ETV Bharat / state

एमपी में DAP शॉर्टेज! केंद्रीय कृषि मंत्री के गृह जिले में किसान लूट ले गए डीएपी, कृषि-सहकारिता मंत्री के घर भी खाद का टोटा - सहकारिता मंत्री

डीएपी के अभाव में बोवनी पिछड़ने से चिंतित किसानों का आक्रोश बढ़ने लगा है, किसान दिन-रात केंद्रों पर लाइन में लगे रहते हैं, इसके बावजूद डीएपी नहीं (Fertilizer Shortage) मिल पा रही है, जिससे परेशान किसानों ने जाम लगा दिया, वहीं केंद्रीय कृषि मंत्री के गृह जिले में किसान डीएपी लूट ले गए, डीएपी संकट पर पूर्व सीएम कमलनाथ ने भी चिंता जताई है.

fertilizer shortage in bhind
भिंड में आक्रोशित किसानों का चक्काजाम
author img

By

Published : Oct 11, 2021, 1:06 PM IST

Updated : Oct 11, 2021, 7:26 PM IST

भिंड/मुरैना। खरीफ की फसल कमोबेश तैयार होने को है और रबि की फसल की बोवनी भी अगले महीने से शुरू होने वाली है, लेकिन उससे पहले ही डीएपी की किल्लत (Fertilizer Shortage) किसानों की चिंता बढ़ा रही है क्योंकि डीएपी के अभाव में बोवनी में देर न हो जाए, इसके लिए किसान दिन-रात खाद वितरण केंद्र पर डटे हैं. पैसे भरने और पर्ची कटाने के बाद भी किसानों को खाद नहीं मिल पा रही है, ऐसे में अन्नदाता का आक्रोश बढ़ने लगा है, दो दिन पहले मेहगांव में किसानों ने चक्काजाम किया था और अब आज भारौली तिराहे पर किसानों ने जाम कर दिया है.

भिंड में आक्रोशित किसानों का चक्काजाम

केंद्रीय कृषि मंत्री के गृह जिले में डीएपी की लूट

केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के गृह जिले में डीएपी लेकर पहुंचे ट्रक में भरी खाद किसान लूट ले गए, लूट का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें किसान डीएपी कंधे पर रखकर भाग रहे हैं. केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के संसदीय क्षेत्र में डीएपी की किल्लत इस कदर बढ़ चुकी है कि किसानों का धैर्य भी जवाब दे रहा है. सबलगढ़ में कृषि उपज मंडी परिषद के गोदाम में खड़े खाद भरे ट्रक को किसानों ने लूट लिया. मौके पर मौजूद पुलिस ने बल का प्रयोग कर किसानों को वहां से खदेड़ा. पुलिस की सख्ती पर भगदड़ की स्थिति बन गई. खाद की बोरी लूटकर भाग रहे कई किसान बोरियां इधर-उधर छोड़कर भाग गए. इस दौरान मौके पर खाद की बोरियां इधर-उधर बिखर गईं.

केंद्रीय कृषि मंत्री के क्षेत्र में ट्रक में भरा डीएपी लूटते किसान

कृषि-सहकारिता मंत्री के क्षेत्र में भी DAP का टोटा

प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा- प्रदेश में रबी फसल की बोवनी शुरू हो चुकी है, लेकिन खाद नहीं मिलने से किसान परेशान हैं, डीएपी की भारी कमी बनी हुई है, जमकर कालाबाजारी हो रही है. किसान खाद के लिये लंबी-लंबी लाइनों में लगे हुए हैं. खुद केंद्रीय कृषि मंत्री के क्षेत्र में बुरी स्थिति है, खाद की कमी के कारण खाद की लूट हो रही है. प्रदेश के सहकारिता मंत्री के क्षेत्र में भी खाद की लूट की घटना हो चुकी है, किसान दोहरे संकट से परेशान हैं. एक तरफ तो बिजली का संकट और दूसरी तरफ खाद का संकट और शिवराज सरकार इन सब मामलों से बेखबर होकर चुनाव में लगी है. सरकार आवश्यक कदम उठाकर किसानों को पर्याप्त मात्रा में खाद उपलब्ध करवाये.

  • प्रदेश में रबी फसल की बुवाई शुरू हो चुकी है लेकिन खाद नही मिलने से किसान परेशान हैं ,डीएपी की भारी कमी बनी हुई है ,जमकर कालाबाजारी हो रही है।
    किसान खाद के लिये लंबी-लंबी लाइनों में लगे हुए हैं। pic.twitter.com/qgIuBu3pCX

    — Kamal Nath (@OfficeOfKNath) October 11, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

गरबा डांस में गैर हिंदू युवकों की एंट्री पर बवाल! आयोजक पर लव जिहाद को बढ़ावा देने का आरोप

दिन-रात लाइन में लगने के बाद भी नहीं मिली DAP

भिंड जिले में किसानों की डीएपी की मांग उपलब्धता से ज्यादा है, जिसकी वजह से डीएपी की शॉर्टेज (Fertilizer Shortage) बढ़ गई है. किसानों को पर्ची कटाने के हफ्ते भर बाद भी डीएपी नहीं मिल पा रही है, जिसकी वजह से किसानों को खेती पिछड़ने की चिंता सता रही है, ऐसे हालत किसानों को और आक्रोशित कर रहे हैं, यहां भी मेहगांव की तरह किसानों ने भिंड के भारौली तिराहे पर चक्का जाम कर दिया है.

