भिंड। दिल्ली चुनाव में 'आप' की जीत और नतीजों के बाद अब बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के तंज भरे ट्वीट पर सियासत शुरू हो गई है. मामले में भिंड के मेहगांव से कांग्रेस विधायक ओपीएस भदौरिया ने निशाना साधते हुए कहा है कि चुनाव से पहले कैलाश विजयवर्गीय भी हनुमान चालीसा का पाठ कर लेते तो उनको क्या दिक्कत थी.
कैलाश विजयवर्गीय के ट्वीट को लेकर जहां कांग्रेस विधायक ओपीएस भदौरिया ने तंज कसने के साथ ही कहा है कि दिल्ली के नतीजों को सभी पार्टियों को गंभीरता से लेना चाहिए. वहीं जब उनसे पूछा गया कि अल्पसंख्यक जो कांग्रेस का वोट माना जाता है. लेकिन इस बार वह भी 'आप' के साथ दिखा तो इस बात पर उन्होंने कहा कि जो भी राष्ट्रवाद से जुड़े वोटर हैं उनका मकसद रहता है कि वह बीजेपी को चुनाव हराना चाहते हैं. इसलिए ऐसा वोट बैंक जिसने महसूस किया कि बीजेपी को चुनाव हराना है उन्होंने 'आप' को वोट दिया. कांग्रेस भी रेस में तो थी लेकिन दिल्ली की जनता की प्राथमिकता बीजेपी को हराना था.
बता दें कि चुनाव से पहले दिल्ली के सीएम का हनुमान चालीसा पाठ खासा सुर्खियों में रहा था. जिसको लेकर आज बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में 'आप' की जीत पर तंज कसते हुए ट्वीट किया था कि "निश्चित ही जो हनुमान जी की शरण में आता है उसे आशीर्वाद मिलता है. अब समय आ गया है कि हनुमान चालीसा का पाठ दिल्ली के सभी विद्यालयों, मदरसों सहित सभी शैक्षणिक संस्थानों में भी जरूर हो. बजरंगबली की कृपा से अब 'दिल्लीवासी' बच्चे क्यों वंचित रहें".