ETV Bharat / state

Bhind Triple Murder: 5 लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, 11 फरार आरोपियों पर इनाम घोषित - भिंड ट्रिपल मर्डर

भिंड जिले के मेहगांव थाना क्षेत्र में पचेरा गांव में हुए तिहरे हत्याकांड में पुलिस ने 24 घंटे के अंदर ही 5 आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली है, जिसका खुलासा मेहगांव थाना परिसर में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर किया गया. (Bhind Triple Murder)

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jan 17, 2023, 7:13 AM IST

भिंड। जिले के मेहगांव थाना अंतर्गत पचेरा गांव में रविवार को खूनी संघर्ष हो गया था, जहां पूर्व सरपंच निशांत त्यागी और उनके परिवार ने मिलकर चुनावी रंजिश में गांव के ही एक परिवार के 3 सदस्य हातिम प्रसाद त्यागी नरेंद्र त्यागी और धीरेंद्र त्यागी की गोली मारकर हत्या कर दी थी. (Bhind Triple Murder) इसके बाद से ही आरोपी फरार थे, इस पूरे घटनाक्रम के बाद आक्रोशित जनता ने मेहगांव में चक्काजाम भी कर दिया था. जिसके बाद अब पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, वहीं 11 फरार आरोपियों पर इनाम घोषित किया गया है.

मेहगाँव में हुई प्रेस कॉन्फ़्रेंस: जनाक्रोश को लेकर पुलिस ने देर शाम पूर्व सरपंच सहित उनके परिवार के करीब 15 लोगों पर हत्या और हत्या के प्रयास समेत तमाम धाराओं में FIR दर्ज की थी और उसके बाद से ही आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे थे. वहीं 24 घंटे के अंदर ही पुलिस ने 5 आरोपियों की गिरफ्तारी करने में सफलता हासिल कर ली है, मेहगांव थाना परिसर में भिंड एसपी द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस बात का खुलासा किया गया.

5 आरोपी गिरफ्तार, हथियार भी बरामद: प्रेस वार्ता में एसपी ने बताया कि, "मामले में FIR होने के बाद से ही आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही थी. इस प्रकरण को समझाने के लिए साइबर सेल से उप निरीक्षक शिव प्रताप सिंह और दीपेंद्र सिंह की टीम के साथ मेहगांव थाना प्रभारी गौरव थाना, प्रभारी रामायण थाना, प्रभारी बरा सो, टीआई, बरोही थाना प्रभारी को भी आरोपियों की पतासाजी और गिरफ्तारी की जिम्मेदारी दी गई, जिसमें सफलता हासिल करते हुए पुलिस ने 5 आरोपियों को राउंडअप कर जब पूछताछ की तो उनके पास से वारदात में प्रयुक्त हुए हथियार जिनमें 3 कट्टे एक कुल्हाड़ी और एक फरसा भी जब्त किया गया. पुलिस द्वारा अभी भी आरोपियों से पूछताछ जारी है, साथ ही अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के भी प्रयास किए जा रहे हैं. उन सभी संभावित इलाकों में पुलिस की लगातार दबिश जारी है जहां से सभी फरार आरोपी की गिरफ्तारी हो सकती है."

MP: चुनावी रंजिश में खूनी संघर्ष, पूर्व सरपंच ने किया छलनी-छलनी, 3 की मौत

फरार आरोपियों पर इनाम घोषित: पुलिस ने फिलहाल मामले में शिव सागर त्यागी, जितेंद्र त्यागी, रामानंद, राहुल और विशाल त्यागी को गिरफ्तार कर लिया है. एसपी ने यह भी बताया कि फरार आरोपियों पर 10 हजार के इनाम की भी घोषणा की गई है. इस पूरे मामले में मुख्य आरोपी पूर्व सरपंच निशांत त्यागी का भी रिकॉर्ड निकलवाया गया है, जिसमें पता चला है कि उस पर पहले भी कुछ गंभीर प्रकरण दर्ज है.

चल सकता है प्रशासन का बुलडोजर: इस मामले में जल्द ही आरोपियों के मकान तोड़े जाने की बात भी सामने आई है जिस पर एसपी का कहना है कि, "मकान या निर्माण पर होने वाली किसी भी कार्रवाई की जिम्मेदारी प्रशासन की होती है या राजस्व का मामला है इसलिए मेहगांव एसडीएम और भिंड कलेक्टर इस संबंध में जांच करा रहे हैं, यदि उसमें कुछ गलत पाया जाएगा तो प्रशासन उस पर कार्रवाई का निर्णय लेगा."