  • किसान दोहरे संकट से परेशान है।एक तरफ तो बिजली का संकट और दूसरी तरफ खाद का संकट और शिवराज सरकार इन सब मामलों से बेखबर होकर चुनाव में लगी है।
    सरकार आवश्यक कदम उठाकर किसानो को पर्याप्त मात्रा में खाद उपलब्ध करवाये।

    — Kamal Nath (@OfficeOfKNath) October 11, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पुलिस की समझाइश के बाद शांत हुए किसान

खाद नहीं मिलने से परेशान सैकड़ों किसानों ने कृषि उपज मंडी के पास बाई पास पर हंगामा किया, हालात बिगड़े तो देहात थाना पुलिस मौके पर पहुंची और थाना प्रभारी के समझाइश के बाद आवागमन शुरू हो पाया. थाना प्रभारी राम बाबू यादव ने बताया कि किसानों को DAP की जरूरत है, लेकिन उतनी उपलब्धता नहीं होने से किसान परेशान हैं, आज भी कुछ असामाजिक तत्वों के बहकावे में आकर किसानों ने चक्काजाम किया था, हमने उन्हें समझाया तो वे मान गए और वापस केंद्र पर लाइन में लग गए हैं.

सुबह से जूझती पुलिस, वक्त पर नहीं खुलता काउंटर

थाना प्रभारी राम बाबू यादव का कहना है कि किसान खाद के लिए आधी रात को ही केंद्र पर पहुंच जाते हैं, जिसकी वजह से पुलिसकर्मी सुबह 6 बजे से ही व्यस्था में लग जाते हैं, ताकि कानून व्यवस्था न बिगड़े, साथ ही उन्होंने यह भी माना कि समय पर केंद्र नहीं खुलने से किसान ज्यादा परेशान होते हैं, इस सम्बंध में भी अधिकारियों को सूचित किया गया है.

स्टॉक में नहीं डीएपी, गुरुवार तक आने की उम्मीद

एसडीएम उदय सिंह सिकारवर ने बताया कि भिंड में डीएपी इस वक्त उपलब्ध नहीं है, सारा डीएपी सोसाइटियों पर पहुंचा दिया गया है, इसलिए विकल्प के तौर पर यूरिया और NPK बांटा जा रहा है, उनका यह भी कहना है कि पर्ची सिर्फ उन किसानों की काटी गयी है, जिस समय डीएपी स्टॉक में था, ऐसे किसान इक्का-दुक्का ही हैं, जिनकी पर्ची कटने के बाद भी खाद नहीं मिल सका है. एसडीएम के अनुसार गुरुवार को डीएपी की खेप आने की उम्मीद है, तब तक किसानों को इंतजार ही करना पड़ेगा.

भिंड/मुरैना। खरीफ की फसल कमोबेश तैयार होने को है और रबि की फसल की बोवनी भी अगले महीने से शुरू होने वाली है, लेकिन उससे पहले ही डीएपी की किल्लत (Fertilizer Shortage) किसानों की चिंता बढ़ा रही है क्योंकि डीएपी के अभाव में बोवनी में देर न हो जाए, इसके लिए किसान दिन-रात खाद वितरण केंद्र पर डटे हैं. पैसे भरने और पर्ची कटाने के बाद भी किसानों को खाद नहीं मिल पा रही है, ऐसे में अन्नदाता का आक्रोश बढ़ने लगा है, दो दिन पहले मेहगांव में किसानों ने चक्काजाम किया था और अब आज भारौली तिराहे पर किसानों ने जाम कर दिया है.

भिंड में आक्रोशित किसानों का चक्काजाम

केंद्रीय कृषि मंत्री के गृह जिले में डीएपी की लूट

केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के गृह जिले में डीएपी लेकर पहुंचे ट्रक में भरी खाद किसान लूट ले गए, लूट का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें किसान डीएपी कंधे पर रखकर भाग रहे हैं. केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के संसदीय क्षेत्र में डीएपी की किल्लत इस कदर बढ़ चुकी है कि किसानों का धैर्य भी जवाब दे रहा है. सबलगढ़ में कृषि उपज मंडी परिषद के गोदाम में खड़े खाद भरे ट्रक को किसानों ने लूट लिया. मौके पर मौजूद पुलिस ने बल का प्रयोग कर किसानों को वहां से खदेड़ा. पुलिस की सख्ती पर भगदड़ की स्थिति बन गई. खाद की बोरी लूटकर भाग रहे कई किसान बोरियां इधर-उधर छोड़कर भाग गए. इस दौरान मौके पर खाद की बोरियां इधर-उधर बिखर गईं.

