ETV Bharat / state

Jain Muni Protest: जैन मुनि की नृशंस हत्या के विरोध में बंद रहा बाजार, चप्पे चप्पे पर पुलिस का पहरा - MP News

कर्नाटक में हुई जैन मुनि आचार्य काम कुमार नंदी की नृशंस हत्या को लेकर भिंड में जैन समाज के व्यापारियों में मुख्य बाजार बंद रखा. व्यापारियों ने मुनि आचार्य काम कुमार नंदी को न्याय दिलाने के लिए रैली भी निकली.

Bhind News
जैन मुनि की नृशंस हत्या के विरोध में बंद रहा बाजार
author img

By

Published : Jul 20, 2023, 5:05 PM IST

Updated : Jul 21, 2023, 1:17 PM IST

भिंड में जैन मुनि की नृशंस हत्या के विरोध

भिंड। कर्नाटक में हुई जैन मुनि आचार्य काम कुमार नंदी की नृशंस हत्या को लेकर गुरुवार को जैन समाज की ओर से भारत बंद का आह्वान किया गया जिसके तहत भिंड में भी जैन समाज के व्यापारियों में मुख्य बाजार बंद रखा. हालांकि, इस बंद का असर मिला जुला दिखाई दिया. शहर के मुख्य बाजार, सदर बाजार, बजरिया, गोल मार्केट समेत शहर की तमाम दुकानों और प्रतिष्ठानों पर गुरुवार को ताला लटका रहा. शटर डाउन रखने के साथ कारोबारियों ने अपना व्यापार भी बंद रखा. व्यापारियों ने मुनि आचार्य काम कुमार नंदी को न्याय दिलाने के लिए बाजार को बंद करने के साथ ही एक छोटी रैली भी निकली और अन्य व्यापारियों से इस विरोध के समर्थन में दुकान बंद करने की अपील भी की.

संतों की सुरक्षा की मांग को लेकर बंद रखे प्रतिष्ठानः व्यापारियों से बात करने पर उन्होंने बताया कि कर्नाटक में हुई मुनि की हत्या से समाज को आघात पहुंचा है. जैन धर्म अहिंसावादी है, फिर भी देश में मुनियों और संतों के साथ इस तरह की घटनाएं हो रही हैं. आज हमारे संत ही सुरक्षित नहीं हैं. इसलिए इस तरह के माहौल के विरोध में सभी व्यापारियों ने एक दिवसीय भारत बंद का समर्थन करते हुए अपनी दुकानों को बंद रखा है.

जैन समाज कमेटी आगे की रणनीति पर करेगी बैठकः व्यापारियों ने बताया कि यह बाजार बंद आज के लिए हैं, लेकिन यदि इन हालातों में सुधार को लेकर सरकार ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी तो जैन समाज कमेटी आगे की रणनीति पर बैठक कर निर्णय लेगी. इस घटना के बाद से ही मुनि प्रतीक सागर भी लगातार इस मुद्दे को समाज और मीडिया में उठाते आ रहे हैं. इस घटना के संबंध में कुछ दिन पहले मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन देने के लिए काफी संख्या में लोग भिंड कलेक्ट्रेट पहुंचे थे और कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा था. वहीं, गुरुवार के विरोध प्रदर्शन में किसी तरह से माहौल खराब ना हो इसके लिए भारी संख्या में पुलिस बल और वज्र वाहन की तैनाती भी की गई थी.

बोरवेल में मिले थे शव के टुकड़ेः बता दें कि कर्नाटक के बेलगावी जिले के चिकोडी तालुका के हिरेकोडी गांव में स्थित नंदी पर्वत आश्रम से 6 जुलाई को आश्रम में रहने वाले जैन मुनि आचार्य काम कुमार नंदी लापता हो गए थे, उन्हें आखिरी बार 5 जुलाई की रात आश्रम में शिष्यों द्वारा उनके कमरे में देखा गया था. इसके बाद 7 जुलाई को जैन मुनि के शिष्यों ने पुलिस से आचार्य के लापता होने की FIR दर्ज कराई थी. वहीं, पुलिस ने 8 जुलाई की शाम जैन मुनि का शव रायबाग तालुका के कटकभावी गांव में एक बोरवेल से बरामद किया था. मृतक मुनि के शव के टुकड़े कर बोरवेल में फेंक दिये गये थे.

जैन संत की नृशंस हत्या पर इंदौर में प्रदर्शन

ये भी पढ़ें :-

जैन संत की नृशंस हत्या पर इंदौर में प्रदर्शनः वहीं, इसी कड़ी में इंदौर में भी कर्नाटक के बेलगाम में जैन मुनि की नृशंस हत्या को लेकर प्रदर्शन हुआ. गुरुवार को समाज के लोगों ने आरोपियों को फांसी की सजा देने की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया. इंदौर के रीगल चौराहे पर दिगंबर जैन समाज के लोगों ने नारेबाजी करते हुए आरोपियों के खिलाफ कठोरतम सजा की मांग करते हुए पूरी घटना की सीबीआई जांच की मांग भी की. जैन समाज के लोगों का कहना था कि 5 जुलाई को जैन संत आचार्य काम कुमार नंदी की नृशंस हत्या कर दी गई थी, लेकिन 5 जुलाई की घटना के बाद आरोपियों पर कार्रवाई को लेकर कर्नाटक सरकार कोई निर्णय नहीं ले पाई.

