे तो पद्म सिंह उर्फ गोरेलाल म्रत अबस्था में मिले तब परिजनों ने डायल 100को सूचना दी तो तुरंत ऊमरी थाना प्रभारी रविन्द्र गुर्जर मय फोर्स के घटना स्थल मोतीपुरा गांव पहुंचे और एस एफ एल व फोरेंसिक टीम को बुलाया, पुलिस ने टीम की मदद से जांच पड़ताल शुरू कर दी है, खबर लगते ही गांव और क्षेत्र में सनसनी फ़ैलने से भय का माहौल बना है।

(1)विजुअल।
(2) वाइट: ऊमरी थाना प्रभारी रविन्द्र गुर्जर।
(3) वाइट: परिजन।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.