ETV Bharat / state

भिंड व मुरैना जिले में दिग्गज प्रत्याशियों को प्रशासन ने किया नजरबंद, इनमें मंत्री भी शामिल

मध्य प्रदेश का चंबल इलाक़ा हमेशा से ही संवेदनशील रहा है. यही वजह है कि चुनाव में भी प्रशासन शांतिपूर्ण मतदान प्रक्रिया संपन्न कराने के लिए अलग-अलग तरीक़े अपनाता है. चंबल अंचल के भिंड ज़िले में पुलिस प्रशासन ने बीजेपी, कांग्रेस और बसपा प्रत्याशियों को नज़रबंद कर दिया है. इनमे मंत्री से लेकर चुनाव लड़ रहे पूर्व मंत्री और विधायक तक शामिल हैं. candidates house arrest in Bhind

candidates under house arrest in Bhind district
भिंड जिले में दिग्गज प्रत्याशियों को प्रशासन ने किया नजरबंद
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Nov 17, 2023, 12:21 PM IST

Updated : Nov 17, 2023, 12:46 PM IST

भिंड जिले में दिग्गज प्रत्याशियों को प्रशासन ने किया नजरबंद

भिंड। मध्य प्रदेश का चंबल चुनावी हिंसा के लिए जाना जाता है. यहां चुनाव कराना प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती है. इस बार भी 2018 के विधानसभा चुनाव की तरह ही ज़िले में सभी विधानसभा सीटों में राष्ट्रीय दलों के प्रत्याशियों को नज़रबंद कर लिया गया है. प्रशासन ने सर्किट हाउस पर कांग्रेस प्रत्याशी चौधरी राकेश सिंह, बसपा प्रत्याशी संजीव सिंह और भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी नरेंद्र सिंह कुशवाह को नज़रबंद किया है. वहीं, अटेर से बीजेपी प्रत्याशी और मंत्री अरविंद भदौरिया को 17 बटालियन स्थित समर हाउस में नज़रबंद किया गया है. candidates house arrest in Bhind

अटेर व लहार प्रत्याशी भी नजरंबद : अटेर से कांग्रेस प्रत्याशी हेमंत कटारे को भी प्रशासन द्वारा जलपुरी क्षेत्र में बैठा दिया गया है. इसके साथ ही लहार में भी बीजेपी कांग्रेस के प्रत्याशियों को पुलिस और प्रशासन ने नजरबंद किया है. इस मामले को लेकर कांग्रेस प्रत्याशी चौधरी राकेश चतुर्वेदी का कहना है कि उनके पास 16 नवम्बर की शाम को ही रिटर्निंग ऑफ़िसर की ओर से इस बात की सूचना आ गई थी. राष्ट्रीय दलों के सभी प्रत्याशियों को भिंड सर्किट हाउस पर सुबह से ही उपस्थित रहना होगा, लेकिन आप जब तभी यहां मौजूद हैं तो प्रशासन मीडिया में अपना बचाव करते हुए नज़रबंद किए जाने की बात से मुकर रहा है. candidates house arrest in Bhind

ALSO READ:

बसपा विधायक ने जताई आपत्ति : वहीं, भाजपा से वापस बसपा में शामिल होकर चुनाव लड़ रहे संजीव सिंह कुशवाह ने भाजपा की मनमानी और प्रशासन पर साज़िश का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि इस तरीक़े से कहीं न कहीं मतदान प्रभावित होता है क्योंकि उनके पोलिंग एजेंट्स का भी मनोबल टूटता है. वहीं उन्होंने भाजपा के लोगों पर बाहर रहकर मतदान प्रभावित करने का भी आरोप लगाया है. हालांकि प्रशासन की ओर से इस मामले में कुछ भी नहीं कहा गया. उधर, मुरैना में भी प्रशासन ने प्रत्याशियों को नजरबंद किया है. candidates house arrest in Bhind

भिंड जिले में दिग्गज प्रत्याशियों को प्रशासन ने किया नजरबंद

भिंड। मध्य प्रदेश का चंबल चुनावी हिंसा के लिए जाना जाता है. यहां चुनाव कराना प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती है. इस बार भी 2018 के विधानसभा चुनाव की तरह ही ज़िले में सभी विधानसभा सीटों में राष्ट्रीय दलों के प्रत्याशियों को नज़रबंद कर लिया गया है. प्रशासन ने सर्किट हाउस पर कांग्रेस प्रत्याशी चौधरी राकेश सिंह, बसपा प्रत्याशी संजीव सिंह और भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी नरेंद्र सिंह कुशवाह को नज़रबंद किया है. वहीं, अटेर से बीजेपी प्रत्याशी और मंत्री अरविंद भदौरिया को 17 बटालियन स्थित समर हाउस में नज़रबंद किया गया है. candidates house arrest in Bhind

अटेर व लहार प्रत्याशी भी नजरंबद : अटेर से कांग्रेस प्रत्याशी हेमंत कटारे को भी प्रशासन द्वारा जलपुरी क्षेत्र में बैठा दिया गया है. इसके साथ ही लहार में भी बीजेपी कांग्रेस के प्रत्याशियों को पुलिस और प्रशासन ने नजरबंद किया है. इस मामले को लेकर कांग्रेस प्रत्याशी चौधरी राकेश चतुर्वेदी का कहना है कि उनके पास 16 नवम्बर की शाम को ही रिटर्निंग ऑफ़िसर की ओर से इस बात की सूचना आ गई थी. राष्ट्रीय दलों के सभी प्रत्याशियों को भिंड सर्किट हाउस पर सुबह से ही उपस्थित रहना होगा, लेकिन आप जब तभी यहां मौजूद हैं तो प्रशासन मीडिया में अपना बचाव करते हुए नज़रबंद किए जाने की बात से मुकर रहा है. candidates house arrest in Bhind

ALSO READ:

बसपा विधायक ने जताई आपत्ति : वहीं, भाजपा से वापस बसपा में शामिल होकर चुनाव लड़ रहे संजीव सिंह कुशवाह ने भाजपा की मनमानी और प्रशासन पर साज़िश का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि इस तरीक़े से कहीं न कहीं मतदान प्रभावित होता है क्योंकि उनके पोलिंग एजेंट्स का भी मनोबल टूटता है. वहीं उन्होंने भाजपा के लोगों पर बाहर रहकर मतदान प्रभावित करने का भी आरोप लगाया है. हालांकि प्रशासन की ओर से इस मामले में कुछ भी नहीं कहा गया. उधर, मुरैना में भी प्रशासन ने प्रत्याशियों को नजरबंद किया है. candidates house arrest in Bhind

Last Updated : Nov 17, 2023, 12:46 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.