भिंड में जैन मुनि की नृशंस हत्या के विरोध

भिंड। कर्नाटक में हुई जैन मुनि आचार्य काम कुमार नंदी की नृशंस हत्या को लेकर गुरुवार को जैन समाज की ओर से भारत बंद का आह्वान किया गया जिसके तहत भिंड में भी जैन समाज के व्यापारियों में मुख्य बाजार बंद रखा. हालांकि, इस बंद का असर मिला जुला दिखाई दिया. शहर के मुख्य बाजार, सदर बाजार, बजरिया, गोल मार्केट समेत शहर की तमाम दुकानों और प्रतिष्ठानों पर गुरुवार को ताला लटका रहा. शटर डाउन रखने के साथ कारोबारियों ने अपना व्यापार भी बंद रखा. व्यापारियों ने मुनि आचार्य काम कुमार नंदी को न्याय दिलाने के लिए बाजार को बंद करने के साथ ही एक छोटी रैली भी निकली और अन्य व्यापारियों से इस विरोध के समर्थन में दुकान बंद करने की अपील भी की.

संतों की सुरक्षा की मांग को लेकर बंद रखे प्रतिष्ठानः व्यापारियों से बात करने पर उन्होंने बताया कि कर्नाटक में हुई मुनि की हत्या से समाज को आघात पहुंचा है. जैन धर्म अहिंसावादी है, फिर भी देश में मुनियों और संतों के साथ इस तरह की घटनाएं हो रही हैं. आज हमारे संत ही सुरक्षित नहीं हैं. इसलिए इस तरह के माहौल के विरोध में सभी व्यापारियों ने एक दिवसीय भारत बंद का समर्थन करते हुए अपनी दुकानों को बंद रखा है.

जैन समाज कमेटी आगे की रणनीति पर करेगी बैठकः व्यापारियों ने बताया कि यह बाजार बंद आज के लिए हैं, लेकिन यदि इन हालातों में सुधार को लेकर सरकार ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी तो जैन समाज कमेटी आगे की रणनीति पर बैठक कर निर्णय लेगी. इस घटना के बाद से ही मुनि प्रतीक सागर भी लगातार इस मुद्दे को समाज और मीडिया में उठाते आ रहे हैं. इस घटना के संबंध में कुछ दिन पहले मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन देने के लिए काफी संख्या में लोग भिंड कलेक्ट्रेट पहुंचे थे और कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा था. वहीं, गुरुवार के विरोध प्रदर्शन में किसी तरह से माहौल खराब ना हो इसके लिए भारी संख्या में पुलिस बल और वज्र वाहन की तैनाती भी की गई थी.

बोरवेल में मिले थे शव के टुकड़ेः बता दें कि कर्नाटक के बेलगावी जिले के चिकोडी तालुका के हिरेकोडी गांव में स्थित नंदी पर्वत आश्रम से 6 जुलाई को आश्रम में रहने वाले जैन मुनि आचार्य काम कुमार नंदी लापता हो गए थे, उन्हें आखिरी बार 5 जुलाई की रात आश्रम में शिष्यों द्वारा उनके कमरे में देखा गया था. इसके बाद 7 जुलाई को जैन मुनि के शिष्यों ने पुलिस से आचार्य के लापता होने की FIR दर्ज कराई थी. वहीं, पुलिस ने 8 जुलाई की शाम जैन मुनि का शव रायबाग तालुका के कटकभावी गांव में एक बोरवेल से बरामद किया था. मृतक मुनि के शव के टुकड़े कर बोरवेल में फेंक दिये गये थे.

जैन संत की नृशंस हत्या पर इंदौर में प्रदर्शन

ये भी पढ़ें :-

जैन संत की नृशंस हत्या पर इंदौर में प्रदर्शनः वहीं, इसी कड़ी में इंदौर में भी कर्नाटक के बेलगाम में जैन मुनि की नृशंस हत्या को लेकर प्रदर्शन हुआ. गुरुवार को समाज के लोगों ने आरोपियों को फांसी की सजा देने की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया. इंदौर के रीगल चौराहे पर दिगंबर जैन समाज के लोगों ने नारेबाजी करते हुए आरोपियों के खिलाफ कठोरतम सजा की मांग करते हुए पूरी घटना की सीबीआई जांच की मांग भी की. जैन समाज के लोगों का कहना था कि 5 जुलाई को जैन संत आचार्य काम कुमार नंदी की नृशंस हत्या कर दी गई थी, लेकिन 5 जुलाई की घटना के बाद आरोपियों पर कार्रवाई को लेकर कर्नाटक सरकार कोई निर्णय नहीं ले पाई.

Last Updated : Jul 21, 2023, 1:17 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.