भिंड। महिला बाल विकास द्वारा वितरित पोषण आहार के पैकेट में छिपकली निकलने का मामला सामने आया है. गोहद के आंगनबाड़ी केंद्र से बड़ा बाजार निवासी जगराम राठौर के यहां ये खाने के पैकेट उनके बच्चे लेकर आए थे. जिसमें बंद पैकेट में अजीब सी बदबू महसूस होने के बाद जब जगराम राठौर ने उस पैकेट को खोला, तो उसमें मरी हुई छिपकली देखी, जिसे लेकर आंगनबाड़ी केंद्र पर सूचना दी.
इस पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता द्वारा परियोजना अधिकारी सहित वरिष्ठ अधिकारियों को इस बात से अवगत कराया गया, परियोजना अधिकारी संदीप मौर्य द्वारा मोबाइल पर चर्चा के दौरान बताया की, मध्यप्रदेश शासन से पैकेट आए हैं, जिन्हें वितरित किया गया है. पैकेट में छिपकली मिलने की जो सूचना मिली है, इसके लिए हम वरिष्ठ अधिकारियों को पत्र के माध्यम से अवगत कराएंगे और बैच नंबर के आधार पर जहां माल बना है, उस पर कार्रवाई के लिए लिखेंगे.