भिंड। गोहद विधानसभा उपचुनाव की तैयारी जोर शोरों से चल रही है, जिसके लिए प्रत्याशी सुबह से लेकर रात तक तय कार्यक्रम के अनुसार जनसंपर्क कर रहे हैं. वहीं ये प्रत्याशी अपने कई कार्यकर्ताओं के साथ बिना मास्क, बिना सोशल डिस्टेंसिंग और सैनेटाइजर का इस्तेमाल किए बगैर सभी लोगों से संपर्क कर रहे हैं. प्रत्याशी जहां चरण स्पर्श कर रहे हैं वहीं सभी लोग प्रत्याशियों का स्वागत कर रहे हैं, लेकिन कार्यकर्ताओं और नेताओं को कोरोना संक्रमण की कोई चिंता नहीं है, और वे बेधड़क होकर सभी के संपर्क में आ रहे हैं.
दर्जनों कार्यकर्ता भीड़ में धक्का-मुक्की करते हुए प्रचार-प्रसार कर रहे हैं, जबकि शासन द्वारा राहगीरों, आम पब्लिक जनता पर चालानी कार्रवाई की जाती हैं, और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करने वालों और मास्क न लगाने वालों से बदसलूकी की जा रही है. डॉक्टर भी मरीज को अस्पताल में देखने से इनकार कर देते हैं, फिर नेताओं और कार्यकर्ताओं के लिए चुनाव प्रचार के दौरान यह नियम क्यों नहीं लागू होते हैं.
चुनाव प्रचार में भ्रमण के दौरान देखा गया, कि कांग्रेस कार्यालय में विधायक डॉक्टर गोविंद सिंह ने कार्यकर्ताओं की बैठक ली, जिसमें किसी भी कार्यकर्ता के चेहरे पर मास्क नहीं लगाया था, वहीं पूर्व विधायक रणवीर जाटव द्वारा नगर में संपर्क किया गया, वहां भी लोग बगैर मास्क के दिखे. नेताओं द्वारा मास्क लगाना और सामाजिक दूरी बनाना महज एक औपचारिकता बनकर रह गई है.