ETV Bharat / state

एमपी पंचायत चुनाव में खपाई जाने वाली थी अवैध शराब, भिंड पुलिस ने किया भंडाफोड़ - अवैध शराब फैक्ट्री का खुलासा

मध्य प्रदेश में पंचायत चुनाव की सरगर्मी के बीच चुनाव के लिए अवैध शराब बनाने का मामला भी सामने आया है. भिंड पुलिस ने अवैध शराब फैक्ट्री का खुलासा करते हुए भारी मात्रा में शराब जब्त की है.

Bhind illicit liquor
भिंड अवैध शराब
author img

By

Published : Dec 24, 2021, 5:00 PM IST

भिंड। मध्य प्रदेश के राज्य मंत्री ओपी एस भदौरिया के गृह ग्राम में एक बार फिर अवैध शराब फ़ैक्ट्री का खुलासा हुआ है. पुलिस ने मौक़े से 100 पेटी देसी शराब, 8 सौ लीटर OP, वारदाना ढक्कन और ख़ाली क्वार्टर तथा पैकिंग करने वाली मशीन के साथ अन्य सामान बरामद किए हैं हालांकि अंधेरे का फ़ायदा उठाकर आरोपी मौक़े से फ़रार हो गए.

MP Panchayat Election: कानूनी पेंच में फंसे चुनाव, सरकार ने भी दिए टालने के संकेत, जानें SC ने क्या कहा

अवैध शराब फैक्ट्री का खुलासा
जिले के मेहगांव SDOP ने मामले का ख़ुलासा करते हुए जानकारी दी कि उन्हें मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी कि अकलौनी गांव में संदीप भदौरिया के घर अवैध शराब बनाई जा रही है. प्रदेश में होनेवाले पंचायत चुनाव में खपाने के लिए इस अवैध शराब का निर्माण कराया जा रहा था. जिस पर कार्रवाई करते हुए गोरमी पुलिस ने संदीप के घर छापामारी की, जहां पूरे मामले का उद्भेन हुआ.


भारी मात्रा में मिली शराब
खुलासे में बताया गया कि आरोपियों के घर संचालित अवैध शराब फ़ैक्ट्री से 100 पेटी देशी शराब, 800 लीटर ओपी, वारदाना और ढक्कन तथा खाली क्वार्टर,पेकिंग करने वाली मशीन,खाली गत्ते, क्वार्टर रैपर तथा सील,14 डिस्ट्रिल वाटर के केम्पर सहित अन्य पैकिंग करने का सामान पुलिस ने जब्त किया है, जिसकी कुल कीमत 15 लाख रुपए आंकी गयी है. हालांकि देर रात में अंधेरे का फ़ायदा उठाकर संदीप और एक अन्य आरोपी मौक़े से फ़रार हो गए.

भिंड। मध्य प्रदेश के राज्य मंत्री ओपी एस भदौरिया के गृह ग्राम में एक बार फिर अवैध शराब फ़ैक्ट्री का खुलासा हुआ है. पुलिस ने मौक़े से 100 पेटी देसी शराब, 8 सौ लीटर OP, वारदाना ढक्कन और ख़ाली क्वार्टर तथा पैकिंग करने वाली मशीन के साथ अन्य सामान बरामद किए हैं हालांकि अंधेरे का फ़ायदा उठाकर आरोपी मौक़े से फ़रार हो गए.

MP Panchayat Election: कानूनी पेंच में फंसे चुनाव, सरकार ने भी दिए टालने के संकेत, जानें SC ने क्या कहा

अवैध शराब फैक्ट्री का खुलासा
जिले के मेहगांव SDOP ने मामले का ख़ुलासा करते हुए जानकारी दी कि उन्हें मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी कि अकलौनी गांव में संदीप भदौरिया के घर अवैध शराब बनाई जा रही है. प्रदेश में होनेवाले पंचायत चुनाव में खपाने के लिए इस अवैध शराब का निर्माण कराया जा रहा था. जिस पर कार्रवाई करते हुए गोरमी पुलिस ने संदीप के घर छापामारी की, जहां पूरे मामले का उद्भेन हुआ.


भारी मात्रा में मिली शराब
खुलासे में बताया गया कि आरोपियों के घर संचालित अवैध शराब फ़ैक्ट्री से 100 पेटी देशी शराब, 800 लीटर ओपी, वारदाना और ढक्कन तथा खाली क्वार्टर,पेकिंग करने वाली मशीन,खाली गत्ते, क्वार्टर रैपर तथा सील,14 डिस्ट्रिल वाटर के केम्पर सहित अन्य पैकिंग करने का सामान पुलिस ने जब्त किया है, जिसकी कुल कीमत 15 लाख रुपए आंकी गयी है. हालांकि देर रात में अंधेरे का फ़ायदा उठाकर संदीप और एक अन्य आरोपी मौक़े से फ़रार हो गए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.