ETV Bharat / state

भिंड में कलेक्टर से मिलने का प्रयास कर रहे युवक से गार्ड ने की मारपीट - कलेक्ट्रेट में कलेक्टर के गार्ड की गुंडागर्दी

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भले ही लगातार निर्देश देते रहें कि सभी अधिकारियों को जनता से विनम्र तरीके से मिलना चाहिए. लेकिन धरातल पर ऐसा नहीं दिख रहा. भिंड में कलेक्टर से मिलने आए युवक से गार्ड ने मारपीट कर दी. यह घटना कलेक्टर चैंबर के बाहर की है. (Guard beat up at collectorate) (Guard beat up the young man)

Guard beat up at collectorate
युवक से गार्ड ने की मारपीट
author img

By

Published : Apr 19, 2022, 1:19 PM IST

भिंड। कलेक्ट्रेट में कलेक्टर के गार्ड की गुंडागर्दी का मामला सामने आया है. कलेक्ट्रेट में इंतज़ार करते एक फरियादी से आरोपी गार्ड ने मारपीट कर दी. पीड़ित युवक की महज इतनी गलती थी कि इंतज़ार लम्बा होने से उसने कलेक्टर से मिलने की जानकारी मांग ली.

कलेक्टर चैंबर के बाहर की घटना : भिंड कलेक्ट्रेट में कलेक्टर चैंबर के बाहर सोमवार को गार्ड द्वारा एक युवक से मारपीट कर दी गयी. पीड़ित युवक का नाम मोहित तिवारी है, जो 16 अप्रैल को मुख्यमंत्री के नाम दिए कलेक्टर को ज्ञापन के सम्बंध में प्राप्ति और जानकारी लेने पहुँचा. युवक के मुताबिक़ क़रीब 20 मिनट से ज़्यादा इंतज़ार करने पर भी जब कलेक्टर से मुलाक़ात नहीं हो सकी तो उसने चैंबर के बाहर मौजूद चपरासी से जानकारी चाही.

Video: शहडोल में हाथियों ने मचाया उत्पात, खेतों पर पहरा देने को मजबूर हैं किसान

गार्ड की शिकायत पुलिस से की : वह चपरासी से बात कर रहा था कि इसी बीच अचानक वहाँ मौजूद गार्ड आरक्षक ने उसके साथ अभद्रता करते हुए मारपीट कर दी. पीड़ित के मुताबिक़ वह सिर्फ़ जानकारी माँग रहा था लेकिन सुरक्षा गार्ड ने उसका कॉलर पकड़ लिया. इसके बाद उसे खींचने लगा. फिर गालीगलौज करते हुए मारपीट करने लगा. इस पर आसपास मौजूद लोगों ने पीड़ित को बचाया. यह हंगामा ठीक कलेक्टर चैंबर के बाहर हुआ. इस घटना से आहत पीड़ित मोहित ने क़ानूनी प्रक्रिया अपनाते हुए इस सम्बंध में देहात थाना प्रभारी को आवेदन देकर उक्त आरक्षक पर क़ानूनी कार्रवाई करने के सम्बंध में शिकायती आवेदन दिया है. पीड़ित युवक ने कलेक्टर को भी इस घटना के बारे में ज्ञापन सौंपा है. (Guard beat up at collectorate) (Guard beat up the young man)

भिंड। कलेक्ट्रेट में कलेक्टर के गार्ड की गुंडागर्दी का मामला सामने आया है. कलेक्ट्रेट में इंतज़ार करते एक फरियादी से आरोपी गार्ड ने मारपीट कर दी. पीड़ित युवक की महज इतनी गलती थी कि इंतज़ार लम्बा होने से उसने कलेक्टर से मिलने की जानकारी मांग ली.

कलेक्टर चैंबर के बाहर की घटना : भिंड कलेक्ट्रेट में कलेक्टर चैंबर के बाहर सोमवार को गार्ड द्वारा एक युवक से मारपीट कर दी गयी. पीड़ित युवक का नाम मोहित तिवारी है, जो 16 अप्रैल को मुख्यमंत्री के नाम दिए कलेक्टर को ज्ञापन के सम्बंध में प्राप्ति और जानकारी लेने पहुँचा. युवक के मुताबिक़ क़रीब 20 मिनट से ज़्यादा इंतज़ार करने पर भी जब कलेक्टर से मुलाक़ात नहीं हो सकी तो उसने चैंबर के बाहर मौजूद चपरासी से जानकारी चाही.

Video: शहडोल में हाथियों ने मचाया उत्पात, खेतों पर पहरा देने को मजबूर हैं किसान

गार्ड की शिकायत पुलिस से की : वह चपरासी से बात कर रहा था कि इसी बीच अचानक वहाँ मौजूद गार्ड आरक्षक ने उसके साथ अभद्रता करते हुए मारपीट कर दी. पीड़ित के मुताबिक़ वह सिर्फ़ जानकारी माँग रहा था लेकिन सुरक्षा गार्ड ने उसका कॉलर पकड़ लिया. इसके बाद उसे खींचने लगा. फिर गालीगलौज करते हुए मारपीट करने लगा. इस पर आसपास मौजूद लोगों ने पीड़ित को बचाया. यह हंगामा ठीक कलेक्टर चैंबर के बाहर हुआ. इस घटना से आहत पीड़ित मोहित ने क़ानूनी प्रक्रिया अपनाते हुए इस सम्बंध में देहात थाना प्रभारी को आवेदन देकर उक्त आरक्षक पर क़ानूनी कार्रवाई करने के सम्बंध में शिकायती आवेदन दिया है. पीड़ित युवक ने कलेक्टर को भी इस घटना के बारे में ज्ञापन सौंपा है. (Guard beat up at collectorate) (Guard beat up the young man)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.