ETV Bharat / state

Bhind News: 34 लाख की लागत से निर्मित 55 दुकानों की नवीन सब्जी मंडी का लोकार्पण

शनिवार को मेहगांव विधानसभा क्षेत्र के गोरमी के कचनांव रोड पर स्थित 34 लाख की लागत से निर्मित 55 दुकानों की नवीन सब्जी मंडी और करोड़ों की लागत से बनने वाली विभिन्न वार्डों की सड़कों के लोकार्पण का कार्यक्रम नगर परिषद गोरमी द्वारा आयोजित किया गया.(Bhind News)

Bhind News Inauguration of new vegetable market of 55 shops built at a cost of 34 lakhs
34 लाख की लागत से निर्मित 55 दुकानों की नवीन सब्जी मंडी का लोकार्पण
author img

By

Published : May 1, 2022, 7:42 AM IST

भिंड । भिंड जिले के मेहगांव विधानसभा क्षेत्र के गोरमी के कचनांव रोड पर स्थित 34 लाख की लागत से निर्मित 55 दुकानों की नवीन सब्जी मंडी और करोड़ों की लागत से बनने वाली विभिन्न वार्डों की सड़कों के लोकार्पण का कार्यक्रम नगर परिषद गोरमी द्वारा आयोजित किया गया. कार्यक्रम में राज्यमंत्री और स्थानीय विधायक ओपीएस कुशवाह मुख्य अथिति रहे.
लाखों की मंडी, करोड़ों की सड़कों की दी सौग़ात
गोरमी के कचनांव में आयोजित लोकार्पण कार्यक्रम में शामिल हुए मध्य प्रदेश सरकार के नगरीय प्रशासन एवं आवास राज्य मंत्री ओपीएस भदौरिया ने पूजा पाठ के साथ विकास कार्यों का भूमिपूजन किया. जिसके बाद उन्होंने सभा को भी सम्बोधित किया. उन्होंने कहा कि- "गोरमी नगर और आसपास के विकास के लिए मैं पूरी ताकत से लगा हूं इसके लिए धन की कोई कमी नहीं आएगी. मुझे आज बेहद खुशी है नवीन सब्जी मंडी के लोकार्पण से गोरमी में जो जाम की स्थिति रहती थी उस से आमजन को निजात मिलेगी".

Bhind News Inauguration of new vegetable market of 55 shops built at a cost of 34 lakhs
34 लाख की लागत से निर्मित 55 दुकानों की नवीन सब्जी मंडी का लोकार्पण

स्वास्थ्य सेवाओं में अप्ग्रेड की घोषणा: अपने भाषण के दौरान मंत्री भदौरिया ने केंद्र सरकार की तारीफ़ करते हुए कहा कि - "हमारी केंद्र की मोदी सरकार एवं राज्य की सरकार ने विकास की नई इबारत लिखी है, चाहे वह नई-नई सड़कें हो हाईवे हो, पुल हो, रात-दिन इनका निर्माण हो रहा है". वहीं किसानों को लेकर कहा कि हमारी सरकार किसान, गरीब, मजदूर सबकी चिंता करने वाली सरकार है. मंत्री ने मंच से सौग़ात देते हुए गोरमी पीएचसी को अतिशीघ्र सीएचसी में अपग्रेड किए जाने की भी बात कही. (Bhind News)

भिंड । भिंड जिले के मेहगांव विधानसभा क्षेत्र के गोरमी के कचनांव रोड पर स्थित 34 लाख की लागत से निर्मित 55 दुकानों की नवीन सब्जी मंडी और करोड़ों की लागत से बनने वाली विभिन्न वार्डों की सड़कों के लोकार्पण का कार्यक्रम नगर परिषद गोरमी द्वारा आयोजित किया गया. कार्यक्रम में राज्यमंत्री और स्थानीय विधायक ओपीएस कुशवाह मुख्य अथिति रहे.
लाखों की मंडी, करोड़ों की सड़कों की दी सौग़ात
गोरमी के कचनांव में आयोजित लोकार्पण कार्यक्रम में शामिल हुए मध्य प्रदेश सरकार के नगरीय प्रशासन एवं आवास राज्य मंत्री ओपीएस भदौरिया ने पूजा पाठ के साथ विकास कार्यों का भूमिपूजन किया. जिसके बाद उन्होंने सभा को भी सम्बोधित किया. उन्होंने कहा कि- "गोरमी नगर और आसपास के विकास के लिए मैं पूरी ताकत से लगा हूं इसके लिए धन की कोई कमी नहीं आएगी. मुझे आज बेहद खुशी है नवीन सब्जी मंडी के लोकार्पण से गोरमी में जो जाम की स्थिति रहती थी उस से आमजन को निजात मिलेगी".

Bhind News Inauguration of new vegetable market of 55 shops built at a cost of 34 lakhs
34 लाख की लागत से निर्मित 55 दुकानों की नवीन सब्जी मंडी का लोकार्पण

स्वास्थ्य सेवाओं में अप्ग्रेड की घोषणा: अपने भाषण के दौरान मंत्री भदौरिया ने केंद्र सरकार की तारीफ़ करते हुए कहा कि - "हमारी केंद्र की मोदी सरकार एवं राज्य की सरकार ने विकास की नई इबारत लिखी है, चाहे वह नई-नई सड़कें हो हाईवे हो, पुल हो, रात-दिन इनका निर्माण हो रहा है". वहीं किसानों को लेकर कहा कि हमारी सरकार किसान, गरीब, मजदूर सबकी चिंता करने वाली सरकार है. मंत्री ने मंच से सौग़ात देते हुए गोरमी पीएचसी को अतिशीघ्र सीएचसी में अपग्रेड किए जाने की भी बात कही. (Bhind News)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.