भिंड। गोहद पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह के निर्देशन में गंभीर और संपत्ति संबंधी अपराधों में फरार आरोपियों की धरपकड़ के अभियान चलाया जा रहा है. इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव कंचन और एसडीओपी परमाल सिंह मेहरा के मार्गदर्शन में चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना प्रभारी राम बाबू यादव को मुखबिर की टिप पर एक बड़ी गिरफ्तारी की है.
पुलिस को सूचना मिली थी, मायाराम यादव वाहन चोरी में सक्रिय है, 10 जुलाई को थाना प्रभारी रामबाबू यादव इलाका भ्रमण कर रहे थे, तब मुखबिर के द्वारा सूचना मिली कि मायाराम यादव निवासी किटेना किसी वारदात की नियत से कस्बा में देखा गया है, जिस पर थाना प्रभारी को चोरी का संदेह हुआ और वो मायाराम को थाने लाए, लेकिन थाने पहुंचते ही मायाराम पुलिस को चकमा देकर भाग निकला.
जिसके बाद थाना प्रभारी द्वारा तत्काल उसका पीछा करते हुए ग्वालियर के सिरोल रोड से उसे पकड़कर थाने लाया गया और पूछताछ के लिए संदेही मायाराम यादव को उपनिरीक्षक नितेंद्र माबई के सुपुर्द किया गया. मायाराम से कड़ाई से पूछताछ की गई तो उसने ग्वालियर से एक बाइक चोरी और 29 जून को ट्रैक्टर की चोरी करना स्वीकार किया.
पूछताछ के बाद तीन अन्य लोगों को भी पकड़ा गया, जिनके पास से चोरी के मोबाइल जब्त किए गए हैं. उक्त चारों चोरों से ट्रैक्टर-ट्राली, बाइक सहित मोबाइल बरामद किया गया और सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश किया. जहां से उन्हें जेल भेजा गया है. साथ ही आरोपियों ने जहां-जहां ये वारदातें हैं, उन सभी संबंधित थानों को भी इसकी सूचना दी गई.