भिंड। उत्तर प्रदेश का उन्नाव रेप कांड इन दिनों सुर्खियों में है. मामले में आरोपी आये दिन एक नया इवेंट देखने को मिल रहा है. हाल ही में हुए पीड़िता के एक्सीडेंट के बाद मामला लोकसभा तक गूंजा है. इस मामले योगी सरकार और बीजेपी के साथ आरोपी विधायक कुलदीप सेंगर लगातार विपक्ष के निशाने पर हैं. इसी क्रम में भिंड में भी जिला कांग्रेस की महिला विंग और जिला कांग्रेस कमेटी ने योगी सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर पुतला फूंका और दोषी बीजेपी विधायक को फांसी देने मांग की.
गौरतलब है कि उन्नाव रेप केस की पीड़िता के साथ हाल ही में सड़क दुर्घटना पेश आया है. जिसके बाद से ही यह मामला अब राजनीति का केंद्र बन गया है. जहां पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए तमाम सामाजिक संगठनों के साथ राजनीतिक पार्टियां भी अब मैदान में उतर चुकी हैं. ऐसे में कांग्रेस भी उत्तर प्रदेश समेत देश के कई इलाकों में प्रदर्शन कर रही है.
इसी के चलते भिंड में भी जिला कांग्रेस कमेटी और महिला कांग्रेस ने परेड चौराहे पर योगी सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया. इस दौरान कांग्रेसियों ने यूपी सरकार और मोदी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर पुतला दहन किया. साथ ही आरोपी बीजेपी विधायक के खिलाफ फांसी की सजा के साथ पीड़ितों को मुआवजा और सुरक्षा देने की मांग की है.
ये है पूरा मामला
- यह पूरा मामला थ्रिलर फिल्म की कहानी से कम नहीं है. उन्नाव के बांगरमऊ से बीजेपी विधायक कुलदीप सेंगर पर एक नाबालिग लड़की ने जून 2017 में दुष्कर्म करने का आरोप लगाया था.
- साथ ही आरोप थे कि कई बार शिकायत के बावजूद पीड़ित लड़की की एफआईआर पुलिस ने नहीं लिखी थी जिसके बाद लड़की के परिवार वालों ने कोर्ट का सहारा लिया.
- पीड़ित परिवार का आरोप है कि इस दौरान विधायक के परिजन उन पर केस वापस लेने का दबाव बनाते रहे, पिछले साल अप्रैल में पीड़िता के पिता के साथ मारपीट कर उसे जेल में डाल दिया गया. जहां उनकी रहस्यमई तरीके से जेल में ही मौत हो गई.
गौरतलब है कि पिछले हफ्ते पीड़िता की कार को रायबरेली से उन्नाव जाते समय गुरबख्श गंज नाम की जगह पर एक ट्रक ने टक्कर मार दी थी. जिसमें पीड़िता की मौसी और एक महिला रिश्तेदार की मौत हो गई, जबकि पीड़िता और उनका वकील गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. फिलहाल पीड़िता वेंटिलेटर पर है.