ETV Bharat / state

भिंड: बच्चों के पोषण आहार को बेचने वाली सीडीपीओ निशा संखवार निलंबित - सीडीपीओ निलंबित

भिंड में मासूम बच्चों के निवाले को बेचने वालों पर सरकार ने बड़ी कार्रवाई की है. सरकार ने ग्रामीण परियोजना की सीडीपीओ निशा संखवार को निलंबित कर दिया गया है. निशा संखवार पर यह कार्रवाई पोषण आहार को आटा चक्की पर बेचने पर की गई है.

सीडीपीओ निशा संखवार निलंबित
author img

By

Published : Aug 14, 2019, 10:40 PM IST

भिंड। आंगनवाड़ी केंद्र पर बच्चों को मिलने वाले पोषण आहार को आटा चक्की पर बेचने वाली ग्रामीण परियोजना की सीडीपीओ निशा संखवार को निलंबित कर दिया गया है. मामले में पुलिस ने पोषण आहार खरीदने वाले आटा चक्की के मालिक श्यामसुंदर राठौर को भी गिरफ्तार किया है.

सीडीपीओ निशा संखवार निलंबित

कांग्रेस नेत्री ममता मिश्रा की सूचना पर भिंड एसडीएम एचबी शर्मा और महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी अब्दुल गफ्फार खान ने कुछ दिन पहले महावीर नगर में शाम सुंदर राठौर की चक्की से पोषण आहार की 31 बोरियां पकड़ी थी. मामले की जांच में पता चला कि यह बोरियां ग्रामीण परियोजना भिंड की थी.

मामले पर कार्रवाई करते हुए कलेक्टर ने गोदाम प्रभारी सुनील गोयल और ड्राइवर नारायण को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया था. इसके साथ ही चक्की मालिक के खिलाफ देहात थाना में एफआईआर दर्ज कराई गई थी और सीडीपीओ निशा संखवार के निलंबन के लिए शासन को सूचित किया गया था. जिस पर कार्रवाई करते हुए आयुक्त एमबी ओझा ने निशा संखवार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है.

भिंड। आंगनवाड़ी केंद्र पर बच्चों को मिलने वाले पोषण आहार को आटा चक्की पर बेचने वाली ग्रामीण परियोजना की सीडीपीओ निशा संखवार को निलंबित कर दिया गया है. मामले में पुलिस ने पोषण आहार खरीदने वाले आटा चक्की के मालिक श्यामसुंदर राठौर को भी गिरफ्तार किया है.

सीडीपीओ निशा संखवार निलंबित

कांग्रेस नेत्री ममता मिश्रा की सूचना पर भिंड एसडीएम एचबी शर्मा और महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी अब्दुल गफ्फार खान ने कुछ दिन पहले महावीर नगर में शाम सुंदर राठौर की चक्की से पोषण आहार की 31 बोरियां पकड़ी थी. मामले की जांच में पता चला कि यह बोरियां ग्रामीण परियोजना भिंड की थी.

मामले पर कार्रवाई करते हुए कलेक्टर ने गोदाम प्रभारी सुनील गोयल और ड्राइवर नारायण को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया था. इसके साथ ही चक्की मालिक के खिलाफ देहात थाना में एफआईआर दर्ज कराई गई थी और सीडीपीओ निशा संखवार के निलंबन के लिए शासन को सूचित किया गया था. जिस पर कार्रवाई करते हुए आयुक्त एमबी ओझा ने निशा संखवार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है.

Intro:आंगनवाड़ी केंद्र पर बच्चों को बांटे जाने वाले पोषण आहार को आटा चक्की पर बेचने के मामले में महिला एवं बाल विकास विभाग के आयुक्त एमबी ओझा ने आखिरकार तत्कालीन भिंड ग्रामीण परियोजना की सीडीपीओ निशा संखवार को निलंबित कर दिया है साथ ही मामले में सोमवार को पुलिस ने भी पोषण आहार खरीदने वाले आटा चक्की के मालिक श्यामसुंदर राठौर को पकड़ कर जेल भेज दिया है


Body:दर्शन कांग्रेस नेत्री ममता मिश्रा की सूचना पर भिंड एसडीएम एचबी शर्मा और महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी अब्दुल गफ्फार खान ने कुछ दिन पहले बीटीआई रोड स्थित महावीर नगर से शाम सुंदर राठौर की चक्की से आंगनबाड़ी केंद्रों पर बच्चों को दिए जाने वाले पोषण आहार के 31 बोरियां पकड़ी थी जब मामले की जांच की गई तो सामने आया कि वह बोरियां भिंड ग्रामीण परियोजना की थी ऐसे में डीपीओ गफ्फार के प्रस्ताव पर कलेक्टर छोटे सिंह ने तत्काल प्रभाव से गोदाम प्रभारी सुनील गोयल और ड्राइवर नारायण को निलंबित कर दिया था साथ ही बाबू सुनील गोयल ड्राइवर नारायण चक्की मालिक श्यामसुंदर राठौर के खिलाफ देहात थाना में एफ आई आर दर्ज कराई गई थी

जिसके बाद सीडीपीओ निशा संखवार के निलंबन के लिए भी विभाग के आयुक्त एमबी ओझा को प्रस्ताव भेजा गया इस प्रस्ताव पर कार्रवाई करते हुए अब आयुक्त एमबी ओझा ने सीडीपीओ निशा संखवार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है


Conclusion:बता दें कि भिंड ग्रामीण परियोजना की सीडीपीओ निशा संखवार का राजगढ़ स्थानांतरण हो गया था ऐसे में 30 जुलाई को वेज भिंड से राजगढ़ जाने के लिए रिलीव हो गई लेकिन शाम को उनकी परियोजना का पोषण आहार आटा चक्की पर बच्चे हुए पकड़ा गया था वहीं दूसरे दिन 31 जुलाई को जब उनकी परियोजना के गोदाम की जांच हुई तो पकड़ी गई बोरियां उनकी ही परियोजना की होना भी सिद्ध हो गया ऐसे में उनके विरुद्ध कार्रवाई के लिए आयुक्त को प्रस्ताव भेजा गया था जिस पर अब कार्रवाई हुई है साथ ही मामले में 2 दिन पहले आटा चक्की के मालिक को भी पुलिस ने जेल भेजा है।

बाइट- छोटे सिंह, कलेक्टर, भिंड
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.