ETV Bharat / state

Bhind Road Accident: नींद में हादसा! घर में घुसा तेज रफ्तार ट्राला, इलाके में मचा हड़कंप - Bhind Trola entered house

Bhind Road Accident: डिडी गांव में नेशनल हाईवे पर एक ट्रॉला घर में जा घुसा.(Bhind Trola entered house) घटना में ड्राइवर गम्भीर घायल है. ट्रॉला के केबिन में फंसे ड्राइवर को एसडीआरएफ की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद रेस्क्यू करके बाहर निकाला. इस हादसे में घायल हुए ड्राइवर क्लीनर को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई है.

Bhind Road Accident
घर में घुसा तेज रफ्तार ट्राला
author img

By

Published : Nov 24, 2022, 8:56 PM IST

भिंड। देहात थाना क्षेत्र के डिडी गांव में नेशनल हाईवे 719 पर भिंड से इटावा की ओर गिट्टी भरकर ले जा रहा ट्रॉला हादसे का शिकार हो गया. (Bhind Road Accident) ट्रॉला अनियंत्रित होकर एक घर में घुस गया था. घर पर मौजूद लोगों ने बताया कि, घटना देर रात की है. हादसे के दौरान सभी नींद में थे. अचानक धमाके की आवाज आई तो सभी का पैरों तले जमींन खिसक गई.

Bhind Road Accident
घर में घुसा तेज रफ्तार ट्राला

मकान क्षतिग्रस्त: बताया गया कि, ट्राला गेट तोड़ कर घर में घुस गया था. इस हादसे में घर का कोई सदस्य चोटिल नहीं हुआ है. हालांकि मकान मालिक का कहना है कि, इस घटना में उनका मकान क्षतिग्रस्त हो गया है. पड़ोसियों की मानें तो अचानक धमाके के बाद घर की लाइट बंद हो गई. बाहर चीखपुकार मची थी. देखा तो पास के घर में ट्राला घुसा हुआ था.

Bhind Road Accident
ट्रॉला के केबिन में फंसा ड्राइवर

यात्री बस ने बाइक को मारी टक्कर, एक की मौत एक घायल, परिजनों ने शव रखकर 4 घंटे हाईवे किया जाम

नींद में हुआ हादसा: सभी घर वालों को वहां से बाहर निकाला गया. अंदर जा कर देखा तो ड्राइवर क्लीनर केबिन में फंसे थे. तुरंत घटना की सूचना पुलिस को दी गई. सुबह देहात पुलिस मौके पर पहुंची. इसके बाद हालत को देखते हुए एसडीआरएफ की टीम को बुलाया गया. 3 घंटे में ड्राइवर को केबिन काट कर बाहर निकाला गया. ड्राइवर के मुताबिक घटना स्थल से कुछ दूर पहले अचानक नींद आ गई. जब तक समझा पात ट्रॉला अनियंत्रित हो गया और खंभे से टकराकर घर में घुस गया था. घटना की जानकारी गाड़ी मालिक को दी गई है.

भिंड। देहात थाना क्षेत्र के डिडी गांव में नेशनल हाईवे 719 पर भिंड से इटावा की ओर गिट्टी भरकर ले जा रहा ट्रॉला हादसे का शिकार हो गया. (Bhind Road Accident) ट्रॉला अनियंत्रित होकर एक घर में घुस गया था. घर पर मौजूद लोगों ने बताया कि, घटना देर रात की है. हादसे के दौरान सभी नींद में थे. अचानक धमाके की आवाज आई तो सभी का पैरों तले जमींन खिसक गई.

Bhind Road Accident
घर में घुसा तेज रफ्तार ट्राला

मकान क्षतिग्रस्त: बताया गया कि, ट्राला गेट तोड़ कर घर में घुस गया था. इस हादसे में घर का कोई सदस्य चोटिल नहीं हुआ है. हालांकि मकान मालिक का कहना है कि, इस घटना में उनका मकान क्षतिग्रस्त हो गया है. पड़ोसियों की मानें तो अचानक धमाके के बाद घर की लाइट बंद हो गई. बाहर चीखपुकार मची थी. देखा तो पास के घर में ट्राला घुसा हुआ था.

Bhind Road Accident
ट्रॉला के केबिन में फंसा ड्राइवर

यात्री बस ने बाइक को मारी टक्कर, एक की मौत एक घायल, परिजनों ने शव रखकर 4 घंटे हाईवे किया जाम

नींद में हुआ हादसा: सभी घर वालों को वहां से बाहर निकाला गया. अंदर जा कर देखा तो ड्राइवर क्लीनर केबिन में फंसे थे. तुरंत घटना की सूचना पुलिस को दी गई. सुबह देहात पुलिस मौके पर पहुंची. इसके बाद हालत को देखते हुए एसडीआरएफ की टीम को बुलाया गया. 3 घंटे में ड्राइवर को केबिन काट कर बाहर निकाला गया. ड्राइवर के मुताबिक घटना स्थल से कुछ दूर पहले अचानक नींद आ गई. जब तक समझा पात ट्रॉला अनियंत्रित हो गया और खंभे से टकराकर घर में घुस गया था. घटना की जानकारी गाड़ी मालिक को दी गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.