भिंड। जिले में पुलिस अधीक्षक ने सभी थाना प्रभारियों को भारत बंद को लेकर सतर्क रहने का आदेश दिया है. भीम आर्मी ने आरक्षण, CAA, NRC, NPR समेत प्रमोशन में आरक्षण के मुद्दे पर भारत बंद का एलान किया था. भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर ने 23 फरवरी को भारत बंद का ऐलान किया था.
जिले के सभी थाना क्षेत्र में पुलिस को चौकन्ना रहने का आदेश दिया गया. जिले के थाना प्रभारी ने गली और चौराहों पर गश्त बढ़ा दी. मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश बॉर्डर पर पुलिस की निगरानी बढ़ाई गई है, जिससे कि भिंड जिले में कोई उपद्रव ना हो सके. जिले के लहार, दबौह, आलमपुर, असवार और मिहोना में पुलिस व्यवस्था कड़ी होने की वजह से किसी भी प्रकार के उपद्रव नहीं हुए.