ETV Bharat / state

ईटीवी भारत की खबर का बड़ा असर, मरीजों को ठगने वाला अल्ट्रासाउंड सेंटर सील

भिंड में एक एक निजी अल्ट्रासाउंड सेंटर गर्भवती महिलाओं से जांच के लिए मनमानी फीस वसूल रहा था. जिस पर संज्ञान लेते हुए कलेक्टर ने स्वास्थ्य विभाग को कार्रवाई करने के निर्देश दिए. स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सेंटर को सील कर दिया है.

collector-sealed-ultrasound-center-in-bhind
मरीजों को ठगने वाला अल्ट्रासाउंड सेंटर हुआ सील
author img

By

Published : Apr 11, 2020, 7:08 PM IST

भिंड। जब देश महामारी के दौर में स्वास्थ्य सेवाओं के लिए जद्दोजहद कर रहा है, कोरोना के चलते पूरे लॉकडाउन किया गया है.जरूरी सेवाओं के अलावा सब कुछ बंद हैं. ऐसे में शहर का एक निजी अल्ट्रासाउंड सेंटर इस मौके का फायदा उठा रहा था और गर्भवती महिलाओं से जांच के लिए मनमाने दाम वसूल रहा था. ईटीवी भारत ने इस खबर को दिखाया. जिसके बाद कलेक्टर छोटे सिंह ने मामले की जांच करवाई और अल्ट्रासाउंड सेंटर पर लगे आरोप सही साबित हुए. जिस पर कार्रवाई करते हुए सेंटर को तुरंत सील कर दिया गया.

मरीजों को ठगने वाला अल्ट्रासाउंड सेंटर हुआ सील

कलेक्टर छोटे सिंह ने ईटीवी भारत को धन्यवाद दिया. साथ ही ऐसे लोगों को चेतावनी दी कि अगर इस तरह आम नागरिकों को ठगने की कोशिश की तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. बता दें इससे पहले मामला स्वास्थ्य विभाग के पास पहुंचा था. लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई थी.

collector sealed ultrasound center in bhind
स्वास्थ विभाग का नोटिस

भिंड। जब देश महामारी के दौर में स्वास्थ्य सेवाओं के लिए जद्दोजहद कर रहा है, कोरोना के चलते पूरे लॉकडाउन किया गया है.जरूरी सेवाओं के अलावा सब कुछ बंद हैं. ऐसे में शहर का एक निजी अल्ट्रासाउंड सेंटर इस मौके का फायदा उठा रहा था और गर्भवती महिलाओं से जांच के लिए मनमाने दाम वसूल रहा था. ईटीवी भारत ने इस खबर को दिखाया. जिसके बाद कलेक्टर छोटे सिंह ने मामले की जांच करवाई और अल्ट्रासाउंड सेंटर पर लगे आरोप सही साबित हुए. जिस पर कार्रवाई करते हुए सेंटर को तुरंत सील कर दिया गया.

मरीजों को ठगने वाला अल्ट्रासाउंड सेंटर हुआ सील

कलेक्टर छोटे सिंह ने ईटीवी भारत को धन्यवाद दिया. साथ ही ऐसे लोगों को चेतावनी दी कि अगर इस तरह आम नागरिकों को ठगने की कोशिश की तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. बता दें इससे पहले मामला स्वास्थ्य विभाग के पास पहुंचा था. लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई थी.

collector sealed ultrasound center in bhind
स्वास्थ विभाग का नोटिस
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.