केंद्रीय कृषि मंत्री के क्षेत्र में ट्रक में भरा डीएपी लूटते किसान

कृषि-सहकारिता मंत्री के क्षेत्र में भी DAP का टोटा

प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा- प्रदेश में रबी फसल की बोवनी शुरू हो चुकी है, लेकिन खाद नहीं मिलने से किसान परेशान हैं, डीएपी की भारी कमी बनी हुई है, जमकर कालाबाजारी हो रही है. किसान खाद के लिये लंबी-लंबी लाइनों में लगे हुए हैं. खुद केंद्रीय कृषि मंत्री के क्षेत्र में बुरी स्थिति है, खाद की कमी के कारण खाद की लूट हो रही है. प्रदेश के सहकारिता मंत्री के क्षेत्र में भी खाद की लूट की घटना हो चुकी है, किसान दोहरे संकट से परेशान हैं. एक तरफ तो बिजली का संकट और दूसरी तरफ खाद का संकट और शिवराज सरकार इन सब मामलों से बेखबर होकर चुनाव में लगी है. सरकार आवश्यक कदम उठाकर किसानों को पर्याप्त मात्रा में खाद उपलब्ध करवाये.

  • प्रदेश में रबी फसल की बुवाई शुरू हो चुकी है लेकिन खाद नही मिलने से किसान परेशान हैं ,डीएपी की भारी कमी बनी हुई है ,जमकर कालाबाजारी हो रही है।
    किसान खाद के लिये लंबी-लंबी लाइनों में लगे हुए हैं। pic.twitter.com/qgIuBu3pCX

    — Kamal Nath (@OfficeOfKNath) October 11, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

गरबा डांस में गैर हिंदू युवकों की एंट्री पर बवाल! आयोजक पर लव जिहाद को बढ़ावा देने का आरोप

दिन-रात लाइन में लगने के बाद भी नहीं मिली DAP

भिंड जिले में किसानों की डीएपी की मांग उपलब्धता से ज्यादा है, जिसकी वजह से डीएपी की शॉर्टेज (Fertilizer Shortage) बढ़ गई है. किसानों को पर्ची कटाने के हफ्ते भर बाद भी डीएपी नहीं मिल पा रही है, जिसकी वजह से किसानों को खेती पिछड़ने की चिंता सता रही है, ऐसे हालत किसानों को और आक्रोशित कर रहे हैं, यहां भी मेहगांव की तरह किसानों ने भिंड के भारौली तिराहे पर चक्का जाम कर दिया है.

  • किसान दोहरे संकट से परेशान है।एक तरफ तो बिजली का संकट और दूसरी तरफ खाद का संकट और शिवराज सरकार इन सब मामलों से बेखबर होकर चुनाव में लगी है।
    सरकार आवश्यक कदम उठाकर किसानो को पर्याप्त मात्रा में खाद उपलब्ध करवाये।

    — Kamal Nath (@OfficeOfKNath) October 11, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पुलिस की समझाइश के बाद शांत हुए किसान

खाद नहीं मिलने से परेशान सैकड़ों किसानों ने कृषि उपज मंडी के पास बाई पास पर हंगामा किया, हालात बिगड़े तो देहात थाना पुलिस मौके पर पहुंची और थाना प्रभारी के समझाइश के बाद आवागमन शुरू हो पाया. थाना प्रभारी राम बाबू यादव ने बताया कि किसानों को DAP की जरूरत है, लेकिन उतनी उपलब्धता नहीं होने से किसान परेशान हैं, आज भी कुछ असामाजिक तत्वों के बहकावे में आकर किसानों ने चक्काजाम किया था, हमने उन्हें समझाया तो वे मान गए और वापस केंद्र पर लाइन में लग गए हैं.

सुबह से जूझती पुलिस, वक्त पर नहीं खुलता काउंटर

थाना प्रभारी राम बाबू यादव का कहना है कि किसान खाद के लिए आधी रात को ही केंद्र पर पहुंच जाते हैं, जिसकी वजह से पुलिसकर्मी सुबह 6 बजे से ही व्यस्था में लग जाते हैं, ताकि कानून व्यवस्था न बिगड़े, साथ ही उन्होंने यह भी माना कि समय पर केंद्र नहीं खुलने से किसान ज्यादा परेशान होते हैं, इस सम्बंध में भी अधिकारियों को सूचित किया गया है.

स्टॉक में नहीं डीएपी, गुरुवार तक आने की उम्मीद

एसडीएम उदय सिंह सिकारवर ने बताया कि भिंड में डीएपी इस वक्त उपलब्ध नहीं है, सारा डीएपी सोसाइटियों पर पहुंचा दिया गया है, इसलिए विकल्प के तौर पर यूरिया और NPK बांटा जा रहा है, उनका यह भी कहना है कि पर्ची सिर्फ उन किसानों की काटी गयी है, जिस समय डीएपी स्टॉक में था, ऐसे किसान इक्का-दुक्का ही हैं, जिनकी पर्ची कटने के बाद भी खाद नहीं मिल सका है. एसडीएम के अनुसार गुरुवार को डीएपी की खेप आने की उम्मीद है, तब तक किसानों को इंतजार ही करना पड़ेगा.

Last Updated : Oct 11, 2021, 7:26 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.