ETV Bharat / state

मेहगांव सब्ज़ी मंडी में शॉर्ट सर्किट से लगी आग का तांडव, लाखों का नुक़सान 18 दुकानें जलकर ख़ाक - fire in bhind vegetable market

मुरैना तिराहा स्थित सब्जी मंडी में शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लग गई. आग लगने की सूचना के बाद पुलिस और दमकल की टीम मौके पर पहुंची, लेकिन तब-तक लगभग 18 दुकानें जल कर खाक हो गईं थी, हालांकि एसडीएम ने नुकसान का जायजा लेकर राहत राशि दिए जाने की बात कही है. (fire in bhind vegetable market)

fire in bhind vegetable market
भिंड आग का तांडव
author img

By

Published : Apr 16, 2022, 7:35 PM IST

भिंड। नेशनल हाईवे 419 के किनारे स्थित मेहगांव की सब्जी मंडी अचानक आग लग गई. आग की लपट इतनी तेज थी कि एक के बाद एक लगभग 18 दुकाने आग की चपेट में आ गईं. आग की चपेट में आई सभी दुकानों में रखा सामान जलकर खाक हो गया. सूचना के बाद मौके पर पहुंची मेहगांव पुलिस ने नगर परिषद की फायर बिग्रेड टीम को सूचना दी. जिसके बाद आग बड़ी मुश्किलों से आग को काबू में किया गया. (Short circuit fire in Bhind vegetable market)

fire in bhind vegetable market
शॉर्ट सर्किट से लगी आग

रात 3 बजे लगी आग: मेहगांव में मुरैना तिराहा स्थित सब्जी मंडी में व्यापारी रोजाना की तरह देर शाम अपनी दुकानें बंद कर घर चले गए थे. इसी रात करीब 2 से 3 बजे के आसपास मंडी में अचानक आग लग गई. देखते ही देखते आग भीषण हो गई. सूचना पर मेहगांव पुलिस प्रशासन ने फायर बिग्रेड को सूचना दी. मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड ने आग पर काबू पाने की कोशिश की, लेकिन इसी दौरान फायर ब्रिगेड का पानी खत्म हो गया. अधिकारियों ने जिले की दूसरे नगरीय निकायों से भी फायर बिग्रेड की मदद मांगी. तब तक आग की लपटें और बढ़ गई, जिसमें 18 दुकानें जलकर पूरी तरह से खाक हो गई. मंडी में आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है.

fire in bhind vegetable market
आग से 18 दुकाने जलकर खाक

चौंकाने वाला खुलासा: जंगलों में आग के मामलों में दूसरे नंबर पर एमपी, हर साल धू-धू कर जल रहे जंगल

चलती कार में लगी आग, बीच सड़क पर धू-धू कर जली कार

व्यापारियों को मिलेगी राहत राशि: घटना के बाद सुबह मौके पर पहुंचे एसडीएम ने आग से हुए नुकसान का जायजा लिया और व्यापारियों को हुए नुकसान का सर्वे कराया गया है. 18 दुकानें जलने की पुष्टि हुई है. (shops burnt down) एसडीएम ने नुकसान को लेकर राहत राशि देने की बात कही गई है. एसडीएम वरुण अवस्थी ने व्यापारियों के बैंक खाते और अन्य जानकारी भी ली है. (bhind sdm Said give relief amount)

पहले भी हुआ था हादसा: बताया गया कि एक साल पहले भी मंडी में शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लग गयी थी. उस वक्त भी 30 से अधिक दुकानें जल गई थीं. उस दौरान भी व्यापारियों ने मंडी से ट्रांसफॉर्मर शिफ्ट किए जाने की मांग की थी, लेकिन ऐसा नहीं हो सका और एक बार फिर शॉर्ट सर्किट से ही हादसा होना सामने आया है.

भिंड। नेशनल हाईवे 419 के किनारे स्थित मेहगांव की सब्जी मंडी अचानक आग लग गई. आग की लपट इतनी तेज थी कि एक के बाद एक लगभग 18 दुकाने आग की चपेट में आ गईं. आग की चपेट में आई सभी दुकानों में रखा सामान जलकर खाक हो गया. सूचना के बाद मौके पर पहुंची मेहगांव पुलिस ने नगर परिषद की फायर बिग्रेड टीम को सूचना दी. जिसके बाद आग बड़ी मुश्किलों से आग को काबू में किया गया. (Short circuit fire in Bhind vegetable market)

fire in bhind vegetable market
शॉर्ट सर्किट से लगी आग

रात 3 बजे लगी आग: मेहगांव में मुरैना तिराहा स्थित सब्जी मंडी में व्यापारी रोजाना की तरह देर शाम अपनी दुकानें बंद कर घर चले गए थे. इसी रात करीब 2 से 3 बजे के आसपास मंडी में अचानक आग लग गई. देखते ही देखते आग भीषण हो गई. सूचना पर मेहगांव पुलिस प्रशासन ने फायर बिग्रेड को सूचना दी. मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड ने आग पर काबू पाने की कोशिश की, लेकिन इसी दौरान फायर ब्रिगेड का पानी खत्म हो गया. अधिकारियों ने जिले की दूसरे नगरीय निकायों से भी फायर बिग्रेड की मदद मांगी. तब तक आग की लपटें और बढ़ गई, जिसमें 18 दुकानें जलकर पूरी तरह से खाक हो गई. मंडी में आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है.

fire in bhind vegetable market
आग से 18 दुकाने जलकर खाक

चौंकाने वाला खुलासा: जंगलों में आग के मामलों में दूसरे नंबर पर एमपी, हर साल धू-धू कर जल रहे जंगल

चलती कार में लगी आग, बीच सड़क पर धू-धू कर जली कार

व्यापारियों को मिलेगी राहत राशि: घटना के बाद सुबह मौके पर पहुंचे एसडीएम ने आग से हुए नुकसान का जायजा लिया और व्यापारियों को हुए नुकसान का सर्वे कराया गया है. 18 दुकानें जलने की पुष्टि हुई है. (shops burnt down) एसडीएम ने नुकसान को लेकर राहत राशि देने की बात कही गई है. एसडीएम वरुण अवस्थी ने व्यापारियों के बैंक खाते और अन्य जानकारी भी ली है. (bhind sdm Said give relief amount)

पहले भी हुआ था हादसा: बताया गया कि एक साल पहले भी मंडी में शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लग गयी थी. उस वक्त भी 30 से अधिक दुकानें जल गई थीं. उस दौरान भी व्यापारियों ने मंडी से ट्रांसफॉर्मर शिफ्ट किए जाने की मांग की थी, लेकिन ऐसा नहीं हो सका और एक बार फिर शॉर्ट सर्किट से ही हादसा होना सामने आया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.