ETV Bharat / state

शादी के नाम पर ठगी: छोटी बहन की मुंह दिखाई, बड़ी बहन से कर दी सगाई, बारात करती रही धर्मशाला में इंतजार, परिवार संग दुल्हन फरार - भिंड में धोखा

शादी का दिन हर दूल्हा-दुल्हन के लिए जीवन का सबसे बड़ा दिन होता है. लोग इसे यादगार बनाने के लिए क्या-क्या नहीं करते, लेकिन दबोह में एक दूल्हा अपनी शादी के दिन दुल्हन का इंतजार करता रहा, लेकिन दुल्हन नहीं आई. तब जाकर उसे अपने साथ धोखे का अहसास हुआ.

cheating in name of marriage
शादी की नाम पर ठगी
author img

By

Published : May 5, 2022, 4:12 PM IST

भिंड। जिले में एक युवक से शादी के नाम पर ठगी का मामला सामने आया है. पीड़ित दूल्हा अपनी शादी के दिन दुल्हन का इंतजार करता रहा, लेकिन न तो दुल्हन आयी और न ही शादी कराने वाला बिचौलिया. पीड़ित दूल्हे ने मामले की शिकायत पुलिस में की है. (marriage fraud in bhind)

शादी के नाम पर ठगी

ऐसे हुआ धोखे का एहसासः शादी का दिन हर दूल्हा-दुल्हन के लिए जीवन का सबसे बड़ा दिन होता है. लोग इसे यादगार बनाने के लिए क्या-क्या नहीं करते, लेकिन दबोह में एक दूल्हा अपनी शादी के दिन दुल्हन का इंतजार करता रहा, लेकिन दुल्हन नहीं आई. तब जाकर उसे अपने साथ धोखे का अहसास हुआ. जानकारी के मुताबिक लहार थाना क्षेत्र के नैनपुरा गांव के रहने वाले सतीश बिरथरे की शादी उनके ही एक रिश्तेदार सालेगराम दुबे ने टीकमगढ़ के पप्पू तिवारी की बेटी बबली से तय कराई थी. शादी टीकमगढ़ में ही तय हुई थी. (bride ran away in bhind)

पहले बीमारी फिर शादी के नाम पर की ठगीः पीड़ित दूल्हा सतीश ने बताया कि सालेगराम उसका रिश्तेदार है, जो घर में बीमारी के नाम पर उससे कई बार रुपये उधार ले गया था. पैसे वापस करने की बजाय उसने शादी कराने का प्रस्ताव दिया. उसने टीकमगढ़ अपने भाई की ससुराल में लड़की से शादी तय करा दी. हालांकि बाद में उससे यह कहते हुए शादी निरस्त कर दी कि लड़की की उम्र कम है. पप्पू तिवारी ने अपनी बड़ी बेटी बबली की शादी कराने का प्रस्ताव दिया. बाद में सालेगराम इस शादी कराने के बदले कुछ पैसे दोबारा लेकर गया और करीब 5 लाख रुपये उसने शादी के नाम पर ले लिये थे. (bhind police investigation)

धर्मशाला में इंतजार करता रहा दूल्हाः सतीश ने बताया की उसने शादी पक्की होने के बाद गोद भराई की रस्म भी अदा कर दी थी. शादी 30 अप्रैल को होनी थी. शादी के दिन बारात रहकुला माता धर्मशाला में दुल्हन पक्ष का इंतजार करते रहे और दुल्हन पक्ष के लोग यह कहते रहे के वे रास्ते में हैं. रात 9 बजे बिचौलिये सालेगराम और दुल्हन के पिता का फोन स्विच ऑफ हो गया.

