भिंड। मिहोना नगर परिषद में बनाई गई आपदा प्रबंधन समिति में कांग्रेस के सदस्यों ने सामूहिक रूप से इस्तीफा दिया है. साथ ही उन्होंने नपा सीएमओ डीपी शर्मा और प्रशासक तहसीलदार राजेंद्र कुमार मौर्य पर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा नेता के इशारे पर नगर परिषद कार्य कर रही है. नपा के भेदभाव रवैया के कारण कांग्रेस के सभी सदस्यों ने संकट प्रबंधन समूह समिति से स्तीफा दे दिया है.
ब्लॉक समन्वयक रामनिवास राजपूत ने फर्जी जिओ टैगिंग कर किया एक करोड़ का घोटाला
आपदा प्रबंधन समिति में भजपा के आधार पर बनाई गई समिति, जिसमें बिना जानकारी फर्जी तरीके से नाम जोड़कर बनाई गई है. ऐसे समाज सेवियों को बनाया गया है जो समाज सेवा तो छोड़ो, अपने घर के लोगों की भी सेवा नहीं कर रहे. ऐसे समाज सेवियों को संकट प्रबंधन समिति में जोड़ा गया है, जिनका दूर-दूर तक कोई समाज सेवा का भाव ही नहीं रहा. भाजपा के इशारे पर नपा कार्य कर रही है.