भिंड। बीजेपी सरकार जाने के बाद अब भाजपा नेताओं पर मामले दर्ज होने की बात सामने आ रही है. हाल ही में एक किसान के आत्महत्या के बाद परिजनों ने एक भाजपा नेता पर किसान को उकसाने का आरोप लगाया था. जिसकी जांच के बाद पुलिस ने बीजेपी नेता करोड़ी लाल यादव पर मामला दर्ज कर लिया है.
करोड़ी लाल यादव पर मामला दर्ज होने के बाद प्रदेश की राजनीति गरमा गई है. जिसके चलते पक्ष और विपक्ष एक-दूसरे पर आरोप- प्रत्यारोप लगा रहे हैं. इस मामले विधायक महेश राय सहित भाजपाई नेताओं ने बीना एसडीओपी से मिलकर करोड़ी लाल यादव के पक्ष में और उनकी गिरफ्तारी न किए जाने को लेकर ज्ञापन सौंपा. बीजेपी नेताओं का कहना है कि कांग्रेस सरकार में बीजेपी नेताओं को गलत तरीके से फंसा रही है.