भिंड। लहार इलाके में एसडीएम मोहम्मद इकबाल की गाड़ी से एक आरक्षक के गिरने का मामला सामने आया है. तेज रफ्तार होने की वजह से पुलिसकर्मी गाड़ी में नहीं बैठ पाया और बीच सड़क पर गिर गया.
दरअसल साधुबाबा चौराहा पर कुछ मोटरसाइकिल नो पार्किंग में खड़ीं थी. वहां से गुजर रहे एसडीएम ने बाइक को हटवाया. इसी दौरान गाड़ी तेज रफ्तार में आगे बढ़ी, लेकिन पुलिसकर्मी गाड़ी में बैठ नहीं पाया और बीच सड़क पर गिर गया.
नवनियुक्त एसडीएम मोहम्मद इकबाल की कार्यशैली नगर में चर्चा का विषय बनी हुई है. नगर के मुख्य बाजार में दुकानदारों ने अतिक्रमणकर नालों के आगे कब्जा कर लिया था, जिसकी वजह से मुख्य बाजार में जाम की स्थिति बनी रहती थी. अतिक्रमण को हटाने के लिए ताबड़तोड़ कार्रवाई की जा रही है.