इंदौर। कोरोना महामारी के चलते प्रदेशभर में निरस्त की गई 12वीं की परीक्षाएं आज से शुरू की गईं हैं. परीक्षा शुरू होने से पहले परीक्षा केंद्रों को प्रशासन द्वारा सैनिटाइज करवाया गया. इंदौर जिले के पास महू में परीक्षार्थियों के सोशल डिस्टेंसिंग के लिए परीक्षा केंद्रों के बाहर गोले बनाए गए. परीक्षा के दौरान छात्रों को परीक्षा के समय से एक घंटे पहले बुलाया गया था, जहां छात्रों की थर्मल स्क्रीनिंग की गई, वहीं छात्रों को सैनिटाइज किया गया और सोशल डिस्टेंसिंग का भी पूरी तरीके से ध्यान रखा गया.
परीक्षा केंद्र पर कोरोना गाइडलाइन के अनुसार काम किया जा रहा है, परीक्षा हॉल में भी सोशल डिस्टेंस का ध्यान रखा गया है. वहीं छात्र और परीक्षक को मास्क लगाना अनिवार्य किया गया है. परीक्षा केंद्रों को परीक्षा के पहले पूरी तरह से सैनिटाइज कराया गया है. पहली बार परीक्षा में इस तरह की व्यवस्था की गई है, सभी केंद्रों पर स्थानीय प्रशासन के अधिकारी और कर्मचारी भी तैनात हैं.
12वीं की बची हुई परीक्षा की शुरुआत में आज कैमिस्ट्री का पेपर है. परीक्षा के लिए शासन की गाइडलाइन का पूरा ध्यान रखते हुए परीक्षा आयोजित की जा रही है. इस दौरान परीक्षा केंद्र में मौजूद शिक्षिका ने बताया कि परीक्षा में सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखा जा रहा है.