भिंड। जिले में रविवार को मौसम ने करवट ली और शाम 4 बजे के बाद तेज हवा के साथ बारिश और ओले गिरे. जिससे लहार मिहोना में किसानों की कटी रखी रबी की फसल को लेकर चिंता बढ़ गयी है. वहीं वैज्ञानिक इसे पश्चिमी विक्षोभ बता रहे हैं.
पश्चिमी विक्षोभ के चलते मौसम विभाग की भविष्यवाणी के मुताबिक ही तेज हवा और बारिश के साथ ओले भी गिरे, जिसके चलते किसानों की परेशानी और बढ़ गयी है. रबी की फसल कटी रखी है और ऊपर से मौसम की मार से किसानों की फसल बर्बाद होने की संभावना है.
मौसम विभाग ने 23 अप्रैल के बाद आखिरी सप्ताह में दो बार मौसम में परिवर्तन की बात कही थी, जो रविवार को सच होती साबित दिखी. मौसम में बदलाव से चंबल संभाग के लोगों को गर्मी से राहत मिली है.