ETV Bharat / state

पंडोखर धाम की शरण में अर्जी लगाने पहुंचे हेमंत कटारे, जानिए आशीर्वाद में क्या हुई भविष्यवाणी

मध्यप्रदेश में इन दिनों आम आदमी से लेकर राजनेता भी बाबाओं की शरण में नजर आ रहे हैं. इसी क्रम में पूर्व कांग्रेस विधायक हेमंत कटारे भी पंडोखर सरकार के दर पर पहुंचे. जहां अर्जी में पंडोखर सरकार ने भविष्यवाणी की है.

Hemant Katare visit Pandokhar sarkar
पंडोखर सरकार की शरण में हेमंत कटारे
author img

By

Published : Apr 5, 2023, 8:35 PM IST

Updated : Apr 5, 2023, 8:42 PM IST

पंडोखर सरकार की शरण में हेमंत कटारे

भिंड। चुनावी साल में नेताओं को अपने भविष्य की चिंता सता रही है. राजनीति में अपनी जमीन तलाशते नेता विधायक इन दिनों पर्ची बाबाओं के दर पर अर्जी लगाते नजर आ रहे हैं. ऐसा ही एक नजारा पंडोखर सरकार दिव्य दरबार में देखने को मिला. जब भिंड के अटेर से 2023 के चुनाव में अभी से विधायक के टिकट की दावेदारी ठोक रहे पूर्व विधायक हेमंत कटारे पूर्व मंत्री सज्जन वर्मा के साथ पंडोखर सरकार के दरबार में अपना भविष्य जानने अर्जी गाने पहुंचे.

पंडोखर सरकार की शरण में हेमंत कटारे: इन दिनों मध्यप्रदेश में पर्ची बाबाओं के दरबार उनके अनुयायियों से भरे नजर आ रहे हैं. चाहे वह बागेश्वर सरकार पीठाधीश पंडित धीरेंद्र शास्त्री हों या पंडोखर सरकार के महंत पंडित गुरुशरण शर्मा. इन दरबारों में अब राजनीतिक हस्तियों की उपस्थिति भी दिन ना दिन बढ़ती जा रही है. नरोत्तम मिश्रा हों या कमलनाथ बाबाओं के दरबार में नजर आ चुके हैं. इसी क्रम में अटेर से पूर्व विधायक हेमंत कटारे भी दतिया के पंडोखर में स्थित पंडोखर सरकार के दिव्य दरबार में पहुंचे. उनके साथ पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा और समर्थकों काफिला भी था.

दिव्य दरबार में विधायक बनने का मिला आशीर्वाद: दिव्य दरबार में उनके एक समर्थक ने अर्जी लगायी और हेमंत कटारे को विधायक देखने की बात रखी. इस पर पंडोखर सरकार पीठाधीश ने पहले से ही तैयार किया हेमंत कटारे के नाम का पर्चा दिखाते हुए, उनके जल्द विधायक बनने की घोषणा कर दी. इसके बाद उन्हें मंच पर भी बुलाया और विधायक बनने का आशीर्वाद दिया. साथ ही कहा कि वे इस चुनाव को जीत कर विधायक भी बनेंगे और आगामी सरकार में स्थापना की भी भविष्यवाणी की.

Pandokhar government wrote slip
पंडोखर सरकार ने लिखी पर्ची

इससे जुड़ी कुछ खबरें यहां पढ़ें

समर्थक ने लगायी थी अर्जी, मुझे बहुत बड़ा आशीर्वाद मिला: बाबा के दरबार में अर्जी लगाने को लेकर पूर्व विधायक का कहना है कि उन्हें कभी पहले पंडोखर धाम जाने का मौका नहीं मिला था. बुधवार को अचानक ही उन्हें पूर्व मंत्री सज्जन वर्मा द्वारा बुलाया गया था. उनके साथ ही वे भी चले गए. दरबार में जब कहा गया की कोई भी सवाल हो, किसी का वो चाहे तो पूछ सकता है. इस पर हेमंत के एक समर्थक ने जाकर उनके बारे में पूछ दिया, लेकिन इन्हें इस बारे में पहले से कोई जानकारी नहीं थी. इसलिए इसे हनुमान जी का बहुत बड़ा आशीर्वाद मान रहे हैं. साथ ही अब पंडोखर धाम के मुरीद नजर आ रहे हैं.

