ETV Bharat / state

वो दौर जब अटलजी ने भिंड में गुजारे थे 4 साल, जानिए उनसे जुड़ी कुछ यादें

पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी ने भिंड जिले में रहकर चार साल बिताए थे. जानिए अटल बिहारी वाजपेयी से जुड़ी कुछ यादें.

author img

By

Published : Dec 25, 2019, 6:35 PM IST

Atal Bihari Vajpayee's unbroken relationship with Bhind
अटल बिहारी वाजपेयी ने भिंड में बिताए चार साल

भिंड। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का भिंड से अटूट रिश्ता रहा है. अटल जी ने न सिर्फ अपना बचपन भिंड की गलियों में गुजारा, बल्कि अपनी प्रारंभिक शिक्षा भी यहीं से ली है. अटल बिहारी की गंभीरता, उनका काव्य, देशप्रेम और जनसेवा सभी के लिए मिसाल है, जिसे हर कोई जानता है, लेकिन उनके बचपन के बारे में बहुत कम लोग ही जानते हैं.

अटल बिहारी वाजपेयी ने भिंड में बिताए थे चार साल

भिंड की गलियों में बिताए चार साल

अटल बिहारी के बचपन के साथी और मकान मालिक के भतीजे छोटे लाल मिश्रा ने बताया कि जब वे आठ साल के थे तो भिंड आए थे. जहां प्रारंभिक शिक्षा के लिए भिंड के गर्ल्स स्कूल वाली गली में एक किराए के मकान में रहते थे. वे करीब चार साल वन खंडेश्वर मंदिर के पास रत्नाकर मिश्रा के मकान में किराए पर रहे.

अलट बिहारी थे एक होनहार छात्र

छोटे लाल मिश्रा आज ज्यादा सुन या बोल नहीं पाते, उनके पोते राहुल ने बताया कि वे हमेशा अटल बिहारी को याद करते हैं. वे यहां दो बार रहने आए, लेकिन उनसे कभी किराया नहीं मांगा गया. वे उस समय गली में अर्बन एस्टेट बालक स्कूल में पढ़ते थे, जो आज शासकीय कन्या शाला है. अटल बिहारी वाजपेयी एक होनहार छात्र थे, प्रारंभिक स्कूली शिक्षा के बाद आगे पढ़ने के लिए वे ग्वालियर चले गए. जिसके बाद कभी उनका भिंड में परिवार से मिलना नहीं हुआ. एक बार ग्वालियर में उनसे मुलाकात हुई, लेकिन राजनेता बनने के बाद दोबारा मिलने का मौका नहीं मिला.

भिंड में आज भी मौजूद हैं अलट जी की यादें

भिंड में आज भी उनका घर उसी हालत में है, जहां उनकी यादें संजोकर रखी गई है. रत्नाकर मिश्रा का परिवार उस घर को एक हेरिटेज स्पॉट के तौर पर जीर्णोद्धार करने का विचार कर रहे हैं. जिससे उस घर का महत्व बढ़ सके. साथ ही उसमें रखा सामान आने वाली पीढ़ियों के लिए संरक्षित किया जा सके.

भिंड। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का भिंड से अटूट रिश्ता रहा है. अटल जी ने न सिर्फ अपना बचपन भिंड की गलियों में गुजारा, बल्कि अपनी प्रारंभिक शिक्षा भी यहीं से ली है. अटल बिहारी की गंभीरता, उनका काव्य, देशप्रेम और जनसेवा सभी के लिए मिसाल है, जिसे हर कोई जानता है, लेकिन उनके बचपन के बारे में बहुत कम लोग ही जानते हैं.

अटल बिहारी वाजपेयी ने भिंड में बिताए थे चार साल

भिंड की गलियों में बिताए चार साल

अटल बिहारी के बचपन के साथी और मकान मालिक के भतीजे छोटे लाल मिश्रा ने बताया कि जब वे आठ साल के थे तो भिंड आए थे. जहां प्रारंभिक शिक्षा के लिए भिंड के गर्ल्स स्कूल वाली गली में एक किराए के मकान में रहते थे. वे करीब चार साल वन खंडेश्वर मंदिर के पास रत्नाकर मिश्रा के मकान में किराए पर रहे.