भिंड। जिले के मेहगांव थाना अंतर्गत पचेरा गांव में रविवार को खूनी संघर्ष हो गया था, जहां पूर्व सरपंच निशांत त्यागी और उनके परिवार ने मिलकर चुनावी रंजिश में गांव के ही एक परिवार के 3 सदस्य हातिम प्रसाद त्यागी नरेंद्र त्यागी और धीरेंद्र त्यागी की गोली मारकर हत्या कर दी थी. (Bhind Triple Murder) इसके बाद से ही आरोपी फरार थे, इस पूरे घटनाक्रम के बाद आक्रोशित जनता ने मेहगांव में चक्काजाम भी कर दिया था. जिसके बाद अब पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, वहीं 11 फरार आरोपियों पर इनाम घोषित किया गया है.

मेहगाँव में हुई प्रेस कॉन्फ़्रेंस: जनाक्रोश को लेकर पुलिस ने देर शाम पूर्व सरपंच सहित उनके परिवार के करीब 15 लोगों पर हत्या और हत्या के प्रयास समेत तमाम धाराओं में FIR दर्ज की थी और उसके बाद से ही आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे थे. वहीं 24 घंटे के अंदर ही पुलिस ने 5 आरोपियों की गिरफ्तारी करने में सफलता हासिल कर ली है, मेहगांव थाना परिसर में भिंड एसपी द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस बात का खुलासा किया गया.

5 आरोपी गिरफ्तार, हथियार भी बरामद: प्रेस वार्ता में एसपी ने बताया कि, "मामले में FIR होने के बाद से ही आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही थी. इस प्रकरण को समझाने के लिए साइबर सेल से उप निरीक्षक शिव प्रताप सिंह और दीपेंद्र सिंह की टीम के साथ मेहगांव थाना प्रभारी गौरव थाना, प्रभारी रामायण थाना, प्रभारी बरा सो, टीआई, बरोही थाना प्रभारी को भी आरोपियों की पतासाजी और गिरफ्तारी की जिम्मेदारी दी गई, जिसमें सफलता हासिल करते हुए पुलिस ने 5 आरोपियों को राउंडअप कर जब पूछताछ की तो उनके पास से वारदात में प्रयुक्त हुए हथियार जिनमें 3 कट्टे एक कुल्हाड़ी और एक फरसा भी जब्त किया गया. पुलिस द्वारा अभी भी आरोपियों से पूछताछ जारी है, साथ ही अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के भी प्रयास किए जा रहे हैं. उन सभी संभावित इलाकों में पुलिस की लगातार दबिश जारी है जहां से सभी फरार आरोपी की गिरफ्तारी हो सकती है."

MP: चुनावी रंजिश में खूनी संघर्ष, पूर्व सरपंच ने किया छलनी-छलनी, 3 की मौत

फरार आरोपियों पर इनाम घोषित: पुलिस ने फिलहाल मामले में शिव सागर त्यागी, जितेंद्र त्यागी, रामानंद, राहुल और विशाल त्यागी को गिरफ्तार कर लिया है. एसपी ने यह भी बताया कि फरार आरोपियों पर 10 हजार के इनाम की भी घोषणा की गई है. इस पूरे मामले में मुख्य आरोपी पूर्व सरपंच निशांत त्यागी का भी रिकॉर्ड निकलवाया गया है, जिसमें पता चला है कि उस पर पहले भी कुछ गंभीर प्रकरण दर्ज है.

चल सकता है प्रशासन का बुलडोजर: इस मामले में जल्द ही आरोपियों के मकान तोड़े जाने की बात भी सामने आई है जिस पर एसपी का कहना है कि, "मकान या निर्माण पर होने वाली किसी भी कार्रवाई की जिम्मेदारी प्रशासन की होती है या राजस्व का मामला है इसलिए मेहगांव एसडीएम और भिंड कलेक्टर इस संबंध में जांच करा रहे हैं, यदि उसमें कुछ गलत पाया जाएगा तो प्रशासन उस पर कार्रवाई का निर्णय लेगा."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.