ETV Bharat / state

गवाही बदलने से किया मना, तो दबंगों ने मार दी गोली - गवाह पर हमला

भिंड जिले के अटेर इलाके में हरिजन एक्ट के मामले में एक गवाह को गोली मार दी गई. इस घटना में तीन लोगों को आरोपी बनाकर पुलिस उनकी तलाश में जुट गई है.

गवाही नहीं बदलने पर बदमाशों ने मारी गोली
author img

By

Published : Oct 10, 2019, 11:04 AM IST

Updated : Oct 10, 2019, 11:10 AM IST

भिंड। जिले में गोलीबारी की घटनाए थमने का नाम नहीं ले रही है. बीते चौबीस घंटे में जिले में तीसरी बार गोली मारने की घटना सामने आई है. देर रात अटेर इलाके में हरिजन एक्ट के मामले के गवाह को कुछ दबंगों ने गोली मार दी, घटना में घायल युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

गवाही नहीं बदलने पर बदमाशों ने मारी गोली

बताया जा रहा है कि अटेर इलाके के मुरारी और रामभुवन यादव के बीच किसी बात पर विवाद हो गया था, जिसमें मुरारी की ओर से हरिजन एक्ट के मामले में पंकज नाम का एक युवक गवाह था. जब पंकज को गवाही बदलने को कहा गया तब उसने गवाही बदलने से मना कर दिया, जिसपर रामभुवन ने अपने साथी लक्ष्मीनारायण, भूरे यादव और हाकिम के साथ मिलकर पंकज को गोली मारकर तीनों मौके से फरार हो गए. घटना के बाद घायल पंकज को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जिसके बाद पुलिस ने हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरु कर दी है

लगातार सामने आ रहे हैं गोलीबारी के मामले
बीते दिनों जिले में बारहवीं के छात्र रितिक को उसके ही पडोसियों ने गोली मार कर घायल कर दिया था. जिसके कुछ देर बाद दूसरी घटना नयागांव थाना इलाके में शस्त्र पूजन के दौरान लायसेंसी पिस्टल से गोली चलने से एक युवक घायल हो गया. वहीं आधी रात के वक्त देहात थाना के नाक के नीचे महज पांच सौ मीटर की दूरी पर जामना रोड पर एक घर में हथियार बंद बदमाश बंदूक की नोक पर गहनों और नगदी समेत 6 लाख का माल लूट कर फरार हो गये थे.

भिंड। जिले में गोलीबारी की घटनाए थमने का नाम नहीं ले रही है. बीते चौबीस घंटे में जिले में तीसरी बार गोली मारने की घटना सामने आई है. देर रात अटेर इलाके में हरिजन एक्ट के मामले के गवाह को कुछ दबंगों ने गोली मार दी, घटना में घायल युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

गवाही नहीं बदलने पर बदमाशों ने मारी गोली

बताया जा रहा है कि अटेर इलाके के मुरारी और रामभुवन यादव के बीच किसी बात पर विवाद हो गया था, जिसमें मुरारी की ओर से हरिजन एक्ट के मामले में पंकज नाम का एक युवक गवाह था. जब पंकज को गवाही बदलने को कहा गया तब उसने गवाही बदलने से मना कर दिया, जिसपर रामभुवन ने अपने साथी लक्ष्मीनारायण, भूरे यादव और हाकिम के साथ मिलकर पंकज को गोली मारकर तीनों मौके से फरार हो गए. घटना के बाद घायल पंकज को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जिसके बाद पुलिस ने हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरु कर दी है

लगातार सामने आ रहे हैं गोलीबारी के मामले
बीते दिनों जिले में बारहवीं के छात्र रितिक को उसके ही पडोसियों ने गोली मार कर घायल कर दिया था. जिसके कुछ देर बाद दूसरी घटना नयागांव थाना इलाके में शस्त्र पूजन के दौरान लायसेंसी पिस्टल से गोली चलने से एक युवक घायल हो गया. वहीं आधी रात के वक्त देहात थाना के नाक के नीचे महज पांच सौ मीटर की दूरी पर जामना रोड पर एक घर में हथियार बंद बदमाश बंदूक की नोक पर गहनों और नगदी समेत 6 लाख का माल लूट कर फरार हो गये थे.

Intro:भिण्ड जिले मे गोलीबारी की घटनायें थमने का नाम नही ले रही है चोबीस घंटे के अन्दर गोली की तीसरी घटना सामने आई है, जहां बुधवार रात अटेर इलाके में एक हरिजन एक्ट के मामले मे दबंगों द्वारा गवाह को गोली मार देने की घटना सामने आई है जिसमे घायल पंकज को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।Body:दरअसल अटेर इलाके में मुरारी औऱ रामभुबन यादव के बीच विवाद हो गया था जिसमें मुरारी की और से हरिजन एक्ट के मामले में पंकज गवाह था बुधवार रात रामभुवन अपने साथी लक्ष्मीनारायण, भूरे यादव, औऱ हाकिम के साथ मिल कर पंकज के घर पहुंचे औऱ गवाही लौटने का दबाव बनाने लगे जब पंकज ने हरिजन एक्ट मे गवाही बदलने की मना की तो उसको कट्टे से गोली मार दी औऱ मोके से फरार हो गये। घटना की सूचना मिलते ही अटेर थाना पुलिस मौके पर पहुंची औऱ घायल को जिला चिकित्सालय मे भर्ती कराया है साथ ही हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर आरोपियो की तलाश प्रारम्भ कर दी है।Conclusion:बात दें कि, भिण्ड में मंगलवार शाम बारहवी के छात्र रितिक को उसके ही पडोसियो ने गोली मार कर घायल कर दिया उसके कुछ देर बाद दूसरी घटना नयागावं थाना इलाके में शस्त्र पूजन के दोरान लायसेंसी पिस्टल से चली गोली से एक युवक घायल हो गया था वहीं आधी रात के वक्त देहात थाना की नाक के नीचे महज पांच सौ मीटर की दूरी पर जामना रोड पर एक घर में हथियार बंद बदमाश बंदूक की नोक पर परिवार को बंधक बना कर गहनों और नगदी समेत 6 लाख का माल लूट कर फरार हो गये थे।
Last Updated : Oct 10, 2019, 11:10 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.