अलट बिहारी थे एक होनहार छात्र

छोटे लाल मिश्रा आज ज्यादा सुन या बोल नहीं पाते, उनके पोते राहुल ने बताया कि वे हमेशा अटल बिहारी को याद करते हैं. वे यहां दो बार रहने आए, लेकिन उनसे कभी किराया नहीं मांगा गया. वे उस समय गली में अर्बन एस्टेट बालक स्कूल में पढ़ते थे, जो आज शासकीय कन्या शाला है. अटल बिहारी वाजपेयी एक होनहार छात्र थे, प्रारंभिक स्कूली शिक्षा के बाद आगे पढ़ने के लिए वे ग्वालियर चले गए. जिसके बाद कभी उनका भिंड में परिवार से मिलना नहीं हुआ. एक बार ग्वालियर में उनसे मुलाकात हुई, लेकिन राजनेता बनने के बाद दोबारा मिलने का मौका नहीं मिला.

भिंड में आज भी मौजूद हैं अलट जी की यादें

भिंड में आज भी उनका घर उसी हालत में है, जहां उनकी यादें संजोकर रखी गई है. रत्नाकर मिश्रा का परिवार उस घर को एक हेरिटेज स्पॉट के तौर पर जीर्णोद्धार करने का विचार कर रहे हैं. जिससे उस घर का महत्व बढ़ सके. साथ ही उसमें रखा सामान आने वाली पीढ़ियों के लिए संरक्षित किया जा सके.

Intro:पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई का भिंड से अटूट नाता रहा है अटल जी ने न सिर्फ अपना बचपन भिंड की गलियों में गुजारा है बल्कि अपनी प्रारंभिक शिक्षा भी यहीं से ली है अटल जी की गंभीरता उनका काव्य देशप्रेम और जनसेवा यह तो सभी के लिए मिसाल हैं लेकिन के बचपन के बारे में बहुत कम लोग हैं जिन्हें जानकारी है अटलजी बचपन से काफी चलते यह बात उनके बचपन के साथी और मकान मालिक के भतीजे छोटे लाल मिश्रा ने बताई


Body:जब अटल जी 8 साल के थे तो प्रारंभिक शिक्षा के लिए भिंड के गर्ल्स स्कूल वाली गली में एक किराए के मकान में रहने आए थे वे करीब 4 साल वन खंडेश्वर मंदिर के पास स्वर्गीय रत्नाकर मिश्रा के मकान में किराए पर रहे। उनके साथ ही 98 साल के छोटे लाल मिश्रा आज ज्यादा सुन यह बोल नहीं पाते लेकिन उनके पोते राहुल ने बताया कि वे हमेशा अटल जी को याद करते हैं अटलजी इसी परिवार में दो बार रहने आए लेकिन किराए पर रहने के बावजूद कभी उनसे किराया नहीं मांगा गया वे उस समय गली में अर्बन एस्टेट बालक स्कूल में पढ़ते थे जो आज शासकीय कन्या शाला है एक होनहार छात्र थे प्रारंभिक स्कूली शिक्षा के बाद आगे पढ़ने के लिए वे ग्वालियर चले गए लेकिन उसके बाद कभी उनका भिंड में परिवार से मिलना नहीं हुआ एक बार मुलाकात हुई ग्वालियर में लेकिन राजनेता बनने के बाद दोबारा मौका नहीं मिला


Conclusion:आज भी उनका घर उसी हालत में है जहां उनकी यादें संजोकर रखी गई हैं स्वर्गीय रत्नाकर मिश्रा का परिवार उस घर को एक हेरिटेज स्पोर्ट के तौर पर जीर्णोद्धार करने का विचार बना रहा है जिससे उस घर का महत्व और उसमें रखा सामान आने वाली पीढ़ियों के लिए संरक्षित किया जा सके।

बाइट- अनूप मिश्रा, छोटेलाल मिश्रा के पोते
121- छोटे लाल मिश्रा, राहुल मिश्रा (पोता)
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.