भिंड। लॉकडाउन में छूट मिलते ही जुआरी भी सक्रिय हो गए हैं. जिसे देखते हुए भिंड जिले के सीएसपी ने जुए के अड्डे पर छापेमारी कर 7 आरोपियों को धर दबोचा. जिनके कब्जे से 2 कार, एक बाइक सहित डेढ़ लाख रुपए नकदी भी बरामद किया है, जिनके खिलाफ पुलिस अब जुआ एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई कर रही है.
भिंड पुलिस ने पहले कई बड़े फड़ पकड़े थे, पर लॉकडाउन की वजह से जुए के फड़ बंद हो गए थे. लॉकडाउन में छूट मिलते ही जिले में जुआरी एक बार फिर सक्रिय हो गए हैं. जिसके खिलाफ सीएसपी आनंद राय ने जुए के अड्डे पर कार्रवाई करते हुए 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. सीएसपी आनंद राय ने बताया कि उन्हें मुखबिर से सूचना मिली थी कि देहात थाना और बरोही थाना की सीमा पर जुआरियों का जमावड़ा है.
उन्होंने अपनी टीम के साथ पहुंचकर दबिश दी और घेराबंदी कर मौके पर मौजूद सात आरोपियों को पकड़ लिया. जिनके कब्जे से एक लाख 56 हजार नगदी सहित एक लग्जरी कार, एक हैचबैक कार और एक बाइक सहित कुछ मोबाइल भी बरामद किया है, उन्होंने कहा कि जुआरियों के खिलाफ आगे भी इसी तरह की कार्रवाई चलती रहेगी, ताकि जिले में जुए पर अंकुश लगाया जा सके.