पंडोखर सरकार की शरण में हेमंत कटारे

भिंड। चुनावी साल में नेताओं को अपने भविष्य की चिंता सता रही है. राजनीति में अपनी जमीन तलाशते नेता विधायक इन दिनों पर्ची बाबाओं के दर पर अर्जी लगाते नजर आ रहे हैं. ऐसा ही एक नजारा पंडोखर सरकार दिव्य दरबार में देखने को मिला. जब भिंड के अटेर से 2023 के चुनाव में अभी से विधायक के टिकट की दावेदारी ठोक रहे पूर्व विधायक हेमंत कटारे पूर्व मंत्री सज्जन वर्मा के साथ पंडोखर सरकार के दरबार में अपना भविष्य जानने अर्जी गाने पहुंचे.

पंडोखर सरकार की शरण में हेमंत कटारे: इन दिनों मध्यप्रदेश में पर्ची बाबाओं के दरबार उनके अनुयायियों से भरे नजर आ रहे हैं. चाहे वह बागेश्वर सरकार पीठाधीश पंडित धीरेंद्र शास्त्री हों या पंडोखर सरकार के महंत पंडित गुरुशरण शर्मा. इन दरबारों में अब राजनीतिक हस्तियों की उपस्थिति भी दिन ना दिन बढ़ती जा रही है. नरोत्तम मिश्रा हों या कमलनाथ बाबाओं के दरबार में नजर आ चुके हैं. इसी क्रम में अटेर से पूर्व विधायक हेमंत कटारे भी दतिया के पंडोखर में स्थित पंडोखर सरकार के दिव्य दरबार में पहुंचे. उनके साथ पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा और समर्थकों काफिला भी था.

दिव्य दरबार में विधायक बनने का मिला आशीर्वाद: दिव्य दरबार में उनके एक समर्थक ने अर्जी लगायी और हेमंत कटारे को विधायक देखने की बात रखी. इस पर पंडोखर सरकार पीठाधीश ने पहले से ही तैयार किया हेमंत कटारे के नाम का पर्चा दिखाते हुए, उनके जल्द विधायक बनने की घोषणा कर दी. इसके बाद उन्हें मंच पर भी बुलाया और विधायक बनने का आशीर्वाद दिया. साथ ही कहा कि वे इस चुनाव को जीत कर विधायक भी बनेंगे और आगामी सरकार में स्थापना की भी भविष्यवाणी की.

Pandokhar government wrote slip
पंडोखर सरकार ने लिखी पर्ची

इससे जुड़ी कुछ खबरें यहां पढ़ें

समर्थक ने लगायी थी अर्जी, मुझे बहुत बड़ा आशीर्वाद मिला: बाबा के दरबार में अर्जी लगाने को लेकर पूर्व विधायक का कहना है कि उन्हें कभी पहले पंडोखर धाम जाने का मौका नहीं मिला था. बुधवार को अचानक ही उन्हें पूर्व मंत्री सज्जन वर्मा द्वारा बुलाया गया था. उनके साथ ही वे भी चले गए. दरबार में जब कहा गया की कोई भी सवाल हो, किसी का वो चाहे तो पूछ सकता है. इस पर हेमंत के एक समर्थक ने जाकर उनके बारे में पूछ दिया, लेकिन इन्हें इस बारे में पहले से कोई जानकारी नहीं थी. इसलिए इसे हनुमान जी का बहुत बड़ा आशीर्वाद मान रहे हैं. साथ ही अब पंडोखर धाम के मुरीद नजर आ रहे हैं.

Last Updated : Apr 5, 2023, 8:42 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.