इशारों इशारों में हुई शादी! नेता, पुलिस, सामाजिक कार्यकर्ताओं ने बारातियों का किया स्वागत

नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर गोविंद की हस्तक्षेप के बाद दर्ज हुआ मामलाः दूल्हे ने बताया की इतना सब हो जाने के बाद उसे अपने साथ हुई धोखाधड़ी का अहसास हुआ. तब उसने पुलिस में एफआईआर के लिए आवेदन दिया. पुलिस ने उसकी एफआईआर दर्ज नहीं की. उसका आरोप है कि पुलिसकर्मी उससे शादी का सबूत लाने की बात कहकर टरका रहे थे. अंत में उसने नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर गोविंद सिंह के पास गुहार लगायी, जिनकी दखलंदाजी के बाद मामला दर्ज किया गया.

भिंड। जिले में एक युवक से शादी के नाम पर ठगी का मामला सामने आया है. पीड़ित दूल्हा अपनी शादी के दिन दुल्हन का इंतजार करता रहा, लेकिन न तो दुल्हन आयी और न ही शादी कराने वाला बिचौलिया. पीड़ित दूल्हे ने मामले की शिकायत पुलिस में की है. (marriage fraud in bhind)

शादी के नाम पर ठगी

ऐसे हुआ धोखे का एहसासः शादी का दिन हर दूल्हा-दुल्हन के लिए जीवन का सबसे बड़ा दिन होता है. लोग इसे यादगार बनाने के लिए क्या-क्या नहीं करते, लेकिन दबोह में एक दूल्हा अपनी शादी के दिन दुल्हन का इंतजार करता रहा, लेकिन दुल्हन नहीं आई. तब जाकर उसे अपने साथ धोखे का अहसास हुआ. जानकारी के मुताबिक लहार थाना क्षेत्र के नैनपुरा गांव के रहने वाले सतीश बिरथरे की शादी उनके ही एक रिश्तेदार सालेगराम दुबे ने टीकमगढ़ के पप्पू तिवारी की बेटी बबली से तय कराई थी. शादी टीकमगढ़ में ही तय हुई थी. (bride ran away in bhind)

पहले बीमारी फिर शादी के नाम पर की ठगीः पीड़ित दूल्हा सतीश ने बताया कि सालेगराम उसका रिश्तेदार है, जो घर में बीमारी के नाम पर उससे कई बार रुपये उधार ले गया था. पैसे वापस करने की बजाय उसने शादी कराने का प्रस्ताव दिया. उसने टीकमगढ़ अपने भाई की ससुराल में लड़की से शादी तय करा दी. हालांकि बाद में उससे यह कहते हुए शादी निरस्त कर दी कि लड़की की उम्र कम है. पप्पू तिवारी ने अपनी बड़ी बेटी बबली की शादी कराने का प्रस्ताव दिया. बाद में सालेगराम इस शादी कराने के बदले कुछ पैसे दोबारा लेकर गया और करीब 5 लाख रुपये उसने शादी के नाम पर ले लिये थे. (bhind police investigation)

धर्मशाला में इंतजार करता रहा दूल्हाः सतीश ने बताया की उसने शादी पक्की होने के बाद गोद भराई की रस्म भी अदा कर दी थी. शादी 30 अप्रैल को होनी थी. शादी के दिन बारात रहकुला माता धर्मशाला में दुल्हन पक्ष का इंतजार करते रहे और दुल्हन पक्ष के लोग यह कहते रहे के वे रास्ते में हैं. रात 9 बजे बिचौलिये सालेगराम और दुल्हन के पिता का फोन स्विच ऑफ हो गया.

इशारों इशारों में हुई शादी! नेता, पुलिस, सामाजिक कार्यकर्ताओं ने बारातियों का किया स्वागत

नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर गोविंद की हस्तक्षेप के बाद दर्ज हुआ मामलाः दूल्हे ने बताया की इतना सब हो जाने के बाद उसे अपने साथ हुई धोखाधड़ी का अहसास हुआ. तब उसने पुलिस में एफआईआर के लिए आवेदन दिया. पुलिस ने उसकी एफआईआर दर्ज नहीं की. उसका आरोप है कि पुलिसकर्मी उससे शादी का सबूत लाने की बात कहकर टरका रहे थे. अंत में उसने नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर गोविंद सिंह के पास गुहार लगायी, जिनकी दखलंदाजी के बाद मामला दर्ज किया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.