भिंड। मतदान से पहले "दान" देने के मामले कई बार सामने आते हैं जहां चुनाव में खड़े कई उम्मीदवार कभी पैसा तो कभी दारू जैसी चीजों से भोलीभाली जनता का वोट खरीदने का प्रयास करते दिखाई देते हैं. भिंड में भी मतदान से एक दिन पहले गांवों में रुपए बाँटने की कोशिश नाकाम हो गई. लोगों ने एक शख्स को रुपयों के साथ पकड़ा और पुलिस के हवाले भी कर दिया. आरोपी के पास से मंत्री अरविंद भदौरिया की प्रचार सामग्री भी मिली. जिसके वीडियो स्थानीय लोगों ने बना लिये.
बस्ते में रुपयों के साथ निकली प्रचार सामग्री : मामला अटेर विधानसभा के ग्राम विसलपुरा का बताया जा रहा है. जहां पूर्व सरपंच चंद्र प्रकाश शर्मा करारी बीजेपी के प्रत्याशी और मंत्री अरविंद भदौरिया के नाम का बस्ता बाँटते घूम रहे थे. स्थानीय लोगों को शक हुआ तो उन्हें घेर कर तलाशी ली और उनके पास मौजूद बैग खुलवाए तो उनमे बीजेपी की प्रचार सामग्री और कुछ रुपए भी निकले. साथ ही उनके पास से दो ज़िंदा कारतूस भी मिले. इसके बाद लोगों का ग़ुस्सा फूट पड़ा. लोगों ने निर्दलीय प्रत्याशी को पकड़ने के बाद उसका मोबाइल फ़ोन छीन लिया.
ये खबरें भी पढ़ें... |
कांग्रेस प्रत्याशी ने दी एसपी को जानकारी : इसके बाद वीडियो बनाते हुए आरोपी पूर्व सरपंच के मोबाइल फ़ोन पर आये करण सिंह नाम के एक व्यक्ति से बात की. जिसने बस्ते का ज़िक्र करते हुए कहा कि उसके पास बस्ता आ गया है और उसमे दो हजार रुपए हैं लेकिन कुछ देर बाद शक होने पर कॉल डिसकनेक्ट कर दिया. कांग्रेस प्रत्याशी ने एसपी की दी जानकारी. वहीं सूचना मिलते ही कांग्रेस प्रत्याशी हेमंत कटारे भी मौक़े पर पहुँचे और लोगों को समझाइश देकर उन्हें कुछ अप्रिय करने से रोका. साथ ही तुरंत मामले की जानकारी भिंड एसपी असित यादव को भी दी.