भिंड। वर्षों बाद चंबल नदी अपना रौद्र रूप दिखा रही है. चंबल संभाग के शिवपुर, मुरैना और भिंड जिले में स्थिति भयावह है. भिंड जिले के अटेर क्षेत्र में चंबल नदी के किनारे बसे दो दर्जन गांव बाढ़ की चपेट में हैं. कई गांव में पानी भरा हुआ है, तो कहीं मुख्यालय से संपर्क टूट चुका है. बाढ़ ग्रस्त इलाकों का जायजा लेने और पीड़ितों से मुलाकात करने शनिवार को केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया अटेर आएंगे. उनसे पहले बुधवार को सीएम शिवराज ने हेलीकॉप्टर के जरिए भिंड जिले में बाढ़ का एरियल सर्वे किया था. वहीं प्रदेश के सहकारिता मंत्री बाढ़ ग्रस्त इलाकों में पीड़ितों के बीच पहुंचे थे.
पहले चोम्हो गांव पहुंचेंगे सिंधिया: केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के जारी हुए टूर प्लान के अनुसार, वे 27 अगस्त को शिवपुर और मुरैना जिले के बाढ़ ग्रस्त इलाकों में बाढ़ पीड़ितों से मुलाकात करेंगे. इसके बाद सड़क मार्ग से पोरसा होते हुए कार से शाम 6:20 पर भिंड जिले के अटेर में बाढ़ से प्रभावित ग्राम चोम्हो पहुंचेंगे. यहां वे बाढ़ पीड़ितों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं जानेंगे. यहां करीब 20 यानी 6:40 तक रुकेंगे, इसके बाद आगे रवाना हो जाएंगे.
तरसोखर में प्रशासन के साथ करेंगे बाढ़ की समीक्षा: मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया शाम 6:50 पर बाढ़ ग्रस्त गांव तरसोखर पहुंचेंगे. यहां वे बाढ़ प्रभावित लोगों से मिलकर उनकी समस्याओं पर चर्चा करेंगे. मंत्री यहां करीब 40 मिनट रुकेंगे. इस दौरान पुलिस प्रशासन के साथ बाढ़ के हालातों और व्यवस्थाओं की समीक्षा करेंगे. साथ ही स्थानीय प्रशासन को आवश्यक दिशा निर्देश भी देंगे. इसके बाद मंत्री सिंधिया सड़क मार्ग से गोरमी-मेहगांव होते हुए ग्वालियर रवाना हो जाएंगे.
Jyotiraditya Scindia Visit Bhind, Minister Scindia see situation flood affected areas, Scindia will meet flood affected People