ETV Bharat / state

रेल रोको आंदोलनः स्टेशन पर नहीं आई ट्रेन तो खाली पटरियों पर लेटकर किया प्रदर्शन

भिंड में किसानों ने कृषि कानून के विरोध में स्टेशन पहुंचकर प्रदर्शन किया. वहीं प्रदर्शन के समय कोई ट्रेन न होने के चलते किसानों ने खाली रेलवे ट्रैक पर लेटकर नारेबाजी की.

Farmers lying on the tracks
पटरियों पर लेटे किसान
author img

By

Published : Feb 18, 2021, 10:55 PM IST

भिंड। कृषि बिलों को निरस्त करने की मांग को लेकर चल रहे किसान आंदोलन के समर्थन में आज किसानों ने रेल रोको आंदोलन बुलाया था. भिंड में भी किसानों ने रेलवे स्टेशन पर पहुंचकर सांकेतिक प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के समय कोई भी ट्रेन नहीं गुजरने पर प्रदर्शनकारियों ने खाली रेलवे ट्रैक पर नारेबाजी की. इस दौरान कुछ लोग रेल पटरियों पर लेट कर प्रदर्शन करते नजर आए.

खाली पटरियों पर लेटकर प्रदर्शन

2 घंटे में सिमटा प्रदर्शन

भिंड जिले में भी किसानों द्वारा यह प्रदर्शन किया गया. भिंड में अखिल भारतीय किसान महासभा और राष्ट्रीय किसान मोर्चा द्वारा भिंड रेलवे स्टेशन पर पहुंच कर प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी की गई. प्रदर्शन का समय दोपहर 12:00 से 4:00 बजे का रखा गया था, लेकिन भिंड में आंदोलनकारी 2:00 बजे पहुंचे. इस तरह यह आंदोलन 2 घंटे में सिमट कर रह गया.

नहीं आई ट्रेन तो खाली पटरी पर लेटे

इस पूरे प्रदर्शन के दौरान कोई ट्रेन ना गुजरने की वजह से इन प्रदर्शनकारियों को सांकेतिक प्रदर्शन करना पड़ा. किसान दल के कार्यकर्ताओं द्वारा खाली रेल की पटरी पर लेट कर केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की गई. साथ ही कृषि बिल वापस लेने और एमएसपी गारंटी कानून बनाने की मांग की गई.

पुलिस को चकमा दे ट्रैक पर पहुंचे प्रदर्शनकारी, लगाया 'मजमा'

ग्वालियर में शामिल हुए गोहद के किसान

जिले में गोहद क्षेत्र किसानों के लिहाज से सबसे बड़ा क्षेत्र माना जाता है. बावजूद इसके किसानों ने गोहद में रेलवे स्टेशन पर प्रदर्शन करने की बजाय, ग्वालियर में चल रहे रेल रोको आंदोलन में हिस्सा लिया. गोहद से करीब आधा सैकड़ा किसान ग्वालियर में शामिल हुए.

भारी पुलिस बल रहा तैनात

प्रदर्शन के दौरान रेलवे स्टेशन पर भी सुरक्षा के लिहाज से भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा. अलग 2 घंटे बाद जब किसान प्रदर्शन खत्म कर निकले, तब रेलवे स्टेशन से पुलिस बल रवाना हुआ.

भिंड। कृषि बिलों को निरस्त करने की मांग को लेकर चल रहे किसान आंदोलन के समर्थन में आज किसानों ने रेल रोको आंदोलन बुलाया था. भिंड में भी किसानों ने रेलवे स्टेशन पर पहुंचकर सांकेतिक प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के समय कोई भी ट्रेन नहीं गुजरने पर प्रदर्शनकारियों ने खाली रेलवे ट्रैक पर नारेबाजी की. इस दौरान कुछ लोग रेल पटरियों पर लेट कर प्रदर्शन करते नजर आए.

खाली पटरियों पर लेटकर प्रदर्शन

2 घंटे में सिमटा प्रदर्शन

भिंड जिले में भी किसानों द्वारा यह प्रदर्शन किया गया. भिंड में अखिल भारतीय किसान महासभा और राष्ट्रीय किसान मोर्चा द्वारा भिंड रेलवे स्टेशन पर पहुंच कर प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी की गई. प्रदर्शन का समय दोपहर 12:00 से 4:00 बजे का रखा गया था, लेकिन भिंड में आंदोलनकारी 2:00 बजे पहुंचे. इस तरह यह आंदोलन 2 घंटे में सिमट कर रह गया.

नहीं आई ट्रेन तो खाली पटरी पर लेटे

इस पूरे प्रदर्शन के दौरान कोई ट्रेन ना गुजरने की वजह से इन प्रदर्शनकारियों को सांकेतिक प्रदर्शन करना पड़ा. किसान दल के कार्यकर्ताओं द्वारा खाली रेल की पटरी पर लेट कर केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की गई. साथ ही कृषि बिल वापस लेने और एमएसपी गारंटी कानून बनाने की मांग की गई.

पुलिस को चकमा दे ट्रैक पर पहुंचे प्रदर्शनकारी, लगाया 'मजमा'

ग्वालियर में शामिल हुए गोहद के किसान

जिले में गोहद क्षेत्र किसानों के लिहाज से सबसे बड़ा क्षेत्र माना जाता है. बावजूद इसके किसानों ने गोहद में रेलवे स्टेशन पर प्रदर्शन करने की बजाय, ग्वालियर में चल रहे रेल रोको आंदोलन में हिस्सा लिया. गोहद से करीब आधा सैकड़ा किसान ग्वालियर में शामिल हुए.

भारी पुलिस बल रहा तैनात

प्रदर्शन के दौरान रेलवे स्टेशन पर भी सुरक्षा के लिहाज से भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा. अलग 2 घंटे बाद जब किसान प्रदर्शन खत्म कर निकले, तब रेलवे स्टेशन से पुलिस बल रवाना हुआ.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.