भिंड। जिले में एक बार फिर ईटीवी भारत की खबर का असर हुआ है. हाल ही में ईटीवी भारत ने ऊमरी उपार्जन केंद्र पर कर्मचारियों द्वारा गेहूं की हजारों बोरी फसल भिगोकर खराब करने की साजिश का पर्दाफाश किया था. मामले में अब ऊमरी समिति प्रबंधक को निलम्बित कर दिया गया है.
ईटीवी भारत ने उठाया था मुद्दा
ऊमरी उपार्जन केंद्र पर खुले में रखे हजारों बोरे गेहूं का मुद्दा ईटीवी भारत ने प्रमुखता से उठाया था. जिसके बाद मामला जिला आपूर्ति अधिकारी एसपीएस कुशवाह के संज्ञान में आया. मामले में जांच शुरू हुई थी, जिसका सकारात्मक नतीजा सामने आया और मंगलवार देर शाम जिला पंचायत CEO ने कार्यालय कलेक्टर (खाद्य) की ओर से प्राप्त अनुशंसा पत्र के आधार पर ऊमरी समिति प्रबंधक भजन सिंह भदौरिया के निलम्बन आदेश जारी किए हैं.
MP: हजारों बोरी गेहूं खराब करने की साजिश का वीडियो वायरल, कर्मचारी भिगो रहे गेहूं से भरे बोरे
यह था पूरा मामला
दरअसल 11 जून को सोशल मीडिया पर एक वीडीयो वायरल हुआ था, जो ऊमरी उपार्जन केंद्र का था. इस वीडियो में साफ नजर आ रहा था कि कर्मचारियों द्वारा ही केंद्र पर खरीद के बाद रखा हजारों बोरे गेहूं पर पानी का छिड़काव किया जा रहा था. इस हरकत के पीछे दो शंकाएं थी.
एक वजह तो यह हो सकती है कि गेहूं की बोरों से गेहूं निकाल कर उनको पानी से भिगो दिया जाए और उनका वजन बढ़ाकर बराबर कर दिया जाए, या दूसरा कारण यह भी हो सकता है कि संस्था सचिव द्वारा मिलीभगत कर घटिया किस्म का गेहूं खरीदा हो और उसे वेयर हाउस में खपाने के लिए भिगो दिया जाए. जिससे बरसात का सीजन आने के बाद उसे बरसात में भीगा बता कर मामले को ठंडे बस्ते में डाला जा सके.
कैसे लगी गोली? भिंड के लहार में पूर्व विधायक रसाल सिंह की नातिन को लगी गोली, ग्वालियर रेफर
मामला ईटीवी भारत की जानकारी में आया और जिला आपूर्ति अधिकारी एसपीएस कुशवाह से मामले को अवगत करते हुए इस सम्बंध में बात की गई, जिस पर उन्होंने जांच की बात कही थी.
समिति प्रबंधक को निलम्बित कर किया अटैच
बता दें कि आदेश जारी होने के साथ ही भजन सिंह को प्रधान कार्यालय में अटैच कर दिया गया है, साथ ही उनके प्रभार वाली समितियां जिनमें ऊमरी, नयागांव और किन्नौटा का कार्य शाखा प्रबंधक ऊमरी के निर्देशानुसार और लीड संस्था भिंड का कार्य शाखा प्रबंधक बरोहि के निर्देशानुसार रहेगा.