भिंड। मध्यप्रदेश में जल्द ही मानसून आने की संभावना है, लेकिन इससे पहले ही प्री मानसून गतिविधियां शुरू हो गयी हैं. भिंड जिले के मेहगांव कस्बे में दोपहर के समय आई तेज आंधी से एक मकान धराशायी हो गया. मकान में रहने वाले वाला परिवार इस दुर्घटना में बाल बाल बच गया, जबकि मकान के दो कमरे पूरी तरीके से ध्वस्त हो गए और एक कमरा छतिग्रस्त हो गया.
प्रशासन की ओर से पीड़ित परिवार को हुए नुकसान के एवज में मुआवजे का आश्वासन भी दिया गया है. तेज आंधी तूफान के चलते मेहगांव कस्बे के वार्ड नंबर 9 मिश्रा गली में रहने वाले अभिलाख सिंह परमार के मकान पर पड़ोस के मकान की दीवार गिर गई, जिससे अभिलाख सिंह के मकान की बैठक सहित दो कमरे पूरी तरह से जमींदोज हो गए.
जबकि तीसरे कमरे की छत भी छतिग्रस्त होकर गिरने के कगार पर पहुंच गई, गनीमत रही कि तेज आंधी के समय पूरा परिवार घर के दूसरे कमरे में मौजूद था. जिससे बड़ी घटना होते होते टल गई, जानकारी लगते ही प्रशासन का अमला भी मौके पर पहुंचा और नुकसान का आंकलन कर पीड़ित को मुआवजा देने का आश्वासन दिया.
मामले को लेकर मेहगांव तहसीलदार ने बताया कि घटना की जानकारी लगते ही पटवारी को मौके पर भेज पंचनामा बनाकर नुकसान का आंकलन कर लिया गया है और शाशन के नियमानुसार उनको प्राकृतिक आपदा के तहत मुआवजा मुहैया कराया जाएगा.