भिंड। इन दिनों भिंड जिले में अपराधियों में पुलिस का खौफ जैसे खत्म हो गया है, क्योंकि एक के बाद एक चोरी, फायरिंग, लूट की वारदातें घटित हो रही हैं. रविवार को भी जिले के लहर में एक सराफा व्यापारी को सरेराह गोली मारकर लूट की वारदात को अंजाम दे दिया गया है. जानकारी के अनुसार, रहावली उवारी गांव के रहने वाले पिता-पुत्र बंटी सोनी और रामसिया सोनी लहार के सदर बाजार में ज्वेलर्स की दुकान संचालित करते हैं. वह शाम को अपने सोने-चांदी के आभूषण लेकर गांव चले जाते थे.
पिता को बचाने के चलकर में बेटा घायल: रोज की तरह रविवार शाम भी दुकान बंद कर पिता पुत्र दोनों बाइक पर सवार होकर लहार से अपने गांव रहवाली के लिए निकले थे. लहार कस्बे से जैसे ही कुछ दूर आगे रहावली रोड पर पहुंचे, इसी दौरान अज्ञात बाइक सवार तीन बदमाशों ने उनका रास्ता रोक लिया और फायरिंग शुरू कर दी. नजदीक आते ही बदमाशों ने व्यापारी रामसिया सोनी पर कट्टे से फायर कर दिया. लेकिन बेटे बंटी ने अपने पिता को बचाने के लिए बीच में हाथ बढ़ा दिया और गोली उसके हाथ में जाकर लगी जिससे वह घायल हो गया.
कट्टा अड़ाकर दिया वारदात को अंजाम: इधर बदमाशों ने सराफा व्यापारी पिता पुत्र दोनों पर बंदूक तानकर हथियारों की दम पर बैग में रखे करीब 6 लाख रुपए तोले के सोने के जेवरात और करीब 6 किलो चांदी के जेवरात लूटकर फायरिंग करते हुए फरार हो गए. घटना के करीब आधा घंटे बाद दहशत से बाहर निकले पिता पुत्र ने पुलिस को जानकारी दी. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने इलाके की घेरा बंदी कर बदमाशों की तलाश प्रारंभ कर दी है. साथ ही पीड़ित की फरियाद पर खिलाफ अज्ञात लुटेरों के खिलाफ अपराधिक धाराओं में मामला दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है.
कुछ भी कहने से बची पुलिस: लहार पुलिस से जब घटना के संबंध में जानकारी चाही तो चार दिन पहले लहार थाना में पदस्थ हुए प्रभारी परमानंद शर्मा ने पुलिस की किरकिरी होते देख कैमरे के सामने कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया. गौरतलब है कि सात महीने पहले 2 जून 2023 को उमरी कस्बे में भी सर्राफा व्यवसाई मदन मोहन सोनी की गोली मार हत्या कर 50 लाख रुपए से अधिक की सोने चांदी की ज्वेलरी लूट कर अपराधी फरार हो गए थे. जिनको आज तक भिंड पुलिस सुराग नहीं लगा सकी है.