ETV Bharat / state

भिंड में पुरानी रंजिश में थाने के बाद शूटआउट, एक युवक हुआ घायल - shootout in umri police station

भिंड जिले के ऊमरी में पुलिस थाने के बाहर फायरिंग की घटना हुई है. जिसमें पुरानी रंजिश का बदला लेने आए बदमाशों ने एक व्यक्ति पर गोली चलाई है. घटना में व्यक्ति के घायल होने के बाद उसे मेडिकल के लिए अस्पताल ले जाया गया. वहीं मामले में पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है.

firing incident happened outside umri police station in bhind
पुरानी रंजिश के चलते थाने के बाहर चली गोली, आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस
author img

By

Published : Jun 24, 2021, 9:25 PM IST

भिंड। पुरानी रंजिश के चलते थाने के सामने फायरिंग की घटना सामने आई है. रिश्तेदार के विवाद में थाने आए व्यक्ति के थाने से बाहर निकलते ही उस पर बदमाशों ने गोली चला दी. गोली के छर्रे लगने से युवक जख्मी हो गया है, युवक को इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.

अन्य विवाद सुलझाने थाने आया था घायल

जानकारी के मुताबिक ऊमरी इलाके में दो पक्षों में विवाद हो गया था. जिसको लेकर दोनों पक्ष के लोग पुलिस थाने आए थे. जिनमें राकेश यादव भी एक पक्ष के साथ आया हुआ था. थाने में बातचीत के बाद सभी बाहर निकले थे. इस दौरान थाने के गेट के बाहर ही राकेश पर 3 लोगों ने गोली चला दी. गोली के छर्रे राकेश की गर्दन को छूकर निकल गए. घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए. घटना के बाद मौके पर मौजूद पुलिसकर्मी घायल को थाने के अंदर ले गए. जहां थाना प्रभारी ने तुरंत गर्दन से बह रहे खून को रोकने का प्रयास किया. जिसके बाद उसे लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया.

घायल पर आरोपी के पिता की हत्या का आरोप

बता दें कि इस वारदात में गोली चलाने वाले संदीप यादव के पिता की हत्या का आरोप घायल राकेश यादव पर है. वह हाल ही में कोर्ट से जमानत लेकर बाहर आया था. ऐसे में यह माना जा रहा है कि पिता की हत्या का बदला लेने की कोशिश में यह जानलेवा हमला किया गया है.

घायल पर 2015 के मामले में रंजिश के चलते हमला हुआ है. घटना करीब 50 मीटर की दूरी पर हुई है. साथ ही अब तक इस बात का कोई प्रमाण नही है कि गोली राकेश को सीधे लगी है. जिसके लिए मेडिकल कराया गया है. साथ ही अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं.

- मोतीलाल कुशवाहा, डीएसपी, हेडक्वार्टर

भिंड। पुरानी रंजिश के चलते थाने के सामने फायरिंग की घटना सामने आई है. रिश्तेदार के विवाद में थाने आए व्यक्ति के थाने से बाहर निकलते ही उस पर बदमाशों ने गोली चला दी. गोली के छर्रे लगने से युवक जख्मी हो गया है, युवक को इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.

अन्य विवाद सुलझाने थाने आया था घायल

जानकारी के मुताबिक ऊमरी इलाके में दो पक्षों में विवाद हो गया था. जिसको लेकर दोनों पक्ष के लोग पुलिस थाने आए थे. जिनमें राकेश यादव भी एक पक्ष के साथ आया हुआ था. थाने में बातचीत के बाद सभी बाहर निकले थे. इस दौरान थाने के गेट के बाहर ही राकेश पर 3 लोगों ने गोली चला दी. गोली के छर्रे राकेश की गर्दन को छूकर निकल गए. घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए. घटना के बाद मौके पर मौजूद पुलिसकर्मी घायल को थाने के अंदर ले गए. जहां थाना प्रभारी ने तुरंत गर्दन से बह रहे खून को रोकने का प्रयास किया. जिसके बाद उसे लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया.

घायल पर आरोपी के पिता की हत्या का आरोप

बता दें कि इस वारदात में गोली चलाने वाले संदीप यादव के पिता की हत्या का आरोप घायल राकेश यादव पर है. वह हाल ही में कोर्ट से जमानत लेकर बाहर आया था. ऐसे में यह माना जा रहा है कि पिता की हत्या का बदला लेने की कोशिश में यह जानलेवा हमला किया गया है.

घायल पर 2015 के मामले में रंजिश के चलते हमला हुआ है. घटना करीब 50 मीटर की दूरी पर हुई है. साथ ही अब तक इस बात का कोई प्रमाण नही है कि गोली राकेश को सीधे लगी है. जिसके लिए मेडिकल कराया गया है. साथ ही अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं.

- मोतीलाल कुशवाहा, डीएसपी, हेडक्वार्टर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.