ETV Bharat / state

मतदान से पहले अटेर में भाजयुमो उपाध्यक्ष पर कांग्रेस समर्थक से मारपीट का आरोप, थाना प्रभारी भी सवालों के घेरे में

Bhind Election Voilence : भिंड जिले में आज तक का रिकॉर्ड है कि कोई भी चुनाव शांतिपूर्ण नहीं हो सके. वही हालात अब भी हैं. अटेर विधानसभा सीट पर भाजपा पदाधिकारी द्वारा कांग्रेस प्रत्याशी समर्थक परिवार के साथ घर में घुसकर मारपीट व गालीगलौज की गई. वहीं थाना प्रभारी पर भी बीजेपी प्रत्याशी और मंत्री अरविंद भदौरिया के लिए काम करने का आरोप लगा है.

Bhind Election Voilence
भाजयुमो उपाध्यक्ष पर कांग्रेस समर्थक से मारपीट का आरोप
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Nov 16, 2023, 2:04 PM IST

Updated : Nov 16, 2023, 5:23 PM IST

भिंड। अटेर विधानसभा सीट का चुनाव इस बार सबसे संवेदनशील माना जा रहा है. क्योंकि यहां से मंत्री अरविंद भदौरिया बीजेपी के प्रत्याशी हैं और काफ़ी समय से उन पर क्षेत्र में दबाव और जातिवाद की राजनीति के आरोप कांग्रेस लगाती रही है. हाल ही में चुनाव आयोग ने उनके विधानसभा क्षेत्र में पोस्टेड दो थाना प्रभारियों का भी ट्रांसफ़र किया, क्योंकि उन्हें अपने क्षेत्र में मंत्री ने ही अनुशंसा कर बाहर से लाकर पदस्थ कराया था. अब एक और थाना प्रभारी पर उनके इशारे पर काम करने का आरोप लग रहा है.

क्या है पूरा मामला : आरोप है कि अटेर क्षेत्र के सुरपुरा थाना क्षेत्र के ग्राम परियाया में कांग्रेस प्रत्याशी हेमंत कटारे के समर्थक शिवकान्त शर्मा के घर पर भारतीय जनता युवा मोर्चा के ज़िला उपाध्यक्ष अभिषेक मिश्रा अपने साथियों के साथ आ धमके. जिन्होंने शिवकान्त शर्मा के साथ मारपीट की और अगवा करने की भी कोशिश की. हवाई फ़ायर किया. अचानक फ़ायरिंग की आवाज सुनकर जब उसकी पत्नी बाहर आयी तो उनसे गालीगलौज और अभद्रता की गई. इसी दौरान शोरगुल सुनकर कांग्रेस के कार्यकर्ता वहां इकट्ठे ही गए और आरोपी वहां से निकल गये.

ये खबरें भी पढ़ें...

मौके पर पहुंची पुलिस : घटना की जानकारी लगते ही पुलिस मौक़े पर पहुंची लेकिन परिवार ने उन पर दबाव बनाने का आरोप लगाया. साथ ही कांग्रेस प्रत्याशी हेमंत कटारे के बड़े भाई योगेश कटारे भी पीड़ित परिवार के पास पहुंच गए. पुलिस के रवैये को देखते हुए योगेश कटारे ने मौके पर मौजूद सुरपुरा थाना प्रभारी अरविंद सिकरवार पर मंत्री के इशारे पर काम करने का आरोप लगाया. योगेश कटारे के आरोपों पर थाना प्रभारी ने इनकार किया तो कांग्रेस प्रत्याशी ने टीआई अरविंद सिकरवार पर लगातार अरविंद भदौरिया से फोन पर संपर्क में होने का आरोप लगाया. साथ ही उनकी फोन काल हिस्ट्री दिखाने को कहा. काफ़ी हंगामे के बाद FIR दर्ज की गई. इस मामले को लेकर थाना प्रभारी अरविन्द सिकरवार का कहना है यह चुनाव का समय है. कोई भी आरोप लगा सकता है. लेकिन FIR से पहले पूछताछ और प्राथमिक जांच जरूरी होती है.

भिंड। अटेर विधानसभा सीट का चुनाव इस बार सबसे संवेदनशील माना जा रहा है. क्योंकि यहां से मंत्री अरविंद भदौरिया बीजेपी के प्रत्याशी हैं और काफ़ी समय से उन पर क्षेत्र में दबाव और जातिवाद की राजनीति के आरोप कांग्रेस लगाती रही है. हाल ही में चुनाव आयोग ने उनके विधानसभा क्षेत्र में पोस्टेड दो थाना प्रभारियों का भी ट्रांसफ़र किया, क्योंकि उन्हें अपने क्षेत्र में मंत्री ने ही अनुशंसा कर बाहर से लाकर पदस्थ कराया था. अब एक और थाना प्रभारी पर उनके इशारे पर काम करने का आरोप लग रहा है.

क्या है पूरा मामला : आरोप है कि अटेर क्षेत्र के सुरपुरा थाना क्षेत्र के ग्राम परियाया में कांग्रेस प्रत्याशी हेमंत कटारे के समर्थक शिवकान्त शर्मा के घर पर भारतीय जनता युवा मोर्चा के ज़िला उपाध्यक्ष अभिषेक मिश्रा अपने साथियों के साथ आ धमके. जिन्होंने शिवकान्त शर्मा के साथ मारपीट की और अगवा करने की भी कोशिश की. हवाई फ़ायर किया. अचानक फ़ायरिंग की आवाज सुनकर जब उसकी पत्नी बाहर आयी तो उनसे गालीगलौज और अभद्रता की गई. इसी दौरान शोरगुल सुनकर कांग्रेस के कार्यकर्ता वहां इकट्ठे ही गए और आरोपी वहां से निकल गये.

ये खबरें भी पढ़ें...

मौके पर पहुंची पुलिस : घटना की जानकारी लगते ही पुलिस मौक़े पर पहुंची लेकिन परिवार ने उन पर दबाव बनाने का आरोप लगाया. साथ ही कांग्रेस प्रत्याशी हेमंत कटारे के बड़े भाई योगेश कटारे भी पीड़ित परिवार के पास पहुंच गए. पुलिस के रवैये को देखते हुए योगेश कटारे ने मौके पर मौजूद सुरपुरा थाना प्रभारी अरविंद सिकरवार पर मंत्री के इशारे पर काम करने का आरोप लगाया. योगेश कटारे के आरोपों पर थाना प्रभारी ने इनकार किया तो कांग्रेस प्रत्याशी ने टीआई अरविंद सिकरवार पर लगातार अरविंद भदौरिया से फोन पर संपर्क में होने का आरोप लगाया. साथ ही उनकी फोन काल हिस्ट्री दिखाने को कहा. काफ़ी हंगामे के बाद FIR दर्ज की गई. इस मामले को लेकर थाना प्रभारी अरविन्द सिकरवार का कहना है यह चुनाव का समय है. कोई भी आरोप लगा सकता है. लेकिन FIR से पहले पूछताछ और प्राथमिक जांच जरूरी होती है.

Last Updated : Nov 16, 2023, 5:23 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.