भिंड। धनतेरस पर्व पर नई वस्तुएं खरीदने की परम्परा है और भारतवर्ष में हर एक परिवार इस दिन बाजार से अपने घर मे कोई न कोई नई चीज खरीद कर जरूर लाता है. लोग नवीन वस्त्र, आभूषण, सोने -चांदी जैसी धातु, बर्तन आदि की खरीदारी कर संग्रह करते हैं. इन शुभ महूर्त में खरीदकर घर लाएं नई वस्तुएं.
Dhanteras 2022 : धनतेरस पर होगी कुबेर और लक्ष्मी की कृपा, जानिए उपाय
खरीदारी के लिए स्थिर नक्षत्र चार का संयोग : आचार्य डॉ. रामलखन महेरे के मुताबिक इस धनतेरस पर्व पर खरीदारी के लिए स्थिर नक्षत्र चार का संयोग बहुत ही समृद्धकारक बना है. यदि आप धनतेरस पर आभूषण, वस्त्र आदि खरीदना चाहते हैं तो शुभ महूर्त प्रातः 8:11 बजे से 10:32 बजे तक वृश्चिक लग्न, सुबह 10:32 बजे से दोपहर 12:36 बजे तक धनु लग्न, सुबह 11:38 बजे से दोपहर 12:24 बजे अभिजित, दोपहर 2:20 बजे से दोपहर 3:50 तक कुम्भ लग्न और दोपहर 3:50 से शायं 5:21 बजे तक मीन लग्न है. समृद्धिकारक है. आचार्य महेरे के मुतबिक यह समय धन-वस्त्र आभूषण संग्रह के लिए बहुत ही समृद्धिकारक है. इन महूर्त में खरीदारी करना परिवार की सुख और समृद्धि के लिए फलदायी है. (Dhanteras 2022) (Which items bought At Dhanteras) (Auspicious time for Dhanteras)