भिंड। बिजली विभाग की बदहाल व्यवस्था और शहर में चल रही बिजली अधिकारियों की मनमानी के विरोध में आज भिंड जिला कांग्रेस के युवा नेता राहुल सिंह कुशवाह सोमवार को सैकड़ों युवकों के साथ बिजली कार्यालय का घेराव करने पहुंचे. इस दौरान जमकर नारेबाजी की गई. बिजली विभाग के महाप्रबंधक को शिकायतों की सुनवाई के लिए बुलाया, लेकिन जब वे नहीं आये तो आक्रोशित युवकों ने एसई कार्यालय में तालाबंदी कर दी. इस दौरान गार्ड और बिजली कर्मचारियों ने प्रदर्शनकारी युवकों के साथ झूमाझटकी भी की. हालांकि बाद में ताला खुलवाकर SE और महाप्रबंधक दिनेश सुखीजा, राहुल सिंह कुशवाह और अन्य युवकों के बीच पहुंचे और उनकी शिकायतें सुनकर जल्द निराकरण का आश्वासन दिया.
युवाओं ने किया बिजली कार्यालय का घेराव
कांग्रेस के जिला सचिव राहुल सिंह कुशवाह के साथ शहर के सैकड़ों युवा बिजली घर स्थित महाप्रबंधक कार्यालय पहुंचे और जमकर बिजली कम्पनी के विरोध और कार्यप्रणाली के खिलाफ नारेबाजी की. सुनवाई के लिए जब अधिकारियों को बुलाया गया, तो डीई शुभम चौधरी मौके पर पहुंचे, लेकिन राहुल सिंह कुशवाह के साथ सभी युवाओं ने एसई के बुलाने की मांग करते हुए उन्हें भगा दिया.
डीई शुभम चौधरी पर लगाए भ्रष्टाचार के आरोप
जब विभाग के एसई मौके पर पहुंचे, तो राहुल सिंह कुशवाह उन्हें सभी युवाओं के बीच भरी धूप में लेकर खड़े हुए. राहुल का कहना था कि जनता इस भीषण गर्मी में मनमाने बिजली बिल और बिजली कटौती से परेशान है. एसई से बातचीत के दौरान जब बार-बार डीई शुभम चौधरी द्वारा टोका गया तो राहुल सिंह ने उन्हें यह कहते हुए चुप कर दिया कि शहर में सबसे ज्यादा शिकायतें डीई के खिलाफ हैं. उन्होंने आरोप लगाया की डीई खुलाआम भ्रष्टाचार लेते हैं.
अनलॉक के बाद अब लगेगा बिजली का झटका, विद्युत वितरण कंपनी उपभोक्ताओं से वसूलेगी 300 करोड़ रुपए
एसई ने दिया समस्या के समाधान का आश्वासन
बिजली विभाग के एसई सुखीजा ने कहा कि जो भी समस्याएं हैं, उन्हें जल्द दूर करवा लिया जाएगा. शहर में लोगों पर 374 करोड़ का बकाया है.