भिंड। चुनाव नजदीक आते ही बीजेपी के दिग्गज नेताओं के दौरे भी शुरू हो गए हैं. इसी क्रम में मध्य प्रदेश बीजेपी के मीडिया प्रभारी लोकेंद्र पाराशर आज मेहगांव पहुंचे. जहां कार्यकर्ताओं से मुलाकात के बाद वे मीडिया से भी रूबरू हुए. इस दौरान उन्होंने भांडेर में कांग्रेस के कद्दावर नेता और पूर्व मंत्री डॉक्टर गोविंद सिंह के पूर्व विधायक पर दिए सीडी वाले बयान पर पलटवार भी किया.
दरअसल, लोकेंद्र पाराशर आज मेहगांव और गोहद विधानसभा क्षेत्रों में दौरे पर पहुंचे थे. जहां उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान कई मुद्दों पर चर्चा की. उन्होंने कांग्रेस द्वारा लगाए गए खरीद फरोख्त के आरोपों का खंडन करते हुए कहा कि सावन के हरे को सब हरा हरा दिखता है. कांग्रेस शुरुआत से ही खरीद-फरोख्त करती आई है, इसलिए उसे हर जगह खरीद-फरोख्त ही दिखती है.
इस दौरान उन्होंने तंज कसते हुए पूर्व सीएम कमलनाथ को व्यापारी बताया इसके अलावा चर्चा में उन्होंने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि पहली बार ऐसा हुआ जब किसी पार्टी ने लिखित में धोखेबाजी की है. उन्होंने पूर्व की कमलनाथ सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार बनने से पहले कांग्रेस में वचन पत्र की जगह कपट पत्र जारी किया था. उन्होंने किसानों की कर्ज माफी बेरोजगारी भत्ते जैसे वादे किए थे, लेकिन वे अपने वादे पूरे नहीं कर सके. इसी का नतीजा है कि आज प्रदेश में उपचुनाव हैं.
डॉ गोविंद सिंह के बयान पर किया पलटवार
भांडेर में कांग्रेस के कद्दावर नेता डॉक्टर गोविंद सिंह द्वारा पूर्व विधायक और उनके पति को लेकर दिए सीडी वाले बयान पर पलटवार करते हुए पाराशर ने कहा कि डॉ गोविंद सिंह बहुत सीनियर व्यक्ति हैं लेकिन वे पहले अपने मंत्री रहते दिए बयानों का जवाब दें. मंत्री जी बताएं कि अपने मंत्री रहते उन्होंने कहा था के अवैध उत्खनन का पैसा ऊपर तक जाता है तो यह पैसा कमलनाथ तक जाता था या राहुल गांधी या सोनिया गांधी तक जाता था.
इसके अलावा उन्होंने काट के भांडेर के संदर्भ में डॉक्टर गोविंद सिंह को यह बताना चाहिए कि फूल सिंह बरैया द्वारा महिलाओं को लेकर दिए आपत्तिजनक बयान पर कमलनाथ का क्या कहना है. उनका खुद का क्या कहना है, क्या डॉक्टर गोविंद सिंह की आत्मा मर गई है, जो महिलाओं के प्रति क्या उनका यही सम्मान है.
बता दें कि डॉक्टर गोविंद सिंह ने भांडेर में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की सभा के दौरान मंच से अपने संबोधन के दौरान कहा था कि पूर्व विधायक रक्षा और उनके पति की सीडी वह देंगे, जिसमें यह दोनों सिंधिया के पीए को पैसे देने की बात कर रहे हैं. जिसमें और भी कई खुलासे होंगे और इस सीडी को वह चुनाव के दौरान वायरल करेंगे.