ETV Bharat / state

दबंगों ने मचाया तांडवः मोहल्ले में घुसकर दिखाए अवैध हथियार, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल - भिंड में क्राइम

भिंड में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में लाठी डंडे चल गए. जब मामला आगे बढ़ा तो बंदुकें चल गईं. इस घटना की वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. वहीं पुलिस इस मामले में कार्रवाई की बात कह रही है.

bhind main ladai
भिंड में लड़ाई
author img

By

Published : Nov 7, 2021, 2:20 PM IST

भिंड। जिले के गोहद इलाके में दो पक्षों के बीच विवाद हो गया, जिसके बाद दबंग बन्दूकों और लाठियां लेकर पीड़ित पक्ष से लड़ने पहुंच गए. इस दौरान जमकर गली-गलौज और लाठी मारने के साथ ही दबंगों के हाथ में बंदूकें नजर आईं. इस विवाद का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वहीं पीड़ित की शिकायत पर गोहद चौराहा पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ विवाद और SC-ST एक्ट में मामला दर्ज कर लिया है.

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो.

सोशल मीडिया पर पोस्ट किया वीडियो
जानकारी के मुताबिक, दो दिन पहले गोहद क्षेत्र के पिपाहड़ी गांव के राम नरेश जाटव का अपने खेत की मेड़ तोड़ने को लेकर पड़ोसी खेत मालिक बनवारी शर्मा के बीच मुंहवाद हो गया था. हालांकि गांव के अन्य लोगों ने दोनों पक्षों को समझाइश देकर राजीनामा कर दिया था, लेकिन अगले दिन गांव के गिरराज शर्मा नाम के युवक ने जतिसूचक गालियां देते हुए एक वीडियो सोशल मेडिटेशन वेबसाइट पर अपलोड किया. जब इस पर पीड़ित रामनरेश ने आपत्ति ली तो आरोपी गिरराज शर्मा अपने अन्य लोगों के साथ झगड़ा करने पहुंच गया.

वीडियो में दिखी बंदूकें और लाठियां
पीड़ित ने पुलिस को सूचना देते हुए बताया कि गिरराज और उसके साथ आए परिवार और गांव के कुछ युवक लाठियों और बन्दूकों के साथ विवाद करने पहुंच गए. स्थिति को देखते हुए पीड़ित परिवार की ओर से अपने मोबाइल फोन से वीडियो बनाया जाने लगा. इस वीडियो में भी आरोपी लाठी लेकर मारने के लिए दौड़ता नजर आ रहा है. साथ ही बन्दूकों के साथ लोग नजर आ रहे हैं. वीडियो बनता देख आरोपी पक्ष गली-गलौज करते हुए लौट गया. वहीं पीड़ित ने बताया की आरोपी जाते-जाते भी पुलिस के पास जाने पर जान से मारने की धमकी देकर गए हैं.

आस्था के नाम पर जान से खिलवाड़ ! गोवर्धन पर गोबर में दूध रखकर पीते हैं यहां के लोग

चार आरोपियों पर मामला दर्ज
गोहद चौराहा पुलिस के मुताबिक पीड़ित की शिकायत पर गिरराज शर्मा समेत कुल चार आरोपियों के खिलाफ IPC की अलग-अलग धाराओं के साथ SC-ST एक्ट में भी मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस आरोपियों के खिलाफ जल्द जांच कर कार्रवाई की बात कह रही है.

भिंड। जिले के गोहद इलाके में दो पक्षों के बीच विवाद हो गया, जिसके बाद दबंग बन्दूकों और लाठियां लेकर पीड़ित पक्ष से लड़ने पहुंच गए. इस दौरान जमकर गली-गलौज और लाठी मारने के साथ ही दबंगों के हाथ में बंदूकें नजर आईं. इस विवाद का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वहीं पीड़ित की शिकायत पर गोहद चौराहा पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ विवाद और SC-ST एक्ट में मामला दर्ज कर लिया है.

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो.

सोशल मीडिया पर पोस्ट किया वीडियो
जानकारी के मुताबिक, दो दिन पहले गोहद क्षेत्र के पिपाहड़ी गांव के राम नरेश जाटव का अपने खेत की मेड़ तोड़ने को लेकर पड़ोसी खेत मालिक बनवारी शर्मा के बीच मुंहवाद हो गया था. हालांकि गांव के अन्य लोगों ने दोनों पक्षों को समझाइश देकर राजीनामा कर दिया था, लेकिन अगले दिन गांव के गिरराज शर्मा नाम के युवक ने जतिसूचक गालियां देते हुए एक वीडियो सोशल मेडिटेशन वेबसाइट पर अपलोड किया. जब इस पर पीड़ित रामनरेश ने आपत्ति ली तो आरोपी गिरराज शर्मा अपने अन्य लोगों के साथ झगड़ा करने पहुंच गया.

वीडियो में दिखी बंदूकें और लाठियां
पीड़ित ने पुलिस को सूचना देते हुए बताया कि गिरराज और उसके साथ आए परिवार और गांव के कुछ युवक लाठियों और बन्दूकों के साथ विवाद करने पहुंच गए. स्थिति को देखते हुए पीड़ित परिवार की ओर से अपने मोबाइल फोन से वीडियो बनाया जाने लगा. इस वीडियो में भी आरोपी लाठी लेकर मारने के लिए दौड़ता नजर आ रहा है. साथ ही बन्दूकों के साथ लोग नजर आ रहे हैं. वीडियो बनता देख आरोपी पक्ष गली-गलौज करते हुए लौट गया. वहीं पीड़ित ने बताया की आरोपी जाते-जाते भी पुलिस के पास जाने पर जान से मारने की धमकी देकर गए हैं.

आस्था के नाम पर जान से खिलवाड़ ! गोवर्धन पर गोबर में दूध रखकर पीते हैं यहां के लोग

चार आरोपियों पर मामला दर्ज
गोहद चौराहा पुलिस के मुताबिक पीड़ित की शिकायत पर गिरराज शर्मा समेत कुल चार आरोपियों के खिलाफ IPC की अलग-अलग धाराओं के साथ SC-ST एक्ट में भी मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस आरोपियों के खिलाफ जल्द जांच कर कार्रवाई की बात